यह कहानी है "सुकन्या " की जो अपने कुल और इस धरती को महा दानव के प्रकोप से बचाने के लिए महा दानव को मारने का प्रण लिए चली जाती है भूतकाल में..! जहाँ जाकर उसे कूछ ऐसा पता चलता है जिससे वो आश्चर्यचकित हो जाती है और उसके पैरों तले ज़मीन ख... यह कहानी है "सुकन्या " की जो अपने कुल और इस धरती को महा दानव के प्रकोप से बचाने के लिए महा दानव को मारने का प्रण लिए चली जाती है भूतकाल में..! जहाँ जाकर उसे कूछ ऐसा पता चलता है जिससे वो आश्चर्यचकित हो जाती है और उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है । सुकन्या भूतकाल से वर्तमान में लौट कर उसी महा दानव को बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगाकर सबके सामने खड़ी हो जाती है । तो अखिर सुकन्या महा महा दानव को मारने भूतकाल मे क्यों गई थी? उसे भूतकाल में जाकर ऐसा क्या पता चला जिससे वो आश्चर्यचकित हो गई? क्यों सुकन्या महा महा दानव को बचा रही है? जानने के लिए पढ़ते रहिए " भूतकाल- एक रहस्य "
चंद्रवीर
Emperor
सुकन्या
Princess
Page 1 of 1
यह कहानी पूर्णतः कल्पना और जादू पर आधारित है और केवल मनोरंजन जे उद्देश्य से लिखी गई है...।
इसका किसी वास्तविक तथ्य, जाति, धर्म या स्थान से कोई लेना-देना नहीं है।
उम्मीद है आपको मेरी बाकी रचनाओ की तरह ये भी पसन्द आएगी।
तो बढ़ते है कहानी के पहले अध्याय की ओर.....
अध्याय - 1
◇◆◇ भूतकाल दर्पण ◇◆◇
"महा दानव मेरे इष्ट आपकी जय हो " कहते हुए दो लोग महा शैतान के सामने सिर झुकाए खड़े हो गए।
"कहो दारुक और यक्षिका मेने तुम्हें जो कार्य सौपा था वो हुआ या नहीं " कहते हुए दानवों का इष्ट अपनी लाल आँखों से उन लोगों की तरह देखता है ।
"आप हमे कोई आदेश दे और हम उसे पूरा ना करे ऐसा कभी नहीं हो सकता हमे वो मिल गया मेरे इष्ट वो उत्तर दिशा मे स्तिथ है " कह्ते हुए यक्षिका आगे आती है ।
"भूतकाल के दर्पण 🪞 को पाने के लिए हमे अभी वहाँ प्रस्थान करना होगा" कह्ते हुए दारुक भी आगे आता है ।
"तो फिर देर किस बात की रथ को उस दिशा मे मोड़ों" वो महा दानव कहता है जो एक राक्षसी डरावने रथ में अपने सिंहासन पर बैठा था...।
उसके कहने पर दारुक उस और रथ को काले बादलों से घिरे आसमान में मोड़ देता है और वो लोग एक जगह जाकर रुक जाते है ।
महा दानव अपने सिंहासन से उठ कर आगे आता है और एक खतरनाक मुस्कान के साथ नीचे की तरफ एक जगह को देख कर कहता "अच्छा तो ये है वो स्थान "सैद्धांतिक आश्रम " सिद्धांतों से भरा हुआ जहाँ मुझे मेरा भूतकाल का दर्पण मिलेगा " ।
"सैद्धांतिक आश्रम
एक लड़का जिसकी उम्र 26-27 साल लग रही थी और उसने गुरुकुल के कपड़े पहने हुए थे वो एक कमरे में प्रवेश करता है ........ !जहाँ एक लड़की एक मायावी चक्र के सामने बेठी ध्यान में थी वो लड़का उस लड़की से कहता-"आप कल से यहां बेठि आश्रम की रक्षा कर रही है आपको अब जाकर विश्राम करना चाहिये सुकन्या".....।
उस लड़के कहने पर वो लड़की उसकी तरह मुड़ती है नीली आंखे, दूध सा गौरा रंग,तीखे नैन-नक्श वो लड़की दिखने में बहुत सुन्दर थी उसकी उम्र दिखने में 23-24 साल लग रही थी वो उस लड़के को देख बहुत ही मीठे और धीमे स्वर में कहती है "वो तो ठीक है गतिक किन्तु महा गुरु और पिताजी अभी तक नहीं लौटे पता नहीं क्यों मेरा मन विचलित हो रहा है "।
वो लड़का जिसका नाम गतिक था वो उस लड़की सुकन्या से कहता है- "सुकन्या आप व्यर्थ ही चिंतित हो रही है महा गुरु और गुरुदेव ने कहा था कि जब उनका कार्य समाप्त हो जाएगा तब वो लौट आयेंगे " ।
सुकन्या, गतिक की बात पर हामी भर लेती है पर उसका मन अब भी शांत नहीं था।
दूसरी तरफ
थोड़ी देर में महा दानवऔर बाकी सभी लोग एक डरावनी जगह पर उपस्थित थे जो देखने से ही किसी दानव का साम्राज्य लग रही थी लेकिन वो लोग यहां अकेले नहीं थे उन के सामने एक उम्रदराज व्यक्ति खड़ा था , जिसे दारुक और यक्षिका ने बंदी बनाया हुआ था ।
महा दानव उस उम्रदराज व्यक्ति से कहता है - "तो बताईये गुरुदत्त आपको यहाँ केसा अनुभव हो रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है आपको भूतकाल के दर्पण को मेरे हाथ मे देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं प्रतीत हो रहा होगा पर अब ये मेरे हाथ में है और में इसका उपयोग कर समग्र संसार पर अपना अधिपत्य स्थपित करूंगा" कहते हुए उसकी आंखे शैतानी तरीके से चमक रही थी।
तभी यक्षिका कहती है - "इष्ट इस दर्पण को जाग्रत करने के लिए किसी पवित्र ऊर्जा की आवश्यकता पड़ेगी हम इसे दानवी ऊर्जा से जाग्रत नहीं कर सकते और पवित्र ऊर्जा भी उस व्यक्ति को स्व इच्छा से इस दर्पण को प्रदान करनी होगी"
उसकी बात सुनकर महा दानव कहता है "चिंता की कोई बात नहीं है गुरुदत्त है ना ये हमारी सहायता करेंगे हैं ना...... गुरुदत्त"
कहते हुए महा दानव गुरुदत्त के सामने बहुत ही शैतानी और खतरनाक मुस्कान के साथ देखता है ।
उसकी इस बात सामने वाले व्यक्ति गुरुदत्त कहते है -"कभी नहीं में ऐसा कुछ नहीं करूंगा"
गुरुदत्त की बात सुन महा दानव कहता "सोच लीजिए इसके बदले में यहां से आपको जिवित जाने दूँगा "
गुरुदत्त- "मुझे अपने प्राणों का कोई मोह नहीं अगर तुम मेरे प्राण लेना चाहो तो ले लो लेकिन मे तुम्हें इस संसार का विनाश करने में कभी सहायता नहीं करूंगा।"
महा दानव — म्......
