इशानी जो एक मंत्री की बेटी है, प्लेगर्ल भी कहती है हर मर्दो के साथ फ्लर्ट करना उसका शोक है उसकी अपनी जिंदगी बंदिशे पसंद नहीं वह अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीती है उसके पास उसके डैडी के सिवा कोई नहीं है पर क्या होगा तब उसकी जिंदगी में एक माफिया की एंट्... इशानी जो एक मंत्री की बेटी है, प्लेगर्ल भी कहती है हर मर्दो के साथ फ्लर्ट करना उसका शोक है उसकी अपनी जिंदगी बंदिशे पसंद नहीं वह अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीती है उसके पास उसके डैडी के सिवा कोई नहीं है पर क्या होगा तब उसकी जिंदगी में एक माफिया की एंट्री होगी जो उसे पहली ही नजर में अपनी कैद में क्रना चाहे रूद्राक्ष राणा जैसे लोग आर.के के नाम से भी जानते हैं दुनिया को अपनी मर्जी से चलने वाला जो एक सीईओ होने के साथ माफिया भी हैं गुसल और घमंडी शक्श अपनी जिंदगी को खुद कंट्रोल करता है उसका मन्ना है कि लड़किया अपनी मर्यादा में अच्छी लगती है क्या होगा जब वो एक प्लेगर्ल से टकराएगा जाने के लिए पढिये Mafia ki Playgirl
Page 1 of 1
Hex Lounge
Midnight
सारा क्लब नशे और म्यूज़िक में डूबा हुआ था.फ्लैशिंग लाइट्स, तेज़ बीट्स, मदहोश भीड़, शराब की खुशबू और बदन से टकराते रिश्ते
लेकिन VIP कॉर्नर में एक लड़की बाकी सब से बिल्कुल अलग थी
इशानी वर्मा लाल चमड़े की क्रॉप-टॉप, हाई वेस्ट ब्लैक स्लिट स्कर्ट, डायमंड हिल्स, खुले बाल, होंठों पर हल्का ग्लॉस और आंखों में वो डूबने वाला गुरूर
वो शराब नहीं पी रही थी whisky को command कर रही थी
जिस क्लब में लड़कियां खुद को बेचती हैं, वहाँ इशानी आंखों से इज्ज़त खरीद लेती थी
उसकी flirting में बेशर्मी नहीं, एक आत्मा चीरने वाली कशिश थी
एक लड़की आकर बोली -
Oye hottie! सारा क्लब देख के जल रहा है और तू whisky पीते बैठी है?
इशानी ने धीमे से ग्लास घुमाया और मुस्कराई -
जलना तब शुरू होगा जब मैं खेल शुरू करूँगी
उसकी बेस्ट फ्रेंड मीशा हँसते हुए बोली –
चल Dare खेले? जो अगला लड़का क्लब में घुसेगा तू उसे सरेआम KISS करेगी
इशानी ने होंठों पर जीभ फिराई –
बस इतना सा Dare? चल देख तेरी किस्मत मेरे होठों से कितना जलती है
क्लब का दरवाज़ा खुला
काले कपड़ों में एक शख्स
ब्लैक ऑन ब्लैक आउटफिट, ब्लड रेड आईशैडो वाइब, रोल्ड स्लीव्स, हैवी बूट्स, गीले बाल, पीछे दो बॉडीगार्ड्स
पूरा क्लब एक पल के लिए फ्रीज़ हो गया
सबकी नज़रों ने झुकना सीखा पर इशानी की नहीं
वो उसे जॉलाइन से लेकर जूतों तक स्कैन कर चुकी थी
अगले ही पल, बिना किसी सोच के, इशानी उसकी ओर बढ़ी और सरेआम उसके होठों पर अपने होठ रख दिए
कोई हलचल नहीं, कोई डर नहीं सिर्फ एक smooth, confident kiss
चंद सेकंड बाद वो दूर हुई और बोली –
Dare पूरा हुआ। चल मीशा
लेकिन ये सिर्फ एक Kiss नहीं था ये एक जंग की शुरुआत थी
बॉडीगार्ड ने बंदूक तान दी
वो आदमी रुद्राक्ष खन्ना, देश का सबसे ख़तरनाक नाम
उसने इशानी की कलाई पकड़ी और गुस्से में दांत पीसते हुए बोला –
हिम्मत कैसे हुई मुझे Kiss करने की? जानती नहीं हो कौन हूं मैं?
तुम जैसी लड़की को मैं खड़ा-खड़ा खतम कर सकता हूँ
फिर आंखों में अजीब सा अंधेरा लेकर बोला –
अब या तो मुझसे शादी करोगी या मरोगी
Because no one touches me without my permission. You’ll pay for this.
और एक इशारा करते ही उसने बॉडीगार्ड से बंदूक हटवाई और बाहर निकल गया
इशानी के हाथ काँप रहे थे
मीशा ने उसे थामते हुए कहा –
क्या किया तूने यार! वो तो RK था रुद्राक्ष खन्ना! पागल है तू?
इशानी हिम्मत जुटाकर बोली –
हूँफ It’s just a kiss baby. मैं डरती नहीं किसी से
पर उसकी रूह काँप चुकी थी
रुद्राक्ष की कार में बैठा वो बार-बार अपने होंठ छू रहा था।
उस Kiss की नर्मी, उस आंखों की सब उसे बेचैन कर रही थी
फोन निकाला
Aaryan, CCTV फुटेज निकालो Hex Lounge से। उस लड़की की पूरी डिटेल मुझे चाहिए कल तक। मेरे टेबल पर
समझ गया R.K. – कॉल पर आवाज आई
Khanna Mansion
बाहर से जितना royal, अंदर से उतना ही dark
R.K. अपने कमरे में पहुँचा। जैकेट उतारी, टाई खोली और बालकनी में खड़ा होकर एक सिगरेट जलाई
धुआं ऊपर जा रहा था
नीचे उसके इरादे गिरते जा रहे थे
फोन फिर बजा
बोलो आर्यन
वो लड़की Minister की बेटी है Hidden daughter. वो जिसे पब्लिक नहीं जानती
R.K. के होठों पर खतरनाक मुस्कराहट उभरी
ओह तो अब minister की बेटी मेरी कैद में होगी और minister मेरी मुट्ठी में Let’s play now
उसने आसमान की तरफ देखा और कहा -
Game starts now, silly girl. Tumने जिस RK को छुआ अब वो तुम्हें कभी छोड़ने नहीं वाला
To be continued…
hello everyone ye ek PLAYGIRL aur mafia ki kahani hai bahut maza aayega aage tak bane rahe thanks like aur comment karte jana ✨ byee