विक्रांत सिंह रघुवंशी जिसने कभी प्यार किया था मगर प्यार में मिले धोखे के कारण उसने किसी भी लड़की को अपने पास आना तो दूर उसे देखने भर से भी उसके जेहन में सिर्फ उसके पहले प्यार का दिया धोखा याद आता था।इसलिए उसे लड़की से बहुत नफरत थी।।वही दूसरी अवनी स... विक्रांत सिंह रघुवंशी जिसने कभी प्यार किया था मगर प्यार में मिले धोखे के कारण उसने किसी भी लड़की को अपने पास आना तो दूर उसे देखने भर से भी उसके जेहन में सिर्फ उसके पहले प्यार का दिया धोखा याद आता था।इसलिए उसे लड़की से बहुत नफरत थी।।वही दूसरी अवनी सिंघानिया जो देखने में काफी सुंदर मगर बेहद शांत और सरल स्वभाव । तो कैसा होगा दोनो का मिलना ? क्या अवनी विक्रांत के दिल से लड़कियों की सोच को बदल पाएगी ? क्या वो उसके दिल में गुस्से की जगह प्यार को भर पाएगी? जानने के लिए पढ़ते रहिए " Falling in your love".
Falling in your love
Hero
Page 1 of 1
सुबह का समय।
रघुवंशी मेंशन।
एक बड़े से आलीशान कमरे में एक आलीशान बेड पर एक लड़का जिसका बदन बहुत गठीला , आकर्षित था।उसका गोरा रंग और उसके सिल्की सुनहरे बाल और गोल चेहरा उसे और भी आकर्षित बना रहा था।
तभी उसके कमरे में एक सर्वेंट आया जिसने व्हाइट और ब्लैक ड्रेस पहनी थी।जिस पर R लेटर का बहुत सुंदर लोगो बना हुआ था।उसने अपना सिर झुकाए बहुत ही अदब तरीके से कहा," बॉस ! आपके उठने का समय हो गया है। आपको उठ कर जिम की और जाना है।
उस सर्वेंट के इतना कहते है।वो आदमी जो सोया हुआ था उसने धीरे से अपनी आँखें खोली।उसने हेजल ब्ल्यू रंग से अपने रूम को स्कैन किया और इधर उधर देखने लगा।
उसने देखा कि एक सर्वेंट दरवाजे पर खड़ा है।उसके हाथ में एक कॉफी ट्रे थी।विक्रांत अब उठा और उस सर्वेंट के पास आकर खड़ा हो गया।उसने उसके हाथ से कॉफी की और नीचे की तरफ आ गया।
नीचे हर तरह सिर्फ male सर्वेंट थे।उसे फीमेल से बहुत प्रॉब्लम थी या यू कहे कि उसे फीमेल से बहुत नफरत थी।अगर उसे प्यार था तो भी सिर्फ उसकी मां सुनैना सिंह रघुवंशी और उसकी बहन अदिति सिंह रघुवंशी से।
कुछ देर बाद जिम करके वो फ्रेश होकर ब्रेकफास्ट तबले पर आया जहां पर उसके लिए सिर्फ एक