वो आगे कुछ भी कहता कि तभी कोई एक दम से गुरुदत्त के सामने आकर खड़ा हो जाता है
"इ"न्हें चोट पहुंचाने से पहले तुम्हें मुझसे होकर गुजरना पड़ेगा दानवों के इष्ट..." गुरुदत्त के सामने खड़ा वो अंजान व्यक्ति कहता है ।
गुरुदत्त- "आप यहां क्यों आए गुरु सतचित आपको इस समय आश्रम में होना चाहिए आप यहाँ क्या कर रहे है कृपा कर यहाँ से लौट जाए:....।
गुरु सतचित- "में आपकों छोड़ कर कहीं नहीं जाऊंगा महा गुरु अपितु आपको अपने साथ सुरक्षित लेकर आश्रम लौटुंगा".....।
महा दानव - "लौटेंगे तो तब जब मे लौटने दूंगा"..... ।
गुरुदत्त और गुरु सतचित दोनों उसकी तरफ देखते है तभी वो उन पर अपनी शक्तियों का प्रयोग कर गुरुदत्त को जंजीरों से बाँध देता है और गुरु सतचित एवं उनके साथ आए लोगों को गुरुदत्त के साथ एक शक्तिशाली मायावी घेरे में बंद कर देता है।
महा दानव - "आपके पास मेरी सहायता करने के अतिरिक्त आपके पास कोई विकल्प नहीं है अन्यथा अपनी मृत्यु को स्वयं निमंत्रण देंगे".....।
गुरु सतचित- "ऐसा कभी नहीं होगा" कहते हुए गुरुदत्त की जंजीरें अपनी मायावी तलवार से काटने लगे लेकिन फिर भी नहीं काट पा रहे थे और उनके शिष्य घेरे को अपनी शक्तियों से उस घेरे को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे ।
गुरु सतचित की मायावी तलवार से भी वो जंजीर नहीं टूटी तो गुरु सतचित ने अपनी सारी शक्तियां एकत्रित कर उस जंजीर को तोड़ने का प्रयास किया ।
उनके शिष्यो को उस मायावी घेरे को तोड़ने का प्रयास करते देख दारूक और यक्षिका अपनी-अपनी शक्तियां लगा कर उन्हें उस घेरे को तोड़ने से रोकने लगे दारुक और यक्षिका शैतानी शक्तियों द्वारा अत्यधिक प्रबल थे जिसके कारण गुरु सतचित के शिष्य उनका सामना नहीं कर पा रहे थे ।
यक्षिका और दारुक ने अपनी शक्ति को थोड़ा प्रब्ल कर के लगाया जिसके कारण गुरु सतचित के शिष्य कमजोर पड़ने लगे और घायल होने लगे तभी गुरुदत्त की जंजीरें टूट गयीं और गुरुदत्त और गुरु सतचित ने अपनी-अपनी शक्तियां लगा कर उस मायावी घेरे को तोड़ दिया जिससे दारूक और यक्षिका इस ऊर्जा के प्रभाव से दूर जा गिरे जब महा दानव ने यह दूर बेठे हुए देखा तो उसकी आंखे क्रोध में और लाल हो गई उसने कहा
महा दानव - "अब मे तुम्हें बताता हू दानव क्या होता है"
(तब तक दारुक और यक्षिका भी उसके पास आकर खड़े हो गए)
महा दानव - "मेने तुम्हें एक अवसर दिया किन्तु तुमने उस अवसर को ठुकरा दिया जिसका दण्ड मेरे द्वारा तुम्हें मिलना अनिवार्य है "
ये कह्ते हुए महा दानव......
If you like the story then like ❤️, comment 💬 and share 🔁.
