Novel Cover Image

Rebirth koi apna saa

User Avatar

Princess Rajput

Comments

0

Views

3

Ratings

0

Read Now

Description

दिशा एक मशहूर डॉक्टर और एक सीक्रेट साइंटिस्ट और एक कॉलेज में प्रोफेसर न जाने कितने ही टैलेंट थे उसके अंदर लेकिन अपनों के धोखे ने उसे खुद की जान लेने पर मजबूर कर दिया और दिशा पहुंच जाती है एक ऐसी दुनिया में जहां सब लोग दिशा से नफरत करते थे कोई उसका अप...

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. Rebirth koi apna saa - Chapter 1

    Words: 1156

    Estimated Reading Time: 7 min

    आसमान में काले बादल छाए हुए थे चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था तूफानी बारिश थी ऐसा लग रहा था जैसे यह बारिश किसी अनहोनी का संदेश दे रही थी l

    इसी भयंकर और तूफानी बारिश में एक लड़की घर की छत पर खड़ी थी उसकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर दर्द ऐसा लग रहा था जैसे आज उसका सब कुछ खत्म हो गया था l

    वह लड़की रहती है मैं तुमसे बहुत प्यार किया था रोहन इतना जितना मैंने अपनी जिंदगी में किसी से नहीं किया लेकिन तुमने सब कुछ खत्म कर दिया सब कुछ बर्बाद कर दिया मैं चाहूं तो एक झटके में तुम्हें और उसे दो टके की औरत को खत्म कर सकती हूं लेकिन गलती मुझसे हुई गुनाह मुझ से हुआ तो सजा भी मुझे ही मिलनी चाहिए लेकिन तुम लोगों को जिंदा छोड़कर मैं अकेले मर जाऊं इतनी दयावान तो नहीं हूं मैं l

    तभी आसमान में जोर से बिजली कड़कती है और उसे लड़की का चेहरा दिखाई देता है वह ना ज्यादा खूबसूरत थी नहीं ज्यादा बदसूरत एवरेज शक्ल सूरत की थी वह लेकिन उसके अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं थी इसी टैलेंट की वजह से रोहन उसके साथ रिलेशन में आया था क्योंकि उसके आगे पीछे कोई भी नहीं था वह एक अनाथ थी l

    उसे लड़की की आंखों में बदले की भावना थी और सब कुछ खत्म कर देने का जुनून था वह लड़की जल्दी से सीढ़ियां उतरते हुए नीचे पहुंचती है और एक झटके में कमरे का दरवाजा खोल देती है जैसे ही कमरे का दरवाजा खुलता है बेड पर लिपटे दो लोग हैरानी से सामने खड़ी उसे लड़की को देखने लगते हैं l

    अपने सामने खड़ी लड़की को देखकर वह लड़का और वह लड़की जल्दी से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और वह लड़का जल्दी से बेड पर सूट कर खड़ा होता है और पास पड़ा टावर उठाकर बांध लेता है और कहता है मेरी बात सुनो दिशा तुमने जो देखा वह सब झूठ था मैं नहीं जानता यह लड़की यहां कैसे ई दिशा अपने दोनों हाथों को बांधकर खड़ी हो जाती है और अपनी खतरनाक और डरावनी नजरों से उन दोनों को देखने लगती है और फिर जाकर सोफे पर बैठ जाती है l
    रोहन तुम्हें क्या लगता है मैं पागल हूं या मेरे चेहरे पर बेवकूफ लिखा हुआ है मुझे सख्त तुम दोनों पर काफी टाइम से था लेकिन मैं इसे अपना बहम समझ कर अपने दिमाग से हटा देती थी l


    और आज जब सारी सच्चाई मेरी आंखों के सामने है तो मैं तुम दोनों को जिंदा छोड़ दूं इतनी अच्छी तो मैं नहीं हूं दिशा की डरावनी बातें और उसका डरावना और देखकर वह दोनों दर से कम रहे थे तभी दिशा उसे लड़की की तरफ देखकर कहती है तुम तो मेरी असिस्टेंट हो ना मेरे बारे में तुमसे बेहतर कोई नहीं जानता मैं कैसी हूं यह बात भी रोहन नहीं जानता लेकिन तुम बहुत अच्छे से जानती हो फिर भी तुमने मुझे धोखा देने की कोशिश की मेरे पीछे मेरे ही फिआंसे के साथ रंगरलियां मना रही हो तो तुम्हें क्या लगता है मैं तुम्हें जिंदा छोड़ दूंगी यह तो तुम्हारी गलतफहमी है l

