कुछ रिश्ते किस्मत नहीं, मजबूरी बनाते हैं… और वहीं से शुरू होती है एक अनकही कहानी। मिष्ठी एक समझदार और मेहनती लड़की जिसके लिए प्यार एक ख़्वाब जैसा है, जिसे उसने चाहा तो बहुत, मगर कभी जी नहीं पाई। वहीं दूसरी तरफ है आरव सिंह राठौर —एक कोल्ड हार्टेड... कुछ रिश्ते किस्मत नहीं, मजबूरी बनाते हैं… और वहीं से शुरू होती है एक अनकही कहानी। मिष्ठी एक समझदार और मेहनती लड़की जिसके लिए प्यार एक ख़्वाब जैसा है, जिसे उसने चाहा तो बहुत, मगर कभी जी नहीं पाई। वहीं दूसरी तरफ है आरव सिंह राठौर —एक कोल्ड हार्टेड बिजनेस टायकून,जिसे “प्यार” शब्द से ही नफ़रत है और जिसकी दुनिया में रिश्ते भी सिर्फ सौदे होते है।लेकिन जब हालात ने दोनों को बाँध दिया शादी जैसे पवित्र बंधन में,जो असल में सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट था…जहां दोनों के पास नफ़रत से सिवा कुछ नहीं था देने को। आखिरकर ऐसी क्या वजह थी, जिसने मिष्ठी और आरव को इस रिश्ते में बाँध दिया? क्या ये रिश्ता नफ़रत से होकर बेपनाह इश्क़ तक पहुँच पाएगा? या फिर…एक ऐसा रिश्ता जो सिर्फ नफ़रत से शुरू होकर नफ़रत पर ही खत्म हो जाएगा? आगे जानने के लिए पढ़िए — ✨ बेपनाह इश्क़ ✨
Page 1 of 1