महा दानव- "अब मे तुम्हें बताता हू शैतान क्या होता है".....।
(तब तक दारुक और यक्षिका भी उसके पास आकर खड़े हो गए)
महा दानव- "मेने तुम्हें एक अवसर दिया किन्तु तुमने उस अवसर को ठुकरा दिया जिसका दण्ड मेरे द्वारा तुम्हें मिलना अनिवार्य है "
ये कह्ते हुए महा दानव अपना ध्यान केंद्रित कर अपनी मायावी नेत्र को उजागर करता है जिसमें उसकी सारी शक्ति निहित थी अपनी प्रबल शक्तियों द्वारा गुरुदत्त, गुरु सतचित और उनके शिष्यों के ऊपर एक घेरा बना देता है जो कोई मामूली घेरा नहीं था ।
गुरुदत्त, गुरु सतचित और उनके शिष्यों को ऐसा लग रहा था जेसे की कोई उनके शरीर से रक्त खिंच रहा हो....।
गुरुदत्त और गुरु सतचित की शक्तियां भी उस घेरे के अंदर काम नहीं कर रहीं थीं उनके शिष्य हिम्मत कर पूछते है क्योंकि उनका शरीर उनका अब साथ नहीं दे रहा था- "गुरुदेव ये..किस प्रकार का जाल है जो हम पर इतनी तीव्रता से असर कर रहा है"
गुरुदत्त और गुरु सतचित उनके शिष्यों को कुछ कहते की तभी शैतान बोल उठा.....
महा दानव- ये कोई मामूली घेरा नहीं इससे कुछ ही क्षण में तुम सबकी सारी शक्ति क्षीण हो जाएगी और शरीर नष्ट हो जाएगा और तुम्हारी अस्थियों के अतिरिक्त यहाँ कुछ शेष नहीं रहेगा
उसकी बात पर दारूक और यक्षिका शैतानी मुस्कान अपने चेहरे पर सज़ा लेते है
तभी महा दानव के चेहरे पर कहीं से एक तीर छु कर निकलता है जिससे उसे हल्का सा घाव हो जाता है और शैतान का ध्यान गुरुदत्त, गुरु सतचित और उनके शिष्यों से हट जाता है और वो घेरे से मुक्त हो जाते है ।
महा दानव अपने चेहरे को छु कर देखता है जहां दाहिने गाल पर आँख के नीचे एक मामूली सी चोट थी।
महा दानव उस तरह देखता है जिस तरह से तीर आया था और उसके साथ बाकी सब भी तो पाते है वहाँ सुकन्या आकाश मे अपने हाथ मे धनुष लिए खड़ी थी शैतान एक पल के लिए तो उसे अपलक देखता ही रहता है ।
इधर दारूक और यक्षिका गुरुदत्त, गुरु सतचित और उनके शिष्यों को घेरे से मुक्त होते देख उनके पास पहुंच गए गुरुदत्त दारूक से , गुरू सतचित यक्षिका से और उनके शिष्य शैतान के सैनिकों से लड़ रहे थे ।
गुरुदत्त लड़ते हुए दारूक से वो दर्पण छिन लेते है क्योंकि वो उसके पास ही था और सुकन्या की तरह फेंक कर कहते है- "सुकन्या जल्दी से यहाँ से जाओ"
और फिर से लड़ने लग जाते है उन के दर्पण फेंकने पर सुकन्या उसे पकड़ लेती है और जल्दी से वहाँ से मायावी शक्तियों द्वारा हवा में उड़ती हुई चली जाती है
महा दानव - "तो ये सब मेरा ध्यान भटकाने के लिए था कोई बात नहीं अब इस खेल में मजा आएगा" और ये कह्ते हुए वो सुकन्या के पीछे चला जाता है ।
इधर गुरुदत्त, गुरु सतचित और उनके शिष्य दारूक, यक्षिका और महा दानव के सेना को मार देते है और गुरुदत्त कहते है- "हमे अब आश्रम प्रस्थान करना चाहिए सुकन्या भी अब तक पहुंच गई होगी।"
________
दूसरी ओर महा दानव सुकन्या का पीछा करते हुए उसपे अपनी मायावी शक्ति से वार करता है जिससे सुकन्या आगे जाकर एक चट्टान पर मुँह के बल गिर जाती है।
महा दानव भी उसके पास पहुंच जाता है पर तब तक वो उठ जाती है ।
महा दानव - "बहुत विचित्र बात है पाँच सौ साल पूरे पांच सौ साल मे पहली बार कोई है जिसने मुझे चोट पहुंचाई है" फिर अपने आंखे बंद करता है तो एक काले रंग की तलवार प्रकट हो जाती है
सुकन्या हैरानी से - " महा दानव की खूनी तलवार"
महा दानव - "मुझे लगता है तुम मेरी इस तलवार के उपयोग के लिए सर्वथा उचित व्यक्ति हो.....आज कितने समय बाद मुझे ये तलवार उपयोग करने का अवसर मिलेगा" कहते हुए सुकन्या के पास आ जाता है।
सुकन्या भी अपनी तलवार को उजागर कर महा दानव से युद्ध करने लगती है पर की तलवार बहुत शक्तिशाली थी उसके आगे कोई नहीं टिक सकता था और एक ही वार में सुकन्या घायल होकर गिर जाती है और उसके मुख से रक्त बहने लगता है।
महा दानव उसके पास आकर उसका गला पकड़ लेता है और कहता है- "क्या लगा तुम्हें तुम मुझसे जीत जाओगी" कहते हुए सुकन्या को हवा मे उठा देता है ।
सुकन्या लगातार महा दानव की पकड़ अपने गले से छुड़ाने की कोशिश कर रही थी और इसी कोशिश में उसके पास से दर्पण नीचे गिर जाता है।
धीरे-धीरे सुकन्या की आंखे बंद होने लगती है और उसकी सांसे थमने लगती है, और वो बहुत धीमे शब्दों मे अपने पिता को याद करते हुए कहती है- " मुझे शमा कर दीजिए पिताजी में आपका दिया कार्य पूर्ण नहीं कर पायी " कहते हुए सुकन्या की आंखे बंद हो जाती है और उसके बेज़ान हाथ नीचे गिर जाते है ।
लेकिन तभी सुकन्या के सिर के बीचो-बीच बने चिन्ह से एक तेज दिव्य रोशनी निकलती है जिसे महा दानव एक पल भी सहन नहीं कर पाता और सुकन्या से दूर हो जाता है ।
सुकन्या महा की पकड़ से छुट कर सीधे नीचे दर्पण के पास गिरती है और उसके मुख से बहता रक्त दर्पण पर गिरता है और इसी के साथ समय जैसे रुक जाता है सुकन्या जैसे अपने किसी सपने में चली जाती है ।
ये जगह बहुत अजीब सी थी जिसे सुकन्या पहचान नहीं पा रही थी उसे कोई आवाज़ दे रहा हो लेकिन सुकन्या को कोई दिखाई नहीं दे रहा था।
सुकन्या आगे चलती जाती है और पूछती है- "कोन है आप"....?
