Novel Cover Image

Marriage a trap

User Avatar

Simran

Comments

1

Views

29

Ratings

5

Read Now

Description

कहते है जिस राज को छुपाया जाए ना वो एक दिन सामने आ ही जाता है पर कोई है जो परदे के पीछे है पर राज की तरह लेकिन सामने नहीं आ रहा है। ये कहानी है एक मिस्टीरियस बिलियनरी “ NR “ की जो काफी सालों से गायब हो चुका है ! बस उसे कोई जनता है तो सिर्फ एक नाम से...

Total Chapters (5)

Page 1 of 1

  • 1. vinti

    Words: 1269

    Estimated Reading Time: 8 min

    उत्तराखंड ( देहरादून )

    देहरादून में इस वक्त रात का समय था ! सभी जगह लाइट्स ऑन थी ! उस शहर में सारी रोशनियां मिल कर उस शहर को खूबसूरत बना रही थी !

    तो वहीं देहरादून के बीचों बीच एक घर था ! घर ? या आलिशान महल !

    उस आलीशान महल में आज एक पार्टी चल रही थी ! उस महल में डेकोरेशन काफी अच्छी से की हुई थी ! वो घर पूरा मॉडर्न था जिसके बाहर एक पूरा गार्डन था ! और उस गार्डन के बीचों बीच एक पूरा वो आलीशान घर !

    उस गार्डन में एक फाउंटेन भी था जिस पर इस वक्त लाइट्स लगी हुई थी !

    तभी एक आवाज आती है !

    “ वॉचमैन मैंन गेट को बंद कर दो ! अब अगले दो घंटे तक इस गेट से कोई बाहर नहीं जाना चाहिए ! ”

    ये एक बॉडीगार्ड था जिसके हाथ में एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस था ! उसने इस वक्त ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था !

    उसके कानों में भी एक ब्ल्यूटूथ डिवाइस था !

    तो वहीं वो जैसे ही वॉचमैन को कहता है तो वॉचमैन भी जो ब्लैक कपड़ों में था उसके भी एक बैच लगा हुआ था “ NR”

    वॉचमैन ने जैसे ही सुना था तो वो वैसे ही मैन गेट को बंद कर देता है जिस पर लिखा था “ NR mansion”

    वो मैन गेट जैसे ही बंद होता है तभी किसी की आवाज सुनाई देती है “ प्लीज इसे खोल दीजिए ! हमें अंदर जाना है ”

    वहां पर एक लड़की थी जो भागी भागी आ रही थी उसने इस वक्त वाइट कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर ऐसा लग रहा था कि डायमंड वर्क किया हो !

    वो साड़ी बहुत जायदा चमक रही थी ! मैन गए जैसे ही बंद हुआ था तो उस लड़की ने उस गेट को अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया था ! और अगले ही पल मासूम सा चेहरा बनाते हुए ; प्लीज खोल दीजिए ! हमें थोड़ा सा लेट हो गया है !

    ये शब्द जैसे ही उस लड़की ने बोले थे तो उसकी माथे की लकीरें एक साथ आ गई थी ! उसके माथे पर एक वाइट स्टोन की बिंदी थी ! उसके हाथ में एक पर्स था !

    फेयर कलर जिस पर थोड़ा से ही मेकअप था ! लंबे बाल जो कमर तक जा रहे थे वो अभी कर्ल्स किए हुए थे !

    उसकी कलाई में एक वॉच थी और पैरों में एक ट्रांसपेरेंट हिल्स ! दिखने में वो पूरी कयामत लग रही थी !

    तभी उस वॉचमैन की आवाज उस लड़की के कानों में गूंजती है ; बॉस का ऑर्डर है कोई भी लेट हो उसे अन्दर नहीं जाने दिया जा सकता ! आप अगली बार इस गेम के लिए आ जाइयेगा!

    अब आप जाइए यहां से ! यहां पर गेम स्टार्ट होने ही वाली है !

    वो लड़की के कानों में जैसे ही ये शब्द पढ़ते है कि गेम स्टार्ट होने वाला है वो अगले ही पल वॉचमैन के आगे हाथ जोड़ते हुए : अंकल प्लीज जाने दीजिए ना ! विनती कर रहे है हम आपसे , ! हमारे पापा जान से मार देंगे अगर हम इस गेम का हिस्सा नहीं बने तो ! प्लीज अंकल जाने दीजिए ना !

    उस लड़की ने ये हाथ जोड़ते हुए कहा था कि तभी वहां पर किसी और की आवाज गूंजती है : “ वॉचमैन 1 ” क्या हुआ कौन है वहां !

    NR mansion में यहां किसी को उसके नाम से नहीं बुलाया जाता था ! बस कुछ लोगों को ही बुलाया जाता था ! पर बाकी जो थे उन्हें उनकी पोस्ट के साथ एक नंबर दे दिया जाता था जिनसे उनकी एक पहचान हो !