    रोहन और प्रिया जल्दी से दिशा के पैरों को पकड़ लेते हैं और उसे माफी मांगने लगते हैं लेकिन दिशा उन दोनों को ही एक झटके से खुद से दूर कर देती है और कहती है मैं इस पूरे मेंशन में टाइम बम लगाए हैं और उनका रिमोट मेरे पास है मैंने में गेट को बंद कर दिया है अब कोई यहां से बाहर निकाल कर नहीं जा सकता जानते हो रोहन मेरी गलती थी कि मैं तुम पर भरोसा किया मेरी गलती थी कि मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में अहमियत दी मेरी गलती थी इसलिए तुम्हारे साथ-साथ सजा मुझे भी मिलेगी और तुम दोनों के साथ-साथ मैं भी दुनिया से जाऊंगी l

    रोहन जल्दी से भाग कर दिशा के पास आता है और उसके हाथ से रिमोट चीन की कोशिश करने लगता है इसी छीना झपटी में रिमोट का बटन दब जाता है और एक-एक करके पूरे मेंशन में ब्लास्ट होने लगते हैं रोहन प्रिया का हाथ पकड़ कर बाहर भागने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे मेंशन से निकल नहीं पा रहा था वहीं सीडीओ पर खड़ी दिशा यह सारा सीन देख रही थी दिशा को अपने दिल में बहुत दर्द हो रहा था क्योंकि उसने रोहन से सच्चा प्यार किया था और रोहन के सामने जब मौत है तो वह दिशा को बचाने की बजाय प्रिया को लेकर भाग रहा था l


    इस बात से यह साबित होता था कि रोहन की जिंदगी में दिशा की कोई जगह नहीं थी वह दिशा के साथ सिर्फ पैसे प्रॉपर्टीज आफ पावर के लिए था क्योंकि दिशा एक जाने-माने डॉक्टर एक प्रोफेसर और एक सीक्रेट साइंटिस्ट थी जिसके बारे में रोहन और प्रिया में से कोई नहीं जानता था वही दशा अपने दोनों हाथों को फैला कर कहती है इस दुनिया में प्यार मोहब्बत कुछ नहीं होता होता है तो पैसा और पावर और खूबसूरती तभी एक साथ ब्लास्ट होता है और वह पूरा मेंशन एक कब्रिस्तान बना जाता है l

    धीरे-धीरे वहां पर मीडिया की भीड़ लग जाती है वहीं दिशा की आत्मा सब कुछ देख रही थी वहां उसके लिए रोने वाला कोई नहीं था लेकिन प्रिया और रोहन की फैमिली उन दोनों की बॉडीज को लेकर वहां से जा चुकी थी और उसकी बॉडी अभी भी उसे मेंशन के मलबे में दबी हुई थी दिशा के दिल में दर्द हो रहा था कि उसके मरने के बाद भी उसकी बॉडी का कोई लेने वाला भी नहीं था इस दुनिया में l

    दिशा भी यह सब कुछ सोच ही रही थी कि उसे सामने से भागती हुई एक लड़की दिखाई देती है और वह जल्दी से पुलिस वालों के साथ पास आकर हाथ जोड़कर दिशा की बॉडी को निकालने की बात कर रही थी दिशा हैरान रह जाती है यह थी दिशा के अनाथ आश्रम की दोस्त जिया जिया और दिशा बचपन के दोस्त थे लेकिन एक गलत है मैंने दोनों की दोस्ती को खत्म कर दिया था और आज जिया का दिशा की बॉडी लेने आना इस बात का सबूत था इस पूरी दुनिया में दिशा का अगर कोई अपना था तो वह जिया थी और कोई नहीं l


    दिशा जिया के पास खड़ी अपनी बॉडी को देख रही थी और जिया दिशा की बॉडी से लिपटकर रो रही थी क्योंकि वह पूरी तरीके से जल चुकी थी लेकिन फिर भी वह उसे पहचान चुकी थी क्योंकि दिशा के हाथ में वही ब्रेसलेट था जो एक भक्त पर जिया ने उसे गिफ्ट किया था l


    जिया अपने पति और अपनी फैमिली की मदद से दिशा की बॉडी का अंतिम संस्कार करती है वही चीता की लफ्जों में दिशा का बच्चा हुआ शरीर भी जल चुका था और वही धीरे-धीरे दिशा की आत्मा वहां से गायब हो जाती है l

    क्या होगा कहानी में आगे जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ मिलते हैं अगले एपिसोड में l

    https://whatsapp.com/channel/0029VbADNGK1dAwBk5qclN2E