Novel Cover Image

Secret agent

User Avatar

Rahul Mondal

Comments

1

Views

14

Ratings

0

Read Now

Description

Secret Agent: Abhimanyu Singh, who is a secret agent, is seen from the beginning of the story. He is an idle unemployed husband whose wife, Aarohi Singh, is a manager at a very large company earning ₹200,000 per month, which is enough for her and her...

Characters

Character Image

Aarohi Singh

Heroine

Total Chapters (4)

Page 1 of 1

  • 1. Secret agent - Chapter 1

    Words: 884

    Estimated Reading Time: 6 min

    (Ananya apartment) की बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में फ्लैट नंबर 306 के अंदर मियां बीवी का झगड़ा चल रहा था।

    फ्लैट नंबर 306 के अंदर और कोई नहीं अभिमन्यु और उसकी बीवी आरोही यह दोनों लड़ रहे थे.......

    अभिमन्यु:

    आरोही में बेरोजगार हूं तो इसका मतलब यह नहीं तुम मेरे पीठ पीछे कुछ भी करोगी और मुझे पता भी नहीं चलेगा मुझे पता है कि तुम्हारा चक्कर कंपनी के सीईओ के साथ चल रहा है, और अभी तुम यह मत कहना कि यह सब झूठ है। आरोही एक तीखी नजरे के साथ अभिमन्यु को देख रही थी

    आरोही:

    चक्कर है तो तो क्या? तुमसे तो अच्छा ही है ना रंजीत मल्होत्रा कंपनी के सीईओ है उनके पास बेशुमार दौलत है और कभी-कभी लगता है मुझे तुमसे ना शादी करके रंजीत मल्होत्रा सही करना चाहिए था उनसे करती तो बंगला गाड़ी बहुत सारा पैसा सब कुछ मिलता मुझे लेकिन अच्छा ही होता आपसे शादी करके तो मेरा नुकसान हुआ है, और ऊपर से तुम्हें शर्म है जिसकी खा रहे हो इस कोई आंख दिखा रहे हो और इसी को ही गुस्सा दिखा रहे हो मानना पड़ेगा तुम्हें, तुम्हें सच में शर्म नहीं है दूसरे बीवियों के हस्बैंड को देखो वह अपनी बीवी के लिए कितना कुछ करते हैं और तुम हो तो कुछ भी नहीं कर सकते सिर्फ एक ही नाम है jobless husband।

    इतना कहकर आरोही गुस्से से अपने बेडरूम की ओर चली जाती है और बेडरूम के अंदर जाकर दरवाजा जोर से बंद कर देती है। और कुछ मिनट के बाद बेडरूम का दरवाजा खुलता है और आरोही ऑफिस ड्रेस में बाहर निकलती है आरोही ऑफिस ड्रेस में और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। और होठों में आरोही रेड कलर का डार्क लिपस्टिक लगाई हुई थी और आंखों में आईलाइनर लगाई हुई थी जो और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी, अभिमन्यु आरोही को देखकर देखा ही रह गया लेकिन आरोही के नाक पर अभी भी गुस्सा था इसलिए गुस्से में जल्दी से सोफे के नीचे से सैंडल निकाल कर पहन ली और जल्दी से दरवाजे खोलकर फ्लैट से बाहर निकली।