    तभी उस लड़की की नजर “ वॉचमैन 1 ” पर पड़ती है जिस पर “ NR ” बैच था जो पूरा गोल्ड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन का था उसके नीचे लिखा था “ वॉचमैन 1 ”

    अगले ही पल वो लड़की अपनी नजरे वॉचमैन 1 से हटाती है और उस इंसान की तरफ करती है जिसने ब्ल्यू कलर का थ्री पीस सूट पहना था , पैरों में शूज , पर सांवला सा रंग ! हेयरस्टाइल किए हुए बाल ! पर चेहरे पर एक ब्लैक मास्क !

    उस लड़के के ब्लेजर पर कोई बेच नहीं था ! तभी उस लड़के को एहसास होता है कोई उसे घूर रहा है !

    अगले ही पल उस लड़के की नजर उस लड़की पर जाती है और वो अपने हाथ को आगे करते हुए वॉचमैन 1 से कहता है ; ये कौन हैं ?

    वॉचमैन 1 इसके जवाब में धीरे से कहते हुए : बॉस ये लड़की अन्दर आना चाहती है ! पर हम गेम के रूल्स के हिसाब से मैंन गेट बंद कर चुके है ! और ये हमसे विनती कर रही है कि हम इन्हें अंदर जाने दें !

    वो लड़की जैसे ही बॉस वर्ड सुनती है तो अपने मन में कहते हुए ; बॉस क्या ये “ NR ” है ? पर वो सांवला नहीं है उसका रंग पुरानी रिपोर्ट्स के हिसाब से ! क्या सच में ये NR है! पर कुछ खास नहीं है इसमें ! क्या दुनिया पागल हो गई है जो ऐसे इंसान के पीछे है !

    उस लड़की ने अपने मन में इतना सब सोच ही लिया था कि वो लड़का आगे से कहते हुए : आने दो ! अभी तक बॉस नहीं आए है तो ये गेम स्टार्ट होने में टाइम है !

    वो लड़का इतना ही कहता है और वहां से चला जाता है !

    तभी उस लड़की ने अपना सिर झटक दिया था और खुद से कहते हुए : यार ये तो वो नहीं है ! मुझे तो लगा था ! मुझे मेरी मंजिल मिल गई !

    हां मैं भी कैसे भूल गई ! मंजिल इतनी जल्दी नहीं मिलती ! ये किस्मत पूरे खेल खेलती है !

    लेकिन ये कौन था ?

    उस लड़के ने जैसे ही कहा था वॉचमैन 1 ने मैन गेट को फिर से ओपन कर दिया था !

    अब उस लड़की के कदम उस गेट से आगे बढ़ने लगे थे ! उसके चेहरे पर एक स्माइल आ गई थी !

    वो अपने मन में कहते हुए : एक आखिरी काम ! इसके बाद मैं फेमस हो जाऊंगी !

    जो कोई ना कर सका ! वो मैं करके दिखाऊंगी !

    उस लड़की ने अपने कदम अंदर की तरफ बढ़ा लिए थे ! उसकी नजरे इधर उधर जा रही थी जहां बॉडीगार्ड्स के अलावा कोई नहीं था !

    “ वही रुक जाइए ! हमें अपना कार्ड दिखाएं! हम आपकी चैकिंग करनी है ! और आप फोन तो नहीं लेकर जा रही है ना ”

    उस लड़की की नजर उस इंसान पर जाती है जिसने ये शब्द बोले थे !

    वहां पर एक लड़की खड़ी थी ! उसमें भी पूरे काले कपड़े पहने थे ! बिल्कुल बॉडीगार्ड की तरह ! वो उसकी लड़की के बेच पर देखती है तो “ NR ” के साथ लिखा था “ सिक्योरिटी चेक 32 ”

    उस लड़की की आँखें हैरानी से बड़ी हो गई थी ! वो अपने पर्स को ओपन करते हुए एक कार्ड को पर्स से निकालती है और सिक्योरिटी चेक “ 32 को देते हुए अपने मन में सोचती है : सिक्युरिटी चेक 32 ” मतलब इतने लोग यहां पर चेक करने के लिए है ! लेकिन सिर्फ NR को खतरा ना हो इस लिए !

    वो इतना अमीर है कि इतने सारे बॉडीगार्ड्स को सैलेरी देता होगा ! और एक बॉडीगार्ड की सैलरी बहुत जायदा होती है !

    आखिर कौन है ये लड़की जो हर चीज में छानबीन कर रही है ? आखिर किस गेम की बात हो रही है ? आखिर कौन है NR? जानने के लिए पढ़ते रहिए marriage a trap

  • 2. one more door closed !!

    Words: 1225

    Estimated Reading Time: 8 min

    वो इतना अमीर है कि इतने सारे बॉडीगार्ड्स को सैलेरी देता होगा ! और एक बॉडीगार्ड की सैलरी बहुत जायदा होती है !


    उस लड़की के दिमाग में अभी सब चल ही रहा था तभी सिक्योरिटी चेक 32 “ अपनी एक आईब्रो ऊपर करते हुए कहती है ; “ विनती वारिस ” ?

    हां उस लड़की का नाम विनती वारिस है ! विनती मासूम सी दिखती है पर प्यारी बहुत है !

