Novel Cover Image

Deewangi

User Avatar

alfariya sheikh

Comments

1

Views

13

Ratings

1

Read Now

Description

एक ऐसा रिश्ता जहाँ हदें तय हैं और जज़्बात बेकाबू।" अमृत सिंघानिया— 28 साल का सनकी, गुस्सैल और परफेक्शन के पीछे पागल रहने वाला बिज़नेस टायकून जिसके लिए हर इंसान एक इस्तेमाल की चीज़ है और हर रिश्ता एक सौदा, वहीं दूसरी तरफ जर्निश सेहगल एक मासूम सी ले...

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. Deewangi - Chapter 1

    Words: 1664

    Estimated Reading Time: 10 min

    📍 Shimla....

    पहाड़ों की गोद में बसा हुआ शहर, Shimla, न तो सिर्फ़ एक जगह है और न ही सिर्फ एक मौसम —ये एक एहसास है… ठंडी हवा की वो थपकी जो चेहरे को छूकर दिल तक उतर जाती है यहाँ की सुबहें चाय की भाप से नहीं, बर्फ पर गिरी धूप की चुपचाप चमक से जागती हैं घरों की छतों पर सफेद परत सी जमी बर्फ, और पाइन के पेड़ों पर लिपटी धुंध —सब कुछ मानो वक़्त को थामे खड़ा हो सड़कों पर चलती धीमी रफ़्तार की गाड़ियाँ, पुराने अंग्रेज़ी दौर की लकड़ी की इमारतें,और हवा में बसी हुई एक रहस्यमयी खामोशी —Shimla को किसी पुराने खंडहर में छिपी रॉयल डायरी जैसा बनाती हैं,जहाँ हर मोड़ एक अधूरी कहानी है। रात के वक़्त ये शहर और भी ख़ामोश हो जाता है, जैसे हर रौशनी किसी छिपे दर्द को ढकने की कोशिश कर रही हो यहाँ हवाएं सिर्फ़ चलती नहीं, बल्कि कानों में कहानियाँ फुसफुसाती हैं Shimla सिर्फ एक शहर नहीं, यहाँ की बर्फ़ में अहंकार भी जमता है, और आँखों में इश्क़ भी..

    WHITE VILA, SHIMLA

    शिमला की सबसे ऊँची पहाड़ी पर बना एक शानदार विला था जिसके गेट पर बड़े और सुनहरे लफ्जों में "White Villa" लिखा हुआ था सफेद संगमरमर से बना ये दस मंज़िला आलीशान विला किसी सपने से कम नहीं था बाहर से देखने पर ऐसा लगता था जैसे बादलों के बीच कोई महल तैर रहा हो पूरे विला की दीवारें दूध सी सफेद और खिड़कियाँ चमकदार काँच की थीं मेन गेट सफेद और सुनहरे डिज़ाइन वाला था गेट से अंदर जाते ही दोनों ओर रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ गार्डन था जिसमें trimmed घास और विदेशी पौधे लगे थे बगीचे के बीचों-बीच सफेद संगमरमर का गोल फाउंटेन बना था जिसमें से लगातार झरने जैसा साफ़ पानी गिरता रहता था और उसकी आवाज़ सुकून देती थी फव्वारे के दोनों ओर सफेद शेरों की मूर्तियाँ रखी थीं जिनकी आँखों में जड़े पत्थर धूप में चमकते थे

    विला के अंदर कदम रखते ही सफेद संगमरमर की चौड़ी सीढ़ियाँ ऊपर की ओर जाती थीं और दरवाज़ा खुलते ही सामने थी एक शानदार डबल हाइट लॉबी जिसकी छत से झूलता था काँच का क्रिस्टल झूमर जो सूरज की रौशनी में rainbow की चमक देता था फर्श पर सफेद संगमरमर की मोटी टाइल्स थीं दीवारें क्रीम और हल्की grey रंग की थीं एक तरफ सफेद वेलवेट सोफा और उसके सामने गोल काँच की मेज़ रखी थी दूसरी दीवार पर सफेद abstract painting लगी थी और पूरे हॉल में लैवेंडर की हल्की खुशबू फैली हुई थी सामने की दीवार पूरी की पूरी काँच की थी जहाँ से शिमला की बर्फीली घाटियाँ साफ़ दिखाई देती थीं ड्रॉइंग रूम से सीधा रास्ता एक सफेद लिफ्ट की ओर जाता था जिसमें कोई बटन नहीं था सिर्फ़ उंगली से खुलने वाला स्कैनर लगा था जो सीधे पाँचवीं मंज़िल तक ले जाता था

