मीरा राजपूत और शरद राजपूत , राजस्थान की शान और एक दूसरे के कट्टर दुश्मन ....। राजस्थान पर राजपूतों की हुकूमत चलती थी और ऐसा करने वाले दो राजपूत परिवार थे । जिनकी दोस्ती की मिसालें देते लोग नहीं थकते थे , उन्हीं राजपूतों में अतीत के कुछ हादसों ने और स... मीरा राजपूत और शरद राजपूत , राजस्थान की शान और एक दूसरे के कट्टर दुश्मन ....। राजस्थान पर राजपूतों की हुकूमत चलती थी और ऐसा करने वाले दो राजपूत परिवार थे । जिनकी दोस्ती की मिसालें देते लोग नहीं थकते थे , उन्हीं राजपूतों में अतीत के कुछ हादसों ने और साजिशों ने इतनी नफरत भरी दी कि वो आज एक दूसरे के खून के प्यासे बन चुके हैं । शरद और मीरा की फैमिली के बीच पनपीं इस नफ़रत से वो दोनों भी अछूते नहीं रह पाये । कहते हैं पाॅलिटिक्स सब कुछ बर्बाद कर देती हैं लेकिन शरद और मीरा , जिनकी रगों में ही राजनेताओं का खून दौड़ता था , उन्हें पाॅलिटिक्स किस हद तक ले जायेगी क्योंकि हर पीढ़ी कुछ हटकर होती हैं और हर कहानी कुछ अलग अंत लिखती हैं । जिन्हें राजनिति में उतारा ही इसलिए गया कि उनकी कुर्सी सलामत रहे पर सियासत की इस जंग में कौन मारेगा बाजी .... या फिर सबकुछ हो जायेगा तहस नहस ... जानने के लिए पढ़िये - politics - A game of revange
Page 1 of 1