वो अदृश्य ध्वनि- "में कोन हू ये महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन मे जो तुम्हें बताने वाला हू महत्वपूर्ण वो है"
सुकन्या- "क्या बताना चाहते है आप मुझे"।
अदृश्य ध्वनि - "यही की जो महा दानव बनकर तुम्हारे सामने आज खड़ा है वो शुरू से बुरा नहीं था, और नाही जन्म से दानव था।"
"लेकिन उसके साथ जो घटित हुआ और जो विपरीत परिस्थितिया उतपन्न हुई उसके कारण वो दानव बना, और वो भी अपनी ईच्छा से नहीं अपितु किसी के घृणित षडयंत्रों के कारण , उसका इन सब में कोई दोष नहीं है।"
सुकन्या- "ये आप क्या कह रहे है उसने असंख्य प्राणियों के प्राण लिए है और आप कह रहे है कि वो निर्दोष है... असम्भव "
अदृश्य ध्वनि- "हमे ज्ञात था कि तुम हमारी बात पर विश्वास नहीं करोगी लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले ये देख लो उसके बात ही कोई निर्णय लेना"।
सुकन्या- "ये आप क्या कह रहे है उसने असंख्य प्राणियों के प्राण लिए है और आप कह रहे है कि वो निर्दोष है असम्भव "
अदृश्य ध्वनि- "हमे ज्ञात था कि तुम हमारी बात पर विश्वास नहीं करोगी लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले ये देख लो उसके बात ही कोई निर्णय लेना। "
उस अदृश्य ध्वनि के इतना कह्ते ही सुकन्या के सामने कुछ दृश्य चलने लगते है वो उन्हें देख रही है उन दृश्यों में और कोई नहीं बल्कि शैतान ही था लेकिन इस वक्त वो बिल्कुल महा दानव नहीं लग रहा था।
वो बिल्कुल साधारण व्यक्ति लग रहा था और कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे और उसे मार रहे थे एक ने तो पत्थर से उसकी आँख फोड़ दी जहाँ से रक्त बह रहा था।
सुकन्या ने और भी बहुत कुछ भी देखा जिसमें हर जगह बस उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
वो दृश्य बंद हो गए और सुकन्या को फिर से वो आवाज़ सुनाई दी।
अदृश्य ध्वनि- "अब तुम्हारा क्या निर्णय है क्या अब भी तुम्हें यही लगता है कि इन सब में उसका दोष है..."
सुकन्या- "मानती हूं उसके महा दानव बनने में उसका दोष नहीं लेकिन इस आधार पर इस तथ्य को नहीं झुठलाया जा सकता कि वो आज वो दानवों का देवता बन इस प्रथ्वी को नष्ट कर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहता है और उसे कोई नहीं रोक सकता....।"
अदृश्य ध्वनि- "नहीं ये ही एकमात्र उपाय नहीं है ' महा दानव को एक और तरीके से रोका जा सकता और कोई है..... जो उसे रोक सकता है।"
सुकन्या- "क्या है वो उपाय और कोन रोक सकता है महा दानव को......"?
अदृश्य ध्वनि- "तुम, तुम रोक सकती हो उसे.."
सुकन्या अचंभित भाव लिए- मैं, ये आप क्या कह रहे है मे उसे कैसे रोक सकती हू..."
अदृश्य ध्वनि- "रोक सकती हो और केवल और केवल तुम ही रोक सकती हो..."
सुकन्या- "परन्तु किस प्रकार"
अदृश्य ध्वनि- "भूतकाल मे जाकर"
सुकन्या उनकी बात को दोहराते हुए "भूतकाल मे जाकर किन्तु किस प्रकार" "
अदृश्य ध्वनि- "तुम्हें भूतकाल मे जाकर महा दानव को बनने से रोकना होगा..."
सुकन्या- "किन्तु में उसे कैसे रोक सकती हूं...."
लेकिन इस बार सुकन्या को कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता
सुकन्या पुनः अपनी बात दोहराती है किन्तु इस बार भी कोई उत्तर नहीं आता।
और सुकन्या की आँखों में पुनः एक तेज रोशनी पड़ती है और सुकन्या वर्तमान मे लौट आती है ।
सुकन्या आखें खोलते ही अपने सामने दानवों के देवता को पाती है जो उसी की ओर बढ़ रहा था, उसे देख सुकन्या की पकड़ अपने हाथ मे पकड़े उस टूटे दर्पण पर कास जाती है।
महा दानव - "तुम्हारा समय अब समाप्त हुआ कह कर उसकी तरफ बढ़ने लगता है..."
तभी कोई सुकन्या और महा दानव के बीच आकर खड़ा हो जाता है वो व्यक्ति उसे देख सुकन्या के मुह से निकलता है- "गतिक"
सुकन्या- "गतिक आप यहां क्या कर रहे है..."?
गतिक.- "आपकी रक्षा, अब आप समय मत गंवाइए और तुरन्त आश्रम प्रस्थान कीजिए.."