    पाँचवीं मंज़िल White Villa की सबसे शांत और खूबसूरत जगह थी ये पूरी मंज़िल सिर्फ अमृत सिंघानिया के लिए थी जैसे ही लिफ्ट से बाहर कदम रखा चारों ओर सिर्फ सफेद grey और काँच की दीवारें थीं hallway में हल्की रोशनी थी और हर कोना साफ सलीके से सजा हुआ था इस मंज़िल पर एक अमृत का मास्टर बेडरूम और दूसरा उसका पर्सनल जिम था मास्टर बेडरूम की दीवारें मोती जैसी सफेदी लिए हुए थीं परदे हल्के grey रंग के थे और फर्श पर सफेद और सिल्वर रंग का मुलायम कालीन बिछा था कमरे के बीच में बड़ा सा सफेद गोल बेड था जिसपर सिल्क की सफेद चादरें और तकिए सजे हुए थे कमरे की एक दीवार पूरी काँच की थी जहाँ से शिमला की वादियाँ दिखती थीं लेकिन उस पर हमेशा मोटे grey पर्दे पड़े रहते थे बेड के बगल में सफेद कांच की मेज़ थी जिसपर सिर्फ एक डायरी और पेन रखी थी और एक कोने में गुलाबी ऑर्किड का पौधा रखा था दूसरी ओर एक आरामकुर्सी और सामने छोटी मेज़ पर पानी का गिलास था और साइड में एक सोफा पड़ा था...

    और उसी मास्टर बेडरूम में एक 28 साल का 6.3 फीट हाइट का एक आदमी शर्टलेस बेड पर पेट के बल सो रहा था उस आदमी की पीठ देखकर ही अंदाजा लगाना आसान था कि वो बड़ी कद काठी वाला इंसान है

    ...उसके चौड़े कंधे, पीठ पर उभरी मांसपेशियाँ और रीढ़ की हड्डी की सीधी लाइन इस बात की गवाही दे रही थीं कि ये शरीर सिर्फ़ ताक़त नहीं बल्कि सख्त अनुशासन का नतीजा है उसकी साँसे धीमी लेकिन गहरी चल रही थीं कमरे में पूरी तरह खामोशी थी सिर्फ़ बाहर गिरती बर्फ की हल्की सी आवाज़ और दीवार पर लगी घड़ी की टिक-टिक गूंज रही थी तभी साइड टेबल पर रखा फ़ोन अचानक कंपन के साथ बज उठा उसकी रिंगटोन नहीं थी बस एक धीमा वाइब्रेशन और लाइट का चमकता स्क्रीन, उस आदमी ने आँखें खोलीं धीरे से करवट बदली और आधे खुले हुए पलकें झपकते हुए फ़ोन की तरफ़ हाथ बढ़ाया जैसे ही उसने फ़ोन उठाया और कान से लगाया तो उसकी गहरी और ठंडी आवाज़ उभरी_कहो.?

    अब उसका चेहरा साफ़ दिखाई दे रहा था हल्का साँवला रंग, नुकीली और एकदम सीधी नाक, सख्त गुलाबी होंठ, हल्की सी घनी दाढ़ी और गहरी हेज़ल ग्रीन आँखें जो आधी नींद में भी किसी को चीर कर देख सकती थीं उसके बाल पूरी तरह सेट थे हल्के बिखरे लेकिन सलीके से कटे हुए, वो अब उठ कर बैठ चुका था और कम्बल एक तरफ खिसक चुका था जिससे उसकी पूरी चौड़ी छाती और परफेक्ट एब्स नज़र आ रहे थे आठ उभरे हुए abs चमक रहे थे जिसे देखकर अंदाजा लगाना आसान था कि वो घंटों जिम में पसीना बहाता है उसके दोनों हाथों की नसें बाहर निकली हुई थीं और वो इस वक्त भी किसी राजसी शेर की तरह बैठा था

    फोन खत्म करते ही उसने साइड टेबल से पानी का गिलास उठाया और एक सिप लिया फिर उठ कर खड़ा हो गया और सीधा बालकनी की ओर बढ़ा मोटे परदों को हल्के से हटाया और शीशे के पार झाँका जहां शिमला की घाटियों पर बर्फ की परत जमी हुई थी और हर तरफ़ एक सफेद सन्नाटा पसरा था

    उसकी आँखें बाहर झांक रही थीं मगर दिमाग कहीं और था

    ये कोई और नहीं बल्कि White Villa का अकेला मालिक और Shimla की richest list का पहला नाम अमृत सी सिंघानिया था एक ऐसा नाम जिसके सिर्फ नाम से ही सन्नाटा छा जाता है जिसकी आंखों में रहम नहीं सिर्फ हुक्म होता है

    और जिसके लिए रिश्ते नहीं सिर्फ़ सौदे होते है....