    वो अपनी प्यारी सी आवाज में कहते हुए : जी हमारा नाम विनती वारिस है ! और हम फोन नहीं लेकर जा रहे हैं।

    वही विनती जैसे ही कहती है तो सिक्योरिटी 32 चेक करने लगती है। उस सिक्योरिटी चेकर के पास एक मशीन थी जिसका नाम मेटल डिटेक्टर था !

    वो विनती के सिर से लेकर पाऊं तक चेक करती है पर कुछ भी नहीं था ! तो वो अगले ही पल उसे अंदर जाने के लिए कह देती है !

    विनती एक स्माइल पास करते हुए अंदर जाने लगती है तभी उसे दिखता है कि जो होम डोर है वो बंद होने जा रहा है !

    जितनी जल्दी उसने ये देखा था उतनी ही जल्दी उसने जोर से चिल्लाते हुए कहा : ओह हेलो mr रुको! हम अभी तक अंदर नहीं गए है !

    पर डोर को तो समय पर ही लॉक होना था वो चिल्लाने की आवाज सुनकर भी बॉडीगार्ड ने डोर को बंद करना नहीं छोड़ा था !

    वही विनती की धड़कने तेज हो गई थी ! इतनी मुसीबतों के बाद अब एंट्री मिल रही थी पर वो भी अब हाथ नहीं लगने वाली थी ! तभी वो अपने आप से कहते हुए : नहीं विनती तुझे अंदर जाना ही होगा ! ये तो वहीं बात हो जाएगी निवाला मुंह तक तो आया पर मुंह के अंदर नहीं गया !

    उसने अपने कदम तेजी से बढ़ा दिए थे ! उसे घबराहट होने लग गई थी अगर ये डोर आज बंद हो जाएगा तो एक महीने बाद फिर से एंट्री मिलेगी भी या नहीं ये भी नहीं पता था।

    ये सोचकर उसने अपनी भागने की स्पीड को तेज कर दिया था ! वो अपनी साड़ी को उठा कर भाग रही थी ! और अगले ही पल हिल्स को पैरों से निकालते हुए अपने हाथ में पकड़ कर भागने लगती है !

    वही अगले ही पल डोर बंद हो गया था तभी जोर से एक चीखने की आवाज गूंजी : मम्मा !

    विनती का हाथ डोर में आ गया था ! उस डोर को उस बॉडीगार्ड ने बंद कर दिया था !

    उस बॉडीगार्ड की आँखें हैरानी से बड़ी हो गई थी वो गुस्से से चिल्लाते हुए एक झटके से उस डोर को ओपन कर देता है : what the hell is this mam !!

    आपका समय पूरा हो चुका है एंट्री का ! आप इतनी लापरवाह कैसे है ! और अंदर आने के लिए अपने आप को नुकसान पहुंचाने की क्या आवश्यकता थी।

    विनती जैसे ही उस बॉडीगार्ड के शब्द सुनती है तो उसकी आंखों से आंसू निकल जाते है ! उसकी आँखें लाल हो गई थी ! वो तेज तेज सांसें ले रही थी !

    और अगले ही पल अपनी रोनी सी आवाज में कहते हुए : आप .. आप सुन नहीं सकते ! हम कबसे आपको दूर से चिल्ला रहे थे ! आपने सुन कर भी अनदेखा कर दिया !

    वो बॉडीगार्ड माफी मांगते हुए : सॉरी मैम बट रूल्स इज रूल्स ! आपको समय से पहले आना चाहिए था ! देखिए यहां लाइट्स बंद हो चुकी है ! गेम स्टार्ट होने वाली है ! आप अब अंदर आ जाइए!

    विनती जल्दी से उस घर की दहलीज के अंदर चली जाती है और अगले ही पल वहां पर अपना हाथ झटकते हुए अगले ही पल उस पर फूक मारते हुए कहती है : लाइट्स क्यों बंद की गई है ?

    तो वहीं अंदर उस हॉल में बहुत सारी हलचल होने लग गई थी ! ये कौन चिल्लाया अभी !

    वहां पर सभी लड़कियां ही थी कुल मिलाकर वहां पर 400 से 500 लड़कियां थी ! उनकी आँखें इस वक्त ब्लाइंड फोल्ड से कवर थी जिससे वो देख नहीं पा रही थी !

    तभी बाहर का डोर एक बार फिर से बंद हो जाता है और अगले ही पल एक लड़की विनती के पास आती है जिसके बेच पर लिखा था “ मेडिकल हेल्पर 22” ! वो गोल्ड एंड ब्लैक कलर का था इसीलिए वो चमक रहा था !

    वो लड़की एक झटके से विनती का हाथ पकड़ती है और अगले ही पल उसे एक टेबल के पास ले जाती है !

    अचानक से एक आवाज बहुत तेज गूंजी थी : आप सब प्लीज शांत हो जाइए कोई भी शोर मचाने की कोशिश करेगा तो वो इस गेम से बाहर हो जायेगा !

    सब लोग एक दम से शांत हो गए थे ! तो वहीं विनती अंधेरे में एक लड़की का हाथ अपनी कलाई पर महसूस कर पा रही थी !

