सारंग परिवार जो कि देश के सबसे अमीर चार परिवारों में से एक था I इस परिवार की सबसे बड़ी बेटी कशिश सारंग बहुत ही मासूम थी और खुबसूरत इतनी अगर कोई एक बार देख ले तो बार-बार देखने का दिल करे I लेकिन उसके अपने ही धोखा देते हैं और उसकी आँखों के सामने ही... सारंग परिवार जो कि देश के सबसे अमीर चार परिवारों में से एक था I इस परिवार की सबसे बड़ी बेटी कशिश सारंग बहुत ही मासूम थी और खुबसूरत इतनी अगर कोई एक बार देख ले तो बार-बार देखने का दिल करे I लेकिन उसके अपने ही धोखा देते हैं और उसकी आँखों के सामने ही उसकी छोटी जान से प्यारी बहन और माँ का रेप किया जाता है उसके पिता को मार कर जला दिया जाता है I वो यह सब होते हुए देख कर बर्दाश्त नही कर पाती है और आखिरी सांस लेते हुए अपनी फैमिली की मौत का प्रतिशोध लेने का प्रतिज्ञा करती है। आखिर क्या थी वजह कौन थे वो जिसने कशिश के फैमिली को मार दिया, बदले कि आग में जल रही कशिश मरने के बाद कैसे लेगी अपनी परिवार के मौत का बदला..... जानने के लिए उपन्यास पढें. "प्रतिशोध"
Page 1 of 1
शहर से बहुत दूर जंगल में एक काले रंग का में बड़ा सा विला दिखाई दे रहा था I इस विले के तीसरी मंजिल पर बने मास्टर बेडरूम में जिसका इंटीरियर ब्लैक एंड ब्राउन था पर एक लड़की सो रही थी I