गतिक की बात सुनकर महा दानव कहता है- "पहले तो मे एक को मृत्यु देने वाला था किंतु अगर तुम भी अगर अपनी मृत्यु की इच्छुक हो तो मे वो तुम्हें सहर्ष प्रदान करूंगा..। "
महा दानव गतिक पर वार कर देता है जिसे देख सुकन्या चिल्लाती है- "गतिक"
उसके इस तरह गतिक की चिंता करते देख महा दानव देखने लगाता है ।
वहीं गतिक जिसने अपनी तलवार से महा दानव के वार को रोक लिया था वो सुकन्या से कहता है
गतिक - "सुकन्या यहां से जाइए में इसे रोकता हूं..."
और ये कह्ते हुए गतिक और महा दानव अपनी-अपनी चमत्कारी शक्तियों से लड़ने लगते है।
सुकन्या- नहीं में आपको छोड़कर कहीं नहीं जाऊँगी.....
गतिक - "बात को समझने का प्रयास कीजिए सुकन्या, वहाँ महा गुरु और गुरुदेव आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं आप का वहा जाना अति आवश्यक है, क्योंकि इस समय इस संसार को बचाना हमारी प्राथमिकता है इसलिए जाइए क्योंकि में इसे ज्यादा समय तक रोक नहीं पाउंगा" कह्ते हुए पूरी शक्तियाँ लगा कर शैतान को रोकने लगता है।
उसकी बात सुनकर अब सुकन्या रोते हुए वहां से जाने लगती है और उसे जाता देख शैतान उसे रोकने के लिए जैसे ही उस पर वार करने वाला था तभी गतिक उसके सामने आ जाता है और उसे रोक देता है शैतान उसे अपने सामने देख अपनी दानवी तलवार को उसके शरीर के आर-पार कर देता है, जिसे देख सुकन्या रोते हुए गतिक का नाम पुकारती है
गतिक के शरीर और मुह से रक्त बहने लगता है लेकिन फिर भी वो अपनी सारी शक्तियां समाहित कर महा दानव को लेकर उस ऊँची चट्टान से नीचे कूद जाता है ।
जिस चट्टान के नीचे वो गिरे थे वो जगह कोई साधारण जगह नहीं मायावी थी जो किसी भी शक्तिशाली से शक्तिशाली प्राणी को कुछ पल तक बंदी बना सकती है ।
सैद्धांतिक आश्रम
सब लोग सुकन्या और गतिक की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी उन्हें आकाश की ओर से मूर्छित होकर गिरती सुकन्या दिखती है सुकन्या के पिता आगे जाकर सुकन्या को संभाल लेते है और देखते है तो सुकन्या मूर्छित अवस्था में थी ।
सुकन्या के पिता सुकन्या को जब देखते है तो अपनी शक्तियों से उसे मूर्छित अवस्था से बाहर निकालते है , सुकन्या जब अपनी आँखे खोलती है तब उसके पिता गुरु सतचित उससे पूछते है- "सुकन्या पुत्री आप ठीक है , और गतिक वो कहा है...?
गतिक के बारे मे याद आते ही सुकन्या के आँखों में फिर से आंसू आ जाते है।
और वो सबको सबकुछ बता देती है, सब गतिक के बारे मे जानकार दुःखी होते है।
लेकिन इस समय सबको महा दानव से इस संसार को बचाना था इस लिए इस समय कोई कमजोर नहीं पड़ सकता था सुकन्या खुद को सम्भाल कर गुरुदत्त और अपने पिता के देख कहती है "मुझे आप दोनों को महत्वपूर्ण बात बतानी है..." गुरुदत्त और गुरु सतचित दोनों ही सुकन्या के साथ अपने मायावी कक्ष में आ जाते है।
सुकन्या अंदर आकार उन दोनों को सब कुछ बता देती है जो उसके साथ हुआ और जो उसे उस अदृश्य ध्वनि ने बताया उसके बाद गुरुदत्त और गुरु सतचित दोनों ही उस टूटे हुए दर्पण 🪞 से वो दृश्य देखते है जिसमें महा दानव को प्रताड़ित किया जा रहा था।
उसे देखने के बाद गुरुदत्त कह्ते है,,- "ये भूतकाल का दर्पण खंडित इस लिए हम सिर्फ महा दानव के अतीत का कुछ हिस्सा ही देख पाए।"
लेकिन इससे ये साफ हो गया कि महा दानव का जन्म एक शक्तिशाली असुरी हृदय के साथ नहीं हुआ अपितु वो ऐसा बाद में बना।
सुकन्या- "पर महागुरु अब हम क्या करे जिससे महा दानव को रोक सके.."
गुरु सतचित भी गुरुदत्त की तरफ देखते है जैसे इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो.....
उसे देखने के बाद गुरुदत्त कह्ते है,,- "ये भूतकाल का दर्पण खंडित इस लिए हम सिर्फ महा दानव के अतीत का कुछ हिस्सा ही देख पाए।"
लेकिन इससे ये साफ हो गया कि महा दानव का जन्म एक शक्तिशाली असुरी हृदय के साथ नहीं हुआ अपितु वो ऐसा बाद में बना।
सुकन्या- पर महागुरु अब हम क्या करे जिससे महा दानव को रोक सके..,?