    वो धीरे से अपनी प्यारी सी आवाज में कहते हुए : कौन है आप ! और कहां लेकर जा रही है मुझे !

    अगले ही पल विनती को महसूस होता है कि उस लड़की ने उसे एक चेयर पर बिठा दिया है !

    वही मेडिकल हेल्पर “ 22” धीरे से विनती का हाथ पकड़ती है ! और उस पर अगले ही पल आराम से दवाई लगाने लगती है

    विनती को अपने हाथ में एक ठंडक महसूस हो रही थी ! तभी उसके मुंह से तेज कहरहाने की आवाज निकलती उससे पहले ही वो मेडिकल हेल्पर उसके मुंह पर हाथ रख देती है !

    वो धीरे से उसके कान में कहते हुए : शोर मत मचाओ !

    विनती के हाथ में अभी भी ठंडक महसूस हो रही थी जैसे किसी ने जादू कर दिया हो ! उसने कभी पहले ऐसी दवाई नहीं लगाई थी पर हां वो उस लड़की की आवाज सुनकर एक दम से चुप हो गई थी !

    पर उसके मन की आवाज कहां शांत रहने वाली थी वो अपने मन में कहते हुए : क्या वो “ NR भी ऐसे ही लड़कियों से मेडिसिन लगवाता होगा ” अगर हां तो उसे इस लड़की की तरफ खिंचाव नहीं हुआ होगा ! ये कितनी प्यार से मेरे हाथ को सहला रही है ! दवाई लगा रही है ! जैसे कुछ हुआ ही ना हो !

    पर मुझे इसका चेहरा देखना है ! कैसे देखूं मैं ! ओह हां मेरे पास रिकॉर्डर के अलावा और फोन है ना ! अच्छा हुआ भागते हुए मैने उस फोन को उस गमले के पीछे से उठा लिया था जो इस डोर के पास था !

    वरना ये सब रिकॉर्ड कैसे करती मै !

    तभी अगले ही पल वही फिर से आवाज गूंजती है जो एक गहरी सी आवाज थी ! कुछ ही देर में गेम स्टार्ट होने वाली है ! आप सब रेडी हो जाइए !

    वही उस लड़की ने दवाई लगा दी थी और अगले ही पल वो विनती की आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड बांधते हुए वहां से चली जाती है !

    ये सब इतनी जल्दी हुआ था कि विनती को पता ही नहीं चला था !

    वही अगले ही पल वो उस रिकॉर्डर को ऑन कर देती है ! उसमें में से एक ग्रीन रोशनी धीमी धीमी चमक रही थी जिसे वो अगले हो पल ऑफ कर देती है !

    अब वो रिकॉर्डर सिर्फ अगली होने वाली आवाज को सुनने वाला था !

    क्या होगा अब आगे उस गेम में ? क्या करेगी विनती आगे? जानने के लिए पढ़ते रहिए

  • 3. metal ball

    Words: 1110

    Estimated Reading Time: 7 min

    वही अगले ही पल वो उस रिकॉर्डर को ऑन कर देती है ! उसमें में से एक ग्रीन रोशनी धीमी धीमी चमक रही थी जिसे वो अगले हो पल ऑफ कर देती है !

    अब वो रिकॉर्डर सिर्फ अगली होने वाली आवाज को सुनने वाला था !

    उसने जैसे ही ये रिकॉर्डर ऑन किया था वैसे ही उसकी काली गहरी आंखे ब्लाइंड फोल्ड के अंदर इधर उधर घूम रही थी।

    पर वहां कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था !

    अचानक से वो अपने गले पर हाथ रख लेती है और खुद से कहते हुए : यार पता नहीं जब से यहां आई हु ना घबराहट सी हो रही है जैसे कुछ होने वाला हो

    विनती अपने मन में ये कह ही रही थी कि तभी एक आवाज गूंजती है ! “ एवरीवन जैसा कि आप सबको ये पता ही है कि ये गेम ब्राइड फाउंड के लिए है यानि mr NR की वाइफ को ढूंढने के लिए है तो आशा करते है आप में से हमें एक आज हमारी mrs NR मिल जाएगी ! तो इसलिए आप सब प्लीज सारे एक पोजीशन में खड़े हो जाइए !

    हमारे हेल्पर्स आपको आप सभी को को एक स्पाइरल पोजीशन में खड़ा करेंगे जिससे हमारा जो मैंन इंस्ट्रूमेंट है इस गेम का यानि वो कीमती ग्लास वो आप सभी के बीच रोटेट हो !

    और हां कोई भी उस ग्लास को आते ही कुछ जायदा देर तक पकड़ कर नहीं रख सकता है अगर किसी ने उस ग्लास को पकड़ कर रखने की कोशिश की तो उस सजा मिलेगी !

    ये धमकी भरे कुछ शब्द थे जिससे सब डर गए थे तो वहीं विनती ये सुनते हुए अपने मन में कहती है : आखिर ये आवाज है किसकी ? और गेम के साथ पनिशमेंट भी होती है लेकिन किस चीज की ?

    क्या ये NR की आवाज है ! पर NR की आवाज आज तक किसी ने नहीं सुनी ! तो आज अचानक से वो शो होस्ट कर रहा होगा ?

