तेरी आंखों की गहराई में जब मैंने झांका, तो खून से ज्यादा, मोहब्बत का नशा मैंने वहां पाया। ये कहानी है एक वैंपायर (कृधान)और एक साधारण सी लड़की (यक्षता) की... एक वैंपायर जिसने सब कुछ खो दिया था,एक लड़की जिसने कभी कुछ माँगा ही... तेरी आंखों की गहराई में जब मैंने झांका, तो खून से ज्यादा, मोहब्बत का नशा मैंने वहां पाया। ये कहानी है एक वैंपायर (कृधान)और एक साधारण सी लड़की (यक्षता) की... एक वैंपायर जिसने सब कुछ खो दिया था,एक लड़की जिसने कभी कुछ माँगा ही नहीं और एक चाँदनी रात, जो गवाह बन गई एक ऐसे प्यार की...जो नियमों से परे था। यक्षता... जिसने कभी कल्पना नहीं की थी कि वो एक खूंखार वैंपायर के लिए दुनिया से लड़ जाएगी। ये सिर्फ कहानी नहीं,ये उस मोहब्बत की कसक है जो जान ले भी सकती है, और जान दे भी सकती है।
Page 1 of 1