    अमृत बालकनी से अंदर आता है और शर्टलेस ही रूम के बाहर निकल जाता है वाइट विला की पाँचवीं मंज़िल पर मास्टर बेडरूम के ठीक सामने एक भारी सफेद काँच का दरवाज़ा था जिसके ऊपर एक छोटी सी प्लेट लगी थी जिस पर सुनहरे अक्षरों में लिखा था — “Personal Zone – Authorized Entry Only”यह दरवाज़ा बायोमेट्रिक से खुलता था अमृत ने जैसे ही अपनी ऊँगली स्कैनर पर रखी

    एक हल्की सी ‘बीप’ की आवाज़ आई और दरवाज़ा धीरे से साइलेंट अंदाज़ में खुल गया अंदर का नज़ारा बिलकुल अलग था ये अमृत का जिम एरिया था ये कोई आम जिम नहीं था बल्कि एक ऐसी जगह थी जहाँ ताकत, अनुशासन और अकेलेपन की तीनों छायाएँ एक साथ सांस लेती थीं

    कमरे की फर्श सफेद और हल्के ग्रे रंग के मैट से ढकी हुई थी

    दीवारों पर बड़े-बड़े शीशे लगे थे जिनमें पूरा कमरा साफ़ झलकता था छत पर लगे छोटे-छोटे स्पॉटलाइट्स सीधी मशीनों पर पड़ते थे जिससे एक हल्की सख्त चमक पूरे माहौल में तैरती रहती थी जिम के दाईं ओर कार्डियो ज़ोन था —जहाँ पर एक ट्रेडमिल, एक स्पिन बाइक और एक रोइंग मशीन सलीके से लाइन में खड़ी थीं बाईं तरफ़ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग ज़ोन था —जहाँ डम्बल्स, बारबेल्स, बेंच प्रेस और स्क्वाट मशीनें एकदम साफ़ और चमकती हुई थीं

    हर मशीन Imported थी और पूरी दीवार पर एक भी पोस्टर या फोटो नहीं था बस एक छोटा सा डिजिटल बोर्ड था जिसमें लिखा था —“Discipline creates dominance”

    कमरे के एक कोने में एक सफेद स्टील की बोतल रखी थी

    और पास ही एक छोटा सा तौलिया लटका था कोई म्यूज़िक सिस्टम नहीं था, कोई आवाज़ नहीं बस मशीनों के चलने की धीमी आवाज़ और अमृत की सांसों की गूंज वो हर सुबह और हर रात यहाँ घंटों पसीना बहाता था जैसे अपने अंदर की आग को लोहे से कुचलकर ठंडा करना चाहता हो और अभी भी वो वही करने आया था वो पूरे 1 घंटे जिम करता है उसका शरीर शिमला की ठंड में भी पसीने से लतपथ था और उसके बाल उसके चेहरे पर बिखरे हुए थे जिससे वो हसीन तरीन लग रहा था वो जिम करके वापस अपने रूम में जाकर सीधा वॉशरूम में चला जाता है और लगभग 30 मिनिट बाद वो वॉशरूम से बाहर आता है उसने अपनी कमर पर टॉवल रैप की ही थी उसके बालों से गिरता पानी उसकी चेस्ट पर आकर रुक रहा था...

    वो अपनी गहरी नजरों से रूम को देखता है और वॉडरोब की तरफ बढ़ जाता है उसके वॉडरोब में सिर्फ ब्लैक और वाइट कलर के कपड़े रखे हुए थे वो उसमें से ही एक ब्रांडेड ब्लैक शर्ट और पैंट निकालता है और चेंजिंग रूम की तरफ बढ़ जाता है वो चेंज करके बाहर आता है और मिरर के सामने खड़ा हो जाता है मिरर के साइड में चार ड्रॉर बनी हुई थी अमृत उनमें से पहली ड्रॉर खोलता है पहली ड्रॉर में अमृत की लाखों करोड़ों की ब्रांडेड वॉच रखी हुई थी वो उसमें से ब्लैक चमकती वॉच निकालर अपने लेफ्ट हैंड में पहन लेता है फिर वो सेकंड ड्रॉर खोलता है और उसमें से अपने ब्रांडेड शूज निकालता है जो लगभग लाखों के थे फिर वो थर्ड ड्रॉर खोलता है और उसमें से clive christian perfume निकालता है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ थी और ये खास अमृत ने मलेशिया से मंगाया था वो उस परफ्यूम को अपने ऊपर स्प्रे करता है और फिर वो सबसे आखिर में फोर्थ ड्रॉर खोलता है जिसमें हजारों तरीके के शेड्स (चश्मे) रखे हुए थे वो इनमें से एक शेड्स निकालकर आंखों पर चढ़ा लेता है और सारी ड्रॉर को बंद करके एक दम रेडी हो जाता है....

    Thankyou for read......