    विनती के पास इतने सारे सवाल जरूर थे पर उसके जवाब अब उसे मिलने वाले थे या नहीं इसका अंदाजा उसे नहीं था !

    वही वो आगे उस आवाज को सुनते हुए : उस ग्लास में एक मिनी बॉल है जो पूरी मेटल से बनी हुई है वो जब जब आगे पास होगी तो वो आवाज करेगी और हर तीन या चार या पांच सेकंड बाद वो आवाज नहीं गूंजती तो हम समझेंगे उस ग्लास को किसी ने जानबूझ कर आगे पास नहीं किया है !

    सो कोई भी ऐसी चालाकी करने की कोशिश ना करे !

    विनती के चेहरे पर स्माइल आ जाती है ! वो खुद से अपने मन में कहते हुए : मैं भी सोचूं कि ये कैसे पता करते होंगे जब ग्लास पास नहीं होता होगा !

    पर एक सेकंड वो लड़की या जो भी इंसान है अगर वो उस ग्लास को हिलाएगा तो वो मेटल की बॉल तो अपने आप हिल जाएगी ना !

    तो इसमें कुछ लॉजिक नहीं हुआ ! वो इंसान अपने पास रख कर भी उसे हिला सकता है ! जिससे वो जीत जाए ! पर आज तक वो लड़कियां जीती क्यों नहीं अब ये सवाल है ?

    ये सवाल का जवाब भी शायद अब कुछ राज छुपा रहा था पर क्या ?

    ये सब विनती अपने मन में कह रही थी कि तभी विनती को कोई अचानक से खड़ा कर देता है !

    उसे किसी ने इतनी जल्दी खड़ा किया था कि वो एक दम से हड़बड़ा गई थी और अगले ही पल उसके हाथ में जो रिकॉर्डर छुपा हुआ था उसकी मुठ्ठी में बंद वो उसे अपने हाथ को पीछे ले जाती है ;

    तभी अगले ही पल उसे अचानक से कोई और किसी और चेयर पर बिठा देता है !

    विनती जल्दी से उस रिकॉर्डर को अपने पर्स में डालते हुए अपने मन में कहती है : मैं हैरान हु इन लोगों को दिख कैसे रहा है ?

    विनती अब आराम से बैठ चुकी थी ! वही तभी अचानक से एक सॉन्ग स्टार्ट हो जाता है !

    वो सॉन्ग कुछ अलग था ! उसमें एक ट्यून थी जो अपनी तरफ मोहित कर रही थी ! माइंड को रिलैक्स !

    विनती अपनी आंखों को बंद कर लेती है तभी उसे मेटल के हिलने की आवाज सुनाई देती है ! वैसे भी उसे ब्लाइंड फोल्ड से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था !

    वो चाहती थी कि वो इस ब्लाइंड फोल्ड को उतार कर फेंक दे ! पर वो ऐसा नहीं कर सकती थी !

    वो अपने मन में झुंझलाते हुए कहती है : काश मैं इस ब्लाइंड फोल्ड को उतार सकती ! काश ! मेरा मन है कि इसे उतार दु ! पर अचानक से कोई लाइट ऑन हो गई और सजा मिल गई तो मेरे हाथ में जो भी है सब पकड़ा जाएगा ! सबको पता लग जाएगा मैं एक जर्नलिस्ट हु और यहां इस गेम के बारे में पता करने आई हु जिसके बारे में किसी को नहीं पता !

    विनती अपने मन में इन ख्यालों को दबा लेती है और अगले ही सेकंड में उसे फिर से मेटल के रोटेट होने की आवाज सुनाई देती है !

    उस मेटल बॉल की आवाज ग्लास के अंदर हिलने से बहुत तेज सुनाई दे रही थी ! उस हॉल में अंधेरा जरूर था ! पर जिसके पास भी वो ग्लास जा रहा था उसके अंदर एक येलो लाइट थी !

    और एक उसके बाहर एक छोटा सा वायरलैस कैमरा लगा हुआ था !

    जिस पर हर आए हुए इंसान पर नजर रखी जा रही थी !

    वो ग्लास एक ब्रांडेड था जिस पर बहुत सारे डायमंड्स लगे हुए थे ! और उन डायमंड्स के बीच में एक कैमरा था जिसका पता नहीं चल पा रहा था !

    वो जैसे ही किसी दूसरे इंसान के पास जाता तो उसके फेस पर एक येलो कलर की रोशनी पड़ती ! शायद इसीलिए सबको ब्लाइंड फोल्ड पहनाए गए !

    ताकि किसी के चेहरे पर वो येलो कलर की रोशनी पड़े भी तो उसे महसूस ना हो क्यों कि ब्लाइंड फोल्ड उस लाइट को प्रोटेक्ट कर लेगा !

    अब वो मेटल बॉल उस ग्लास से इसीलिए बाहर नहीं आ पा रही थी क्योंकि उस ग्लास को अच्छे से एक डायमंड ग्लास से कवर किया हुआ था यानी उस कीमती ग्लास का एक कवर था !

