Novel Cover Image

Guest house

User Avatar

Rahul Mondal

Comments

0

Views

14

Ratings

0

Read Now

Description

Some college friends, among them two boys and three girls, all of them stayed in a mysterious guest house in the middle of the jungle called Sharma Guest House. They all came to Sharma Guest House to make a documentary film. This Sharma Guest House w...

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. guest house - Chapter 1

    Words: 903

    Estimated Reading Time: 6 min

    रात का समय, और मूसलाधार बारिश हो रही है बारिश इतनी तेज मानो आज पूरा जंगल बारिश की पानी से डूबी ही जाएगा। लेकिन जंगल के पूरे अंदर कहा जाए बीचों-बीच जहां एक भयानक रहस्य में शर्मा गेस्ट हाउस खड़ा है मानो आज की रात किसी की आखिरी रात होने वाली हो।

    गेस्ट हाउस के ऊपर वाले कमरे में कुछ लोगों की बोलने की आवाज़ आ रही है लग रही है कि वह लोग डरे हुए हैं और वह लोग इस शर्मा गेस्ट हाउस से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन इस गेस्ट हाउस में कोई है जो उन्हें बाहर जाने नहीं दे रहा कौन है वह? और यह लोग कौन है जो कमरे में है और बहुत डर और खोफ मैं है।

    कमरे के अंदर:

    कार्तिक ,अजय , पायल, संजना, और करिश्मा, यह पांचो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर दिए थे जो शर्मा गेस्ट हाउस में आ गए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए लेकिन इन्हें नहीं पता उनकी जिंदगी ( red zone) मैं है और कभी भी जा सकती है जिंदगी।

    पायल: मैंने कहा था शर्मा गेस्ट हाउस मत चलो अंजाम बहुत ही बुरा होगा और हो भी रहा है डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना ही था तो तो दूसरे टॉपिक पर बनाते हैं दूसरे जगह जाते लेकिन हमें आना था जनकपुर के शर्मा गेस्ट हाउस में ही। पायल ने डर और गुस्से में कहा.....

    अजय कुछ बोलने वाला ही था तभी दरवाजे में जोर-जोर से कोई दस्तक करने लगा और सभी के नज़ारे दरवाजे पर गई और अजय के भी।

    संजना: हमारा समय आ चुका है अब हमें कोई नहीं बचा सकता हम लोग सभी मारे जाएंगे हमारी जिंदगी का या आखिरी पल है"।

    संजना ने डर से कहा संजना बहुत ज्यादा डर चुकी थी और बाकी लोग भी डरे हुए थे उन्हें अच्छे से पता है कि आगे उनके साथ जो भी कुछ होगा बहुत ही खतरनाक और दर्दनाक होगा.......

    (कुछ महीने पहले)

    movie directory Institute

    जहां पर अमीर घर के लड़के लड़कियां मूवी मेकिंग मूवी एडिटिंग मूवी डायरेक्टिंग और भी बहुत कुछ सीखने के लिए इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं और सीखने के बाद उन सभी स्टूडेंट लोगों का कैरियर बन भी जाता है। और इसी फिल्मी करियर बनाने के लिए पांचो यह इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं, कार्तिक अजय पायल संजना करिश्मा, यह पांचो बनना चाहते हैं फिल्म मेकर्स और अपने करियर फि़ल्मी लाइन में बनाना चाहते हैं और उन्हें यकीन है उनका करियर जरूर बनेगा।

    लेक्चर खत्म होने के बाद पांचो इंस्टिट्यूट से बाहर निकलकर रेस्टोरेंट चले गए और रेस्टोरेंट में पहुंचकर सभी एक जगह बैठे और फिल्मी करियर बनाने का प्लानिंग करने लगे। और सभी ने एक परफेक्ट सुपर प्लान बनाया......

    संजना: हां जनकपुर में एक बहुत ही हॉन्टेड और रहस्य में से भरी हुई एक गेस्ट हाउस है जिसका नाम शर्मा गेस्ट हाउस है कहते हैं कि गेस्ट हाउस का ओनर अंकित शर्मा अपने ही गेस्ट हाउस में छत से कूद कर अपनी जान दे दी और कहते हैं कि उसके बाद से अंकित शर्मा की आत्मा इस शर्मा गेस्ट हाउस में भटकती है और जो भी शर्मा गेस्ट हाउस में जाता है अंकित शर्मा की आत्मा उन्हें जान से मार देती है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी झूठ पर हमें सच्चाई का पता लगाना है तो हमें शर्मा गेस्ट हाउस के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनानी होगी और यकीन है मुझे डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने के बाद हम सभी की एंट्री फिल्म इंडस्ट्री में हो जाएगी उसके बाद से हम सभी का करियर परफेक्टली बन जाएगा ।

    संजना की बात सुनकर अजय और बाकी दोस्तों ने एग्री किया.......