गुरु सतचित भी गुरुदत्त की तरफ देखते है जैसे इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो।
गुरुदत्त कुछ सोच कर सुकन्या की तरफ देख कह्ते है- "तुम्हें भूतकाल मे जाना होगा सुकन्या उस समय मे जब महा दानव एक साधारण मनुष्य था और वहाँ जाकर महा दानव को ढूंढ कर शैतान बनने से पहले उसे मारना होगा।"
गुरु सतचित अचंभित होकर गुरुदत्त की तरफ देख कर कहते हैं- "ये आप क्या कह रहे है गुरुदत्त, सुकन्या केसे जा सकती और महा दानव को कैसे मार सकती ही ऐसा नहीं हो सकता।"
गुरु सतचित का ह्रदय व्यथित हो उठा।
गुरुदत्त- "हम आपकी मनोदशा समझ रहे है सतचित किन्तु आप भी समझने का प्रयास कीजिए | उस अदृश्य शक्ति ने सुकन्या से कहा है कि वो ही दानवों के देवता को महा दानव बनने से पहले रोक सकती है, इसका यही अर्थ हुआ कि सुकन्या ही ये कार्य करने के योग्य है .....एक पिता की तरह नहीं अपितु संसार के रक्षक की तरह विचार कीजिए।"
गुरु सतचित - किन्तु................उन्होंने अभी इतना ही कहा था कि तभी उन्हें सुकन्या की आवाज़ सुनाई देती है।
सुकन्या- ●●●●●●●"मे जाऊँगी"●●●●●●●
गुरु सतचित - पुत्री एक बार पुनः विचार कर लो इस में तुम्हारे प्राणों को संकट है
सुकन्या गुरु सतचित की तरफ मुड़ कर- "पिताजी आपने ही मुझे बाल्यावस्था से सिखाया है कि इस संसार और यहां के प्रत्येक प्राणी के लिए हमारे कुछ कर्तव्य है जिनके लिए ईश्वर ने हमे चुना है और हमे सबसे ऊपर कर्तव्यों को रखना चाहिए और उनका निर्वहन करने के लिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।"
"तो फिर आज आप मुझे क्यूँ रोक रहे है आज मे आपके सिखायी उन्हीं बातों का पालन करने के लिए सज्ज हूं तो कृपया कर मुझे मत रोकिए अपितु मुझे आशीर्वाद दीजिए की मे अपने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर आप सब के पास वापिस लौट सकू। "
कह कर सुकन्या अपने पिता और गुरुदत्त के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लेती है।
दोनों उसे विजय भवः का आशीर्वाद देते है।
उसके बाद गुरुदत्त और गुरु सतचित मिलकर सुकन्या को भूतकाल मे भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करते है।
कुछ देर में प्रकिया का अंतिम चरण शेष था, तभी सबको एक तीव्र विस्फोट की कम्पन महसूस होती है ।
बाहर से अश्रम का एक व्यक्ति उन तीनों को आकर बताता है कि महा दानव उन पर आक्रमण कर रहा है.......जिसे सुनकर गुरु सतचित गुरुदत्त और सुकन्या से कह्ते है- "आप दोनों प्रक्रिया पूर्ण कीजिए हम महा दानव को बाहर रोकते है ।"
" कह कर जाने लगते है " तभी सुकन्या उनका हाथ पकड़ कर कहती है- "पिताजी"
उसके पुकारने पर सतचित उनकी तरफ मुड़ कर प्रश्न सूचक दृष्टि से उसे देखते है ।
सुकन्या डरते हुए- "आप मत जाइए...."
उसकी बात सुनकर गुरु सतचित मुस्कराते हुए उसके सिर पर हाथ रख कह्ते है- "सुकन्या आप ही हमे अभी कर्तव्य निर्वाह के बारे मे समझा रही थी और अब आप ही ऐसी बातें कर रही है।"
"आप संसार को बचाने के लिए भूतकाल मे जाकर अपना कर्तव्य पूर्ण कीजिए और हम आप सब को बचा ने का प्रयास कर हम अपना |अपना ध्यान रखियेगा।"
गुरु सतचित बाहर चले जाते है और सुकन्या बस उन्हें देखती रहती है तभी उसे गुरुदत्त की बात सुनाई देती है- "सुकन्या जल्दी कीजिए, हमारे पास अधिक समय नहीं है ।"
उनकी बात सुनकर सुकन्या खुद को कठोर कर वापिस से अपने स्थान पर आकर गुरुदत्त के साथ प्रक्रिया आरंभ कर देती है।
अश्रम के बाहर इस वक्त महा दानव खड़ा आक्रमण कर रहा था, सतचित बाहर आकर उसे रोकने के लिए अपनी समग्र शक्तियों द्वारा अश्रम पर सुरक्षा कवच लगा देते है।
उनके सुरक्षा कवच लगाते ही महा दानव का वार खाली जाने लगता है।
महा दानव — "अच्छा तो तुम सब मुझे चुनौती दे रहे हों तो ठीक है अब मेर तुम लोगों को स्पष्ट करूंगा कि कोन अधिक शक्तिशाली है कह कर महा दानव अपनी शक्तियों द्वारा विशाल रूप धारण कर लेता है।"
महा दानव के इस रूप को देख आश्रम के सारे शिष्य भयभीत हो जाते है और सतचित भी सुकन्या और गुरुदत्त का सोच चिंतित हो जाते है।
महा दानव अपने विशाल रूप द्वारा सभी पर एक घातक प्रहार करता है और उसका वार इतना शक्तिशाली था कि सुरक्षा कवच को भेद कर एक साथ सभी के प्राण हर लेता है।
सभी शिष्यों की तुरन्त मृत्यु हो जाती है लेकिन सतचित जिवित थे वो पुनः महा दानव को रोकने का प्रयास करते है पर शैतान के एक और वार करने पर उनकी मृत्यु हो जाती है।
वहीं आश्रम के अंदर कक्ष में बैठी सुकन्या जो आंखे बंद कर बैठी थी अचानक उसकी आँखों से अश्रु की धारा बह उठी और वो तेज आवाज में चीख पड़ी " पिताजी...."
इस ह्रदय विदारक चीख के साथ उसकी आंखे खुल उठी। उसने अपनी नजरें गुरुदत्त की तरफ की जिनकी आँखों में एक पीड़ा और चेहरे पर निराशा थी।
दोनों अपनी शक्तियों के माध्यम से गुरु सतचित की मृत्यु के बारे मे जाने गए थे।
गुरुदत्त सुकन्या को देखते है जिसके आस-पास एक दिव्य चक्र का निर्माण हो चुका था।
गुरुदत्त- "सुकन्या अब तुम कुछ ही क्षणो में भूतकाल मे प्रस्थान कर जाओगी....अपना ध्यान रखना पुत्री और विजय होकर लोटना .....सभी की आशा अब तुमसे..."