    वही हर कुछ सेकंड बाद वो ग्लास रोटेट होने लगा था और एक एक लड़की के चेहरे को वो कवर कर रहा था !

    लेकिन विनती को ये सब नहीं पता था !

    क्या विनती को इस स्ट्रेटजी के बारे में पता लग पाएगा ? क्या वो इससे अनजान रह जाएगी ? आखिर कौन होगी इस खेल की विनर ? क्या मिल जाएगी आज mrs NR? जानने के लिए पढ़ते रहिए

  • 4. death is a punishment??

    Words: 1070

    Estimated Reading Time: 7 min

    वही हर कुछ सेकंड बाद वो ग्लास रोटेट होने लगा था और एक एक लड़की के चेहरे को वो कवर कर रहा था !

    लेकिन विनती को ये सब नहीं पता था !

    वही विनती के मन में एक और सवाल चल रहा था : क्या हो अगर मैं इस ग्लास को पकड़ लू ! तो क्या मुझे पनिशमेंट मिलेगी ?

    अब पूरी इन्फॉर्मेश रिकॉर्ड करनी है तो रिस्क तो उठाना पड़ेगा विनती !

    लेकिन अगले ही पल उसके चेहरे पर पसीना आने लगता है ; यार कहीं ये अपने लिए मुसीबत ना खड़ी हो जाए ! कहीं ये सब रिवील करने के चक्कर में डेथ ना मिल जाए !


    वही वो ग्लास हर एक के पास जा रहा था। वहां पर कुछ 500 से 600 लड़कियां थी जो NR से शादी करना चाहती थी !

    काफी समय बीत गया था उस ग्लास की आवाज रोटेट होने में पूरी हॉल में गूंज रही थी !

    तभी अचानक से विनती धीरे से अपना ब्लाइंड फोल्ड उतार देती है और अपने मन में कहते हुए : यार मुझे ऐसे पता नहीं चलेगा ! मुझे इस ब्लाइंड फोल्ड को उतार कर रखना ही होगा !

    अगर मुझे एक सच्चा रिपोर्टर बनना है तो सब कुछ रिस्क पर लेकर ही करना होगा !

    वो इतना कहते हुए अपना ब्लाइंड फोल्ड उतार चुकी थी ! तभी उसकी आंखे एक दम से बंद हो जाती है और अपना आंखों को मसलते हुए : यार क्या था इसमें जो इतनी जलन हो रही है उतारने के बाद !

    तभी विनती को अपने पास एक आवाज सुनाई देती है ! उसी ग्लास के रोटेट होने की आवाज !

    उसकी धड़कने तेज हो गई थी तभी उसकी नजर उस ग्लास पर पड़ती है जो वो उससे कुछ दूरी पर था और किसी लड़की के पास था !


    उसकी आँखें हैरानी से बड़ी हो गई थी ! वो अपने आप से कहते हुए : ओह तो ये चक्कर है ! उस ग्लास पर एक कैमरा है ! और एक लाइट ! तभी ये निगरानी रख पा रहे हैं !

    मैं भी सोचूं कि ये लोग इतने बेवकूफ तो नहीं हो सकते !

    विनती की नजर उस ग्लास पर अटक गई थी । उसके दिमाग में कुछ तो चल ही रहा था !

    कुछ सेकंड ही बीते थे कि वो ग्लास विनती के आगे आ गया था !

    यानी सीधा विनती की झोली में गिरा था !

    उस ग्लास की रोशनी सीधा विनती के चेहरे पर पड़ रही थी ! उसकी बड़ी बड़ी पलके और गहरी आंखे दिख रही थी !

    वो एक दम से उस ग्लास को हाथ लगाती है और अपने मन में कहते हुए : तुम ही मेरी जीत का कारण बनोगे ! मिस्टीरियस ग्लास !

    कुछ सेकंड बीत गए थे पर ग्लास के आगे जाने की आवाज सुनाई नहीं दी थी !

    तभी अचानक से वो ग्लास को कस कर पकड़ लेती है और काउंट डाउन करते हुए अपने मन में : 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 ,7 ,8 ,9 , 10….

    10 काउंट डाउन जैसे ही पूरा हुआ था वो सॉन्ग अचानक से बंद हो गया था !

    विनती के दिल की धड़कन तेज हो गई थी ! आज उसने अपने आप को गलत जगह पर रख दिया था।

    उसके चेहरे पर पसीना आने लगा था !
    गाने का बंद हो जाना ! उसे कहीं और ही ले जाने वाला था !

    वो अपनी बड़ी बड़ी आंखों से उस ग्लास को देख रही थी ! या तो आज उसकी जान जाने वाली थी या आज उसकी जान बच सकती थी !

    विनती उस ग्लास को ही देख रही थी ! उसे कोई अंदाजा नहीं था आगे क्या होगा तभी उसे एक पैरों के कदम उसकी तरफ आने की एक आहट सुनाई देती है !

    वो इससे पहले पीछे देखती तभी उसके चेहरे पर एक काला कपड़ा डाल दिया जाता है !

