ये कहानी है नैना और वंश चौहान की, एक तरफ जहां नैना सीधी सादी, अपने काम से काम रखने वाली सरल स्वभाव की, वहीं दूसरी तरफ वंश चौहान पत्थर दिल सनकी इन्सान इन्हें सिर्फ अपने काम से मतलब है अगर कोई इनसे गद्दारी करने की कोशिश करें तो भयानक सजा मिलती है देखने... ये कहानी है नैना और वंश चौहान की, एक तरफ जहां नैना सीधी सादी, अपने काम से काम रखने वाली सरल स्वभाव की, वहीं दूसरी तरफ वंश चौहान पत्थर दिल सनकी इन्सान इन्हें सिर्फ अपने काम से मतलब है अगर कोई इनसे गद्दारी करने की कोशिश करें तो भयानक सजा मिलती है देखने वाले की रूह कांप जाएं। वंश चौहान ने नैना को क्यूं किया अपनी क़ैद में और कैसे इनके बीच में प्यार की शुरुआत हुई। जानने के लिए पढ़ें "My Toxic Lover" storymania पर।
Page 1 of 1
एक खंडहर की जगह पर किसी के दर्द से चिल्लाने कि आवाज़ आ रही थी वहां पर बाहर 25 बाड़ी गार्ड थे अन्दर एक आदमी ज़मीन पर बैठे दर्द से चिल्ला रहा था उसके पूरे शरीर में खून ही खून निकल रहा था उसके आगे एक आदमी राजा की तरह कुर्सी पर बैठा सिगरेट पी रहा था उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे वो सिगरेट आखिरी कश लेकर अपने जूते से मसल देता है और उस दर्द से कराहते हुए आदमी से कहता है, कि तूने VC से दुश्मनी लेने कि कोशिश कि ये जानते हुए भी कि वो अपने से गद्दारी करने का अंजाम बेहद दर्दनाक मौत होती है। इतना कहकर उस आदमी के सीने में धारदार चाकू को चलाने लगता है जिससे उस आदमी के शरीर से और खून बहने लगा लेकिन VC को कोई दया नहीं आई। दर्द से कराहते हुए आदमी ने बड़ी मुश्किल से बोलने की कोशिश कि, सर उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि वह मेरे बीबी बच्चों को मार डालेगा। डीसी ने कहा, ये तो तुझे गद्दारी करने से पहले सोचना चाहिए था अगर VC को पता चला तो वो क्या करेगा। इसके बाद डीसी ने उस आदमी के सर के बीचोंबीच बीना देखें गोली मार दी जिसके बाद वह आदमी वहीं मर गया। जिसके बाद अपने असिस्टेंट को कुछ बोल कर VC वहां से बाहर आकर अपने कार में बैठ गया जिसके बाद उसका असिस्टेंट भी आकर आगे की सीट पर बैठ गया और कार उस जगह से हवा की रफ़्तार से गायब हो गयी और साथ में बाड़ीगार्ड भी अब उस खंडहर को देख कर लग रहा था कुछ देर पहले कुछ हुआ ही नहीं यहां पर बिल्कुल सन्नाटा पसर गया था।