    लेकिन आरोही दरवाजा बंद करने भूल गई और अभिमन्यु दरवाजे की और गया और दरवाजा बंद किया, और सीधे सोफे में जाकर बैठ गया और कुछ देर पहले जो कुछ हुआ उसके बारे में सोचने लगा।
    अभिमन्यु:
    मुझे लगता है कि अब मेरी कोई जरूरत नहीं है इधर अब मुझे इस फ्लैट से और आरोही की जिंदगी से चले जाना चाहिए, वह वाला प्यार नहीं रहा हम दोनों के बीच। अभिमन्यु में इतना कहा ही था तभी उसका पॉकेट में रखा था बजने लगा कॉलिंग रिंगटोन से, और रिंगटोन की साउंड सुनकर अभिमन्यु अपने पेंट के लेफ्ट साइड पॉकेट से अपना फोन निकाला और फोन के स्क्रीन में देखा प्रताप नाम आ रहा था। प्रताप नाम देखकर अभिमन्यु ने कॉल रिसीव किया
    अभिमन्यु:
    हेलो प्रताप हां कहो किस लिए कॉल किया। लेकिन दूसरी तरफ से प्रताप नॉर्मल होते हुए कहा.....
    प्रताप :
    सर मैंने आपको इसलिए कॉल किया आपके लिए एक मिशन आया है जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है और immediately आपको लंदन आना होगा । प्रताप की बात सुनकर अभिमन्यु थोड़ा सोचने लगा......
    अभिमन्यु:
    ठीक है, तो मैं कल लंदन आ रहा हूं और जैसे मैं लंदन एयरपोर्ट पहुंचूंगा मैं तुम्हें कॉल करूंगा। यह सुनकर प्रताप खुशी जाहिर की.....
    प्रताप:
    तो आप आ रहे हैं लंदन कल ओके सर मुझे इंतजार रहेगा आपकी कॉल का, तो ठीक है मैं अभी कॉल रखता हूं। उसके बाद कॉल कट गई, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद अभिमन्यु ने अपने फोन को सामने टेबल पर रखा और सामने दरवाजा की ओर देखने लगा।
    (Malhotra real estate of company)
    जहां पर आरोही मैनेजर है और अभी आरोही अपने केबिन में बैठकर गुस्से में दांत पीस रही थी आरोही आज बहुत गुस्सा थी अभिमन्यु के ऊपर अभिमन्यु ने कुछ ऐसी बात बोली जिससे आरोही अभी भी गुस्सा थी अभिमन्यु के ऊपर।
    आरोही:
    घर में बैठ बैठ कर अभिमन्यु का दिमाग खराब हो चुका है उसके दिमाग में जो भी आता है बिना कुछ सोच कह देता है थोड़ा सोचता भी नहीं मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है अभिमन्यु के ऊपर वह कैसी सोच रखता है अपनी बीवी के लिए कोई भी पति अपनी बीवी के लिए इतना घटिया सोचता है मुझे इतना गुस्सा आ रहा है अभिमन्यु के ऊपर मन कर रहा है अभी उसकी जान ले लूं।
    आरोही बहुत ज्यादा गुस्से में थे और तभी उसके केबिन के दरवाजे में किसी ने knock किया।
    आरोही:
    come in
    door open हुआ और अंदर रंजीत मल्होत्रा की सेक्रेटरी मीनाक्षी अंदर आई।
    मीनाक्षी:
    बॉस ने कहां है कि आज शाम 7:00 बजे एक क्लाइंट के साथ आपकी मीटिंग है तो आपको मीटिंग खत्म करने के बाद ही आप घर जा सकती है।
    इतना कहकर मीनाक्षी आरोही को देखने लगी और बिना कुछ कहे मीनाक्षी आरोही के केविन से बाहर निकल गई, लेकिन आरोही को कुछ अजीब नहीं लगा अक्सर कुछ क्लाइंट के साथ मीटिंग आरोही को ही करना पड़ता था आज भी कुछ ऐसा होने वाला था लेकिन यह सोच आरोही की थी लेकिन आज कुछ ऐसा होने वाला था जिसके बारे में आरोही को भी नहीं पता था।

    क्या होने वाला था आरोही के साथ और क्या अभिमन्यु आएगा आरोही को बचाने के लिए और क्या है अभिमन्यु का सच और क्या सच में अभिमन्यु एक सीक्रेट एजेंट है? तो जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

  • 2. Secret agent - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min

  • 3. Secret agent - Chapter 3

    Words: 1

    Estimated Reading Time: 1 min

  • 4. Secret agent - Chapter 4

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min