    अजय: संजना सही कह रही है हम सभी को शर्मा गेस्ट हाउस के ऊपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बननी चाहिए मुझे उम्मीद है एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बाद हम सभी का करियर बन जाएगा सिर्फ हमें यह करना है हम सभी को जाना होगा जनकपुर के उसे रहस्य में शर्मा गेस्ट हाउस में जहां हमें अनेक सवालों का जवाब मिलेंगे और हम एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दुनिया को दिखाएंगे शर्मा गेस्ट हाउस का क्या सच है।

    अजय की आंखों में कुछ पाने का जज़्बा नजर आ रहा था और सभी के आंखें और चेहरे से भी पता लग रहा था वह लोग भी अजय जैसा ही चाहते हैं और अपना फ़िल्मी करियर बनाने के लिए वह लोग बड़े से बड़ा मुसीबत से भी लड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह लोग क्या करने जा रहे हैं और उसका अंजाम क्या होगा।

    पायल: देखो यार मुझे नहीं लगता की शर्मा गेस्ट हाउस जाना हम लोगों के लिए सही होगा मैंने इंटरनेट में पड़ा है की शर्मा गेस्ट हाउस में मौत बस्ती है जो भी किया वह दर्दनाक मौत का शिकार बना।

    पायल ने गंभीरता से कहा...... जिसे सुनकर उसके सभी दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे और पायल यह देखकर गुस्सा हो गई।

    पायल: मैं कोई मज़ाक नहीं कर रही जो सच है वही कह रही हूं"लेकिन तुम लोगों को हर बात मज़ाक ही लगती है। इतना कह कर पायल चुप हो जाती है......

    करिश्मा: सॉरी पायल लेकिन एक बात है तू डरती बहुत है कुछ भी नहीं होगा शर्मा गेस्ट हाउस जो गलत अफवाहें फैली हुई है, हम सभी दोस्त गलत साबित करेंगे हमारे डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से।

    पायल: तुम लोग जो सोच रहे हो कि गलत भी साबित हो सकती है शर्मा गेस्ट हाउस में जरूर कुछ है लेकिन जो भी हो मैं तुम लोगों की दोस्त हूं तो जाना तो पड़ेगा तुम लोगों के साथ।

    (डर और गंभीरता से कहा पायल ने)

  • 2. guest house - Chapter 2

    Words: 996

    Estimated Reading Time: 6 min

    रात का समय था, और आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे मानो आज रात जम के बारिश होने वाली थी। लेकिन जंगल के अंधेरे को चीरते हुए एक काली गाड़ी आती है शर्मा गेस्ट हाउस में आकर रूकती है, और गाड़ी से पांच लोग निकालते हैं उनमें से दो लड़के और तीन लड़कियां.........

    अजय: आखिर हम आ ही गए शर्मा गेस्ट हाउस वाकई शर्मा गेस्ट हाउस देखने में तो बहुत ही मिस्टीरियस लगता है लेकिन कुछ भी हो एक हफ्ता रहकर अपना टारगेट पूरा करेंगे। अजय ने एक कॉन्फिडेंट के साथ कहा......

    करिश्मा: अजय तुम्हारा इंट्रोडक्शन डायलॉग खत्म हुआ तो अंदर चले बारिश भी होने वाली है।

    करिश्मा की बात सुनकर अजय गाड़ी की डिक्की से अपना लगेज और अपने बाकी दोस्तों का भी लगेज निकाल देता है और फिर अपना लगेज लेकर शर्मा गेस्ट हाउस के बड़े से गेट के सामने आकर गेट खोलकर अंदर की ओर जाने लगता है और उसके पीछे-पीछे उसके बाकी दोस्त भी अपने लगेज लेकर पीछे-पीछे आने लगते है।

    तभी वह लोग देखते हैं, गेस्ट हाउस खुला हुआ है मानो शर्मा गेस्ट हाउस उन पोंचो का ही इंतजार कर रहा था......

    पायल: कितना अजीब है यह गेस्ट हाउस और ऐसा लग रहा है किसी को इंतजार हमारा वाकई यह गेस्ट हाउस बहुत अजीब है।

    कार्तिक: पायल कुछ अजीब नहीं है यह तुम्हारा भ्रम है इसलिए ज्यादा दिमाग में ज़ोर डालने की कोई जरूरत नहीं है।

    उसके बाद कार्तिक पायल से नजर हटाने के बाद अपने बाकी दोस्तों की ओर देखा सभी को इंस्ट्रक्शन देते हुए कहा।

    कार्तिक: दोस्तों हमें भूलना नहीं चाहिए हम इधर एक काम के लिए आए हैं तो हमारा ध्यान सिर्फ हमारे काम के लिए होना चाहिए ठीक है अब चलते हैं गेस्ट हाउस के अंदर।