गुरुदत्त अपने शब्द भी पूरे नहीं कर पाए उससे पहले ही उनके मुख से रक्त की धारा छुट पडी और एक तलवार उनके ह्रदय के आर-पार हो गई।
"गुरुदेव " सुकन्या का ह्रदय फिर से कंपन कर उठा और उसकी नजरे कक्ष के दरवाजे पर खड़े महा दानव पर गई जिसकी लाल आँखों में चमक और अधरों पर विस्मयकारी मुस्कान थी।
" तुम्हारी मृत्यु मेरे हाथो होगी दानवों के ईष्ट ये वचन है मेरा खुद से " सुकन्या के ह्रदय में पीड़ा, आँखों में आंसू और मुख पर आए क्रोध के साथ यही शब्द निकले और सुकन्या गायब हो गई।.....
If you like the story then like ❤️, comment 💬 and share 🔁.
and follow my profile too...
500 वर्ष पूर्व
सुकन्या इस वक्त मूर्छित अवस्था में एक पलंग पर लेटी थी... वहीं उसके पास खड़ी लड़की जो दासी की वेषभूषा ने थी उसे जगाने का प्रयास कर रहीं थीं।
" राजकुमारी उठिए....राजकुमारी आप को मेरी आवाज़ सुनाई दे रहीं हैं....."
सुकन्या जो मूर्छित अवस्था से बाहर आ रहीं थीं... वो आवाज सुनकर उसकी धीरे-धीरे अपनी आंखे खोलती है।
सुकन्या की आंखे खुलते ही वो खुद से कहती है " क्या में भूतकाल मे पहुंच गई "
सुकन्या ने इतना ही कहा था कि उसके दिमाग में पिछली सभी यादे चलने लगी, अपने पिता, गुरु और गतिज की मृत्यु उसकी आँखों के सामने जिवंत हो उठी और उसकी आँखों से अश्रुधारा बह उठी।
" मे वापिस लौटूंगी और सब कुछ ठीक कर दूंगी।
"राजकुमारी आप खुद से क्या बात कर रही है.....कहीं ये आपके मस्तक पर आघात लगने की वजह से तो नहीं....राजकुमारी उठिए "
सुकन्या पहले चारो तरफ देखती है और अपने मन मे बोलती है " पहले मुझे सब समझना होगा "
" राजकुमारी अखिरकार आप चैतन अवस्था में लौट आयी....जाओ जाकर महाराज और बड़ी रानी माँ को सूचित कर आओ " सुकन्या के पास बैठी वो दासी पास में खड़ी अन्य दासी को आदेश देते हुए बोली।
सुकन्या को कुछ समझ नहीं आ रहा था इसलिए वो उठकर बैठने लगी तभी उसके पास बैठी वो दासी बोली " राजकुमारी आप उठी क्यों आपको विश्राम की आवश्यकता है.....इतनी ऊचाई से गिरी थी आप....आपको पीडा हो रही होगी "
" तुम कौन हो...? " सुकन्या ने सवाल किया।
सुकन्या के सवाल पर वो दासी कुछ पल अपनी बड़ी- बड़ी आँखों से सुकन्या को देखती है और फिर रोने लगी | वहीं उसके ऐसे रोने से सुकन्या हैरान हो गई।
" तुम रो क्यु रही हो...हमने तुमसे ऐसा तो कोई अपशब्द नहीं कहा सिर्फ तुमसे ये पूछा कि तुम कौन हो...इसमे रोने वाली क्या बात है....?
" एएए...मेरे लिए तो ये ये अपशब्द से भी बढ़कर नहीं..नहीं सभी पीड़ाओं से बढ़कर है कि मेरी राजकुमारी मुझे नहीं पहचान रहीं.....सूर्य पूर्व के स्थान पर पश्चिम से उदय हो सकता है...' मनुष्य पक्षियों में परिवर्तित हो सकता है....विश्व का सारा जल सुख सकता है....सब कुछ सम्भव हो सकता है लेकिन मेरी राजकुमारी अपनी प्रिय दासी प्रियवदा को भूल जाए ये असम्भ है "
सुकन्या को समझ नहीं आ रहा था इसलिए वो शांति से सोचती है तभी उसके दिमाग में कुछ आया और वो बोली " देखो प्रियवदा हम सच मे तुम्हें नहीं पहचान पा रहे है कदाचित ये इसलिए हो रहा है क्युकी हमारे कपाल पर चोट लगी है और हम कुछ ठीक से याद नहीं कर पा रहे और प्रयास करने पर हमे पीड़ा हो रहीं है आहहह " सुकन्या बोलते हुए अपने सिर पर हाथ रख कराह उठी।
वास्तविकता में उसे दर्द नहीं हो रहा था।
वहीं सुकन्या के ऐसे कहने पर प्रियवदा का रोना एकदम बंद हो गया और वो सुकन्या को पकड़ कर बोली " हमे क्षमा कीजिए राजकुमारी हम भी मुर्ख है हमने सोचा ही नहीं....पर आप चिंता ना करे हम है ना हम आपको सब कुछ याद दिला देंगे "
" पुत्री चारुमति "
इस आवाज को सुनकर सुकन्या का ध्यान सामने से आते हुए एक वरिष्ठ आयु के व्यक्ति पर गई जिन्होंने राजसी वेषभूषा धारण कर रखी थी।
उस वरिष्ठ व्यक्ति को देखते ही प्रियवदा अपने स्थान से उठकर चारुमति की बगल में खड़ी हो गई।
चारुमति उस वरिष्ठ व्यक्ति को देख प्रियवदा को देखती है जैसे पूछ रही हो ये कौन है....?