    वो ग्लास उसके हाथ से छूट कर नीचे गिर गया था ! वो गोल गोल घूमते हुए शोर मचा रहा था !

    लाइट्स अभी भी बंद थी ! लेकिन इस बार वो चिल्लाने चाहती थी ! पर उसके मुंह को बंद कर दिया गया था !

    अगले ही पल उसे महसूस होता है कि वो किसी के कंधे पर है ! उसके दोनों हाथों को किसी ने उसकी कमर पर ले जाकर एक हाथ से पकड़ लिया है !

    उसके मुंह में एक कपड़ा बंधा हुआ था !

    वो अपने हाथ पाऊं सब हिला रही थी पर उस इंसान पर कुछ असर नहीं पड़ रहा था !

    अगले ही पल वो अपने मन में सोचते हुए : ग्लास का पकड़ लेना ! सजा मिलेगी अब मुझे ! बीवी का हक नहीं मिलेगा !

    चालाकी यहां नहीं चलेगी !

    विनती का पर्स वही गिर चुका था ! पर उसने फोन और रिकॉर्डर बहुत पहले ही निकाल लिया था !

    शायद वो तैयार थी इन सब के लिए !

    वही वो शख्स उसे लेकर जा रहा था ! उसे एहसास हो रहा था कि कोई उसे सीढ़ियों के ऊपर से लेकर जा रहा है ! वो एक दम से हाइपर हो जाती है और जोर से जोर से उस इंसान के मुक्के मारने लगती है !

    तभी उसे एक आवाज सुनाई देती है : मुझे मारने की कोशिश मत करो ! बॉस को पता चला कि फेवरेट बॉडीगार्ड पर हाथ उठा रही हो तो बहुत बुरा होगा !

    पहले उस गुनाह की सजा भुगतो फिर मुझे मारने की रिपोर्टर !

    विनती जैसे ही रिपोर्टर वर्ड सुनती है तो उसके शरीर के रो रोंगटे खड़े हो जाते है ! उसके हाथ पैर सब सुन्न हो गए थे ! उसने उस शक्श को मारना बंद कर दिया था !

    वो अपने मन में सोचते हुए : मतलब NR और उसकी टीम पहले से ही जानती थी कि मैं एक रिपोर्टर हूं! और यहां उनकी गेम को कवर करने आई हु !

    अब सवाल ये है कि उन्होंने मुझे अन्दर आने क्यों दिया ? अब सवाल ये भी है जब अंदर आने दिया तो कुछ कहा क्यों नहीं ? इसका मतलब वो ये भी जानते है मै सब रिकॉर्ड कर रही हु !

    क्या होगा अब आगे ? क्या करेगी विनती ? क्या मिलेगी उसे एक भयंकर सजा इन सब की ? क्या करेगा NR ? क्या आयेगा वो सबके सामने ? क्या होगा जब आज उसे उसकी आज भी ब्राइड फाउंड गेम की विनर नहीं मिलेगी ? क्या विनती को मिल पाएंगे इतने सारे सवालों के जवाब ? जानने के लिए पढ़ते रहिए

  • 5. saja!!

    Words: 1042

    Estimated Reading Time: 7 min

    वो अपने मन में सोचते हुए : मतलब NR और उसकी टीम पहले से ही जानती थी कि मैं एक रिपोर्टर हूं! और यहां उनकी गेम को कवर करने आई हु !

    अब सवाल ये है कि उन्होंने मुझे अन्दर आने क्यों दिया ? अब सवाल ये भी है जब अंदर आने दिया तो कुछ कहा क्यों नहीं ? इसका मतलब वो ये भी जानते है मै सब रिकॉर्ड कर रही हु !

    वो शख्स उसे आगे ले जा रहा था ! सीढ़ियों से वो एक फ्लैट सर्फेस पर आ गया था ! ये विनती को पता लग रहा था !

    अगले ही पल वो इंसान विनती को अपने कंधे पर उठाए हुए ही एक रूम का डोर ओपन करने लगता है !

    विनती की धड़कने तेज हो गई थी एक तो वो कुछ बोल नहीं पा रही थी और आगे क्या होने वाला था उसका उसे कोई अंदाजा नहीं था !

    वो जैसे ही डोर ओपन होता है तो कमरे की लाइट ऑन थी !

    वो शक्श जैसे ही लाइट में आया था तो वैसे ही उसके चेहरे पर लाइट पड़ती है एक पल के लिए उसकी आँखें बंद हो जाती है !

    वो एक बॉडीगार्ड था जिसने काले कपड़े पहने हुए थे ! अगले ही पल वो शख्स विनती को सीधा बेड पर धक्का दे देता है ! और लाइट बंद करते हुए वहां से चला जाता है !

    विनती इतनी जल्दी बेड पर गिरी थी कि खुद को वो सम्भाल ही नहीं पाई थी !

    पर जैसे ही वो खुद को संभालती है तो खुद से कहते हुए : ये मखमली गद्दे पर क्या कर रही हु !

    वो एक ही झटके से अपना मास्क उतारती है तभी उसे डोर बंद होने की आवाज सुनाई देती है !