    पांचों दोस्त गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुए , सभी गेस्ट हाउस को बहुत अच्छी तरह से देख रहे थे गेस्ट हाउस अंदर से बहुत ही खूबसूरत और लग्जरीज लग रहा था।
    करिश्मा: something gorgeous I like you guest house. सच में यह गेस्ट हाउस बहुत ही खूबसूरत है।
    करिश्मा ने खुश होते हुए कहा.....
    पायल: करिश्मा ज्यादा तुम्हें खुश होने की जरूरत नहीं है और यह गेस्ट हाउस कितना खूबसूरत है उतना ही रहस्य में से भरा हुआ है इसलिए तुम थोड़ा सावधान रहना कुछ भी हो सकता है तुम्हारे साथ, पायल ने डरा देने वाली अंदाज में कहा....
    तभी अजय कुछ कहता उससे पहले ही तभी ऊपर कॉरिडोर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की आवाज आई।
    कौन हो तुम लोग और इस वक्त गेस्ट हाउस में क्या कर रहे हो तुम लोगों को नहीं पता शाम होने के बाद यह शर्मा गेस्ट हाउस में कोई भी नहीं आता लेकिन इतनी रात तुम लोग आए हो.... इतना कहकर बुजुर्ग व्यक्ति कॉरिडोर से हटकर सीडीओ से उतरकर नीचे आ रहा था।
    और पांचो दोस्त वह बुजुर्ग व्यक्ति को देख रहे थे और तभी बुजुर्ग व्यक्ति सीडीओ से उतरकर नीचे आ गया था और पांचो दोस्तों के सामने आकर खड़ा हो गया और देखने लगा उन पांचो दोस्तों को।
    संजना: यह दादाजी हम सबको इस तरह क्यों देख रहे हैं ऊपर से देखने में कोई भूत से कम नहीं है अजीबी है सिर पर कोई बोल नहीं आंखें बड़े-बड़े और आंखों के नीचे काला गद्दा और शरीर कितना हद तक बहुत ही पतला मानो कितने दिनों से यह दादाजी खाना नहीं खाए हैं।
    करिश्मा: हां तुम सही कह रही हो मुझे भी ऐसा ही लगता है क्या यह सच में भूत तो नहीं।
    हा हा हा हा कमेंट देना ही है तो कुछ अच्छा दो भूत प्रेत क्या लगा रखा है, यह सुनते ही करिश्मा और संजना दोनों ही चौंक जाते हैं उन्हें तो कुछ समझ में नहीं आ रहा था एक बुजुर्ग आदमी इतनी उम्र में इतना साफ कैसे सुन सकता है लेकिन यह सबसे अनजान कार्तिक और अजय वह बुजुर्ग आदमी को देख रहे थे और अजय कुछ बोलना ही वाला था तभी बुजुर्ग आदमी ने पांचो दोस्तों की ओर देखते हुए कहा।
    मेरा नाम अरविंद सिंह है और मैं शर्मा गेस्ट हाउस का caretaker... हूं और यह गेस्ट हाउस में कितने सालों से मैं हूं लेकिन शायद अब लगता है अब मुझे यह शर्मा गेस्ट हाउस है छुटकारा मिल जाएगा, इतना कहकर वह बुजुर्ग आदमी के चेहरे पर एक शैतानी मुस्कान आ गई।
    लेकिन पांचो दोस्तों ने वह बुजुर्ग आदमी की शैतानी मुस्कान को देख चुके थे लेकिन कार्तिक अजय ज्यादा दिमाग नहीं लगते अपना पूरा प्लानिंग वह बुजुर्ग आदमी को कहते हैं।
    अजय और कार्तिक दोनों मिलकर अरविंद सिंह को बहुत अच्छी तरह से अपना प्लानिंग बता रहे थे वह किस तरह यह शर्मा गेस्ट हाउस का सच दुनिया के सामने में लेकर आएंगे पूरी दुनिया शर्मा गेस्ट हाउस का सच एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के नजरों से देखेंगे।
    अरविंद सिंह: बहुत बढ़िया"और बहुत अच्छा तुम लोगों ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए प्लान किया है, तब भी मैं तुम लोगों को मेरा आशीर्वाद है तुम लोग अपने मकसद में जरूर कामयाब हो गए, और शायद मैं भी।
    लेकिन बुजुर्ग आदमी ने धीमी आवाज़ में कहा लेकिन अजय और कार्तिक में सुन लिया था लेकिन वह लोग बुजुर्ग आदमी की बात को इतना ध्यान न देते उन दोनों ने कहा।
    आप जल्दी से हम लोगों को रूम दिखा दीजिए हम लोग थक चुके हैं तो आराम करेंगे और हम लोग बाहर ही खाना खा चुके हैं।
    अरविंद सिंह: तो ठीक है चलिए मेरे साथ।
    अरविंद सिंह जो गेस्ट हाउस का केयरटेकर था वह सभी को अपने साथ ऊपर कॉरिडोर से गुजरते हुए ऊपर लेकर गया और सभी को अपने-अपने रूम दिखा दिया और सभी को रूम दिखाने के बाद अरविंद सिंह नीचे अपने रूम में आ गया , और आईने के सामने खड़ा होकर अपना चेहरा देख रहा था लेकिन उसके होठों में एक गजब की मुस्कुराहट थी मानो बहुत साल बाद एक बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है उसे।
    अरविंद सिंह को कौन सी खुशी मिलने वाली है जो इतना खुश हो रहा है और यह पांचो दोस्त कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं क्या होगा इन पांचो का, जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।