प्रियवदा चारुमति का प्रश्न समझ झुक कर उसके कान में बोली " ये आपके पिताश्री है महाराजा देवव्रत.."
प्रियवदा की बात सुनकर सुकन्या महाराजा देवव्रत को देखने लगी जो उसकी तरफ ही आ रहे थे।
" हमारी पुत्री....ईश्वर का कोटि- कोटि धन्यवाद जो आप सुरक्षित है...। आपको आभास भी है....आपको मूर्छित अवस्था में देख हमारी क्या दशा हो रहीं थीं...आज के बाद आप बिना सैनिकों के कही नहीं जाएगी "
महाराजा देवव्रत चारुमति ( सुकन्या ) को अपने ह्रदय से लगा लेते है।
सुकन्या तो बस खुद के लिए उनकी चिंता देख रहीं थीं....महाराजा देवव्रत को देख उसे फिर से अपने पिता की स्मृति जागृत हो उठी जिसके कारण उसकी आँखों के कोर भीग गए।
" पुत्री आपको कहीं पीड़ा हो रहीं है.....हम अभी वैद्य जी को बुलाते है....दास..."
" पिताश्री हम ठीक है वैद्य जी की कोई आवश्यकता नहीं है "
" परंतु पुत्री... आपके नेत्रो में ये अश्रु ...?
" एक पिता का अपनी पुत्री की लिये प्रेम देख हमारे नयन स्वतः ही जलमग्न हो चले " सुकन्या ने अपने आंसू साफ करते हुए कहा।
महाराजा देवव्रत और उनके साथ कक्ष में उपस्थित हर व्यक्ति को चारुमति ( सुकन्या ) की बातें विचित्र प्रतीत हुई क्योंकि सब चारुमति के स्वभाव से परिचित थे जो इस प्रकार भावात्मक बातें कभी नहीं करती थी।
" क्या आपको सिर्फ अपने पिता याद हैं हम नहीं "
एक बार पुनः एक और आवाज ने सुकन्या का ध्यान खिंचा जहां एक वृद्ध महिला...राजसी वस्त्रों और आभूषण से सुसज्जित खड़ी थी और उनके मुख पर एक तेज था जो उनके रानी होने के पद की पुष्टि कर रहा था।
सुकन्या ने पुनः प्रियवदा की ओर देखा जिस पर प्रियवदा ने उसी प्रकार झुक कर उसके कान में कहा " ये आपकी दादी माँ है....इस महल की बड़ी रानी माँ रानी अनुलेखा "
" हमारी पुत्री को अब कैसा प्रतीत हो रहा है "
" हम ठीक है दादी माँ "
" ये तो ईश्वर की कृपा है पुत्री..अन्यथा जब हमे सूचना मिली कि आप कितनी ऊचाई से गिरी तो हमारा ह्रदय किस प्रकार भयभीत था ये केवल हम और हमारा ईश्वर जानता है....हमे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी ने हमारे प्राण हर लिए हो....."
महारानी अनुलेखा की नेत्रो के अश्रु उनके अंदर व्याप्त भय का स्पष्टीकरण दे रहे थे।
" दादी माँ हमे कुछ नहीं हुआ देखिए हम आपके सामने सकुशल है "
चारुमति के कहने पर रानी अनुलेखा उसका कपाल चूम लेती है।
( सुकन्या की जगह अब चारुमति नाम ही उपयोग करेंगे)
कुछ देर बाद सभी चारुमति को आराम करने का बोल उसके कक्ष से चले जाते है सिवाय प्रियवदा को छोडकर।
सभी के जाने के बाद चारुमति........
सभी के जाने के बाद...सुकन्या ने प्रेमवदा की ओर देखा और कहा " प्रेमवदा तुमसे एक बात पूछे .....?
" राजकुमारी पूछिये ना...आप मुझसे आज्ञा क्यों ले रहीं है...."
प्रेमवदा की बात पर सुकन्या ने मुस्करा कर उसकी ओर देखा और कहा " प्रेमवदा हमसे सब मिलने आये किन्तु हमारी माँ...हमारी माँ हमसे मिलने नहीं आयी..?
सुकन्या की बात सुनकर प्रेमवदा के चेहरे की मुस्कान चली गई।
" राजकुमारी क्या आप अपनी माँ के बारे मे भी भूल चुकी है....?
" क्या भूल चुके है...?
" यही की आपकी माँ के देवलोक गमन को कई वर्ष बीत गये....वो आपको जन्म देते ही इस संसार को विदा कह चुकी थी ...तब से आपकी दादी माँ ने आपका पालन पोषण एक माता की भांति किया है "
प्रेमवदा की बात सुनकर सुकन्या की आंखे भर आयी।
सुकन्या ने अपने मन मे ईश्वर से शिकायत करते हुए कहा.." है ईश्वर मतलब आपने हमे पूर्व जन्म में भी ममत्व के सुख से वंचित ही रखा....अखिर क्यों....? क्यों बनाया आपने हमे इतना....अभागा "
" राजकुमारी " सुकन्या को खुद मे खोया देख प्रियवदा ने कहा।
" हाँ " सुकन्या अपने चैतन में लौटी।
" राजकुमारी आपके नयनो में फिर से अश्रु "
" हाँ वो बस माँ की याद आ गयी " सुकन्या ने अपने आंसू पोंछे।
" अच्छा प्रियवदा तुम हमे हर एक वस्तु, व्यक्ति , हमारे स्वभाव सभी के बारे मे बताओ "
" इन सब के बारे मे....?
प्रियवदा की आँखों में प्रश्न भाप कर सुकन्या तुरन्त बात संभालते