    अगले ही पल उसने मास्क उतरते ही मुंह से कपड़ा उतारा था।

    तभी वो अपनी साड़ी में छुपे फोन को बाहर निकालती है और एक अगले ही पल उसकी लाइट ऑन कर देती है !

    विनती ने लाइट को जैसे ही ऑन किया था तो वो इधर उधर घुमा कर देती है ! ये तो एक लग्जरी रूम है ! जो सिल्वर और डार्क ग्रे का मिक्सअप किया हुआ है !

    वो रूम काफी अच्छा था ! तभी उसकी नजर डोर पर जाती है !

    मुझे यहां से भाग जाना चाहिए “ वो खुद से इतना ही कहती है और अगले ही पल डोर के पास चली जाती है और उसे खोलने की कोशिश करती है !


    पर डोर ओपन नहीं हो रहा था ! उसकी माथे की लकीरें ए साथ आ गई थी ! उसका चेहरे पर पसीना आने लग गया था !

    “ यार अब क्या करूं! कैसे निकलूं इस रूम में तो कोई विंडो भी नहीं है ! मैं यहां से सही सलामत निकल तो जाऊंगी ना !

    विनती खुद से ये कह ही रही थी तभी उसके चेहरे पर एक स्माइल आ जाती है : what the hell यार! मैं कितनी भुलक्कड़ हो गई हु ! मेरे पास फोन है मै कॉल करके हेल्प मांग सकती हु ! और मैं सीधा पुलिस को ही फोन करूंगी !

    अगले ही वो जैसे ही पुलिस को फोन करने लगती है तो उसकी आँखें एक दम से हैरानी से बड़ी हो जाती है ! जो नेटवर्क अभी तक आ रहा था वो एक दम से चला गया था !

    वो फोन को पूरे कमरे में इधर उधर घुमा कर देखती है तब भी उसे नेटवर्क नहीं मिल रहा था बल्कि एक क्रॉस का साइन आ गया था !

    वो सोच में पड़ते हुए : “ क्या उसकी सिम को बंद करवा दिया गया था ”

    विनती जैसे ही ये सोचती है तो एक झटके से फोन को बेड पर फेंकते हुए : ये अच्छा नहीं हो रहा ! मुझे यहां से निकलना होगा ! इन्हें अगर ये पता लग गया है कि मैं एक रिपोर्टर हु तो वो मेरे घर तक भी जा सकते है ! वहां पर दिया अकेली होगी ! अगर उन्होंने उसे भी कुछ कर दिया तो !

    नहीं नहीं ! ऐसा कुछ नहीं होगा ! दिया को क्या मै खुद भी कुछ नहीं होने दूंगी !

    उसने जैसे ही ये कहा था तभी अगले ही पल वो अपने कदम फिर से एक बार डोर की तरफ बढ़ाने लगती है ! और अपनी पूरी ताकत लगाते हुए उसे खोलने की कोशिश करती है !

    पर वो खुल नहीं रहा था ! विनती ने अपनी सारी एनर्जी उसमें लगा दी थी ! पर वो नहीं खुल रहा था अगले ही पल वो थक कर एक दम से नीचे गिर जाती है !

    उसकी सांसेक बहुत तेज चल रही थी ! उसके चेहरे पर पसीना आ गया था !


    और अगले ही पल उसकी आंखों से आंसू निकल जाते है । वो अपने आंसुओं को पोंछते हुए : विनती कहां फंस गई ! इसके बाद तो तू फेमस होने वाली थी ! क्या किया ये तूने ! कैसे निकलूं इन सब से !

    वही दूसरी तरफ उस हॉल में अभी भी लाइट नहीं आई थी पर एक अनाउसमेंट जरूर चल रही थी ! वहां एक गहरी आवाज गूंज रही थी : सॉन्ग आज जल्दी बंद हो गया है ! हमें mrs NR मिली है या नहीं ! इसे बहुत जल्द मीडिया के सामने रिवील किया जाएगा !

    पर एक बात और हमने पहले ही कहा था कोई चालाकी करने की कोशिश ना करे ! पर किसी ने ये चालाकी करने को जानबूझ कर कोशिश की है तो उसकी सजा भी उसे जरूर मिलेगी !

    ये आवाज विनती के कानों में भी पड़ी थी !

    वो खुद से कहते हुए : मतलब दो लड़कियां मिली है इन्हें एक मै! जो सजा भुगतेगी और एक वो जो mrs NR बनेगी! पर कौन आखिरी वक्त तक वो मिस्टीरियस ग्लास तो मेरे पास ही था !

    और मेरे हाथ से जब वो नीचे गिरा था तब उसमें थोड़े बहुत क्रैक्स आ गए थे !

    पर मुझे ये सब नहीं सोचना है ! वो मुझे सजा देंगे ! पर क्या ? और कैसी? क्या ये आखिरी दिन होगा मेरा इस धरती पर !


    क्या करेगी विनती ! कैसे निकलेगी वो इस समस्या से ? आखिर कौन है वो जो NR की बीवी होगी ? क्या सच में उसे एक नई बीवी मिल गई है विनती के कहे अनुसार ? जानने के लिए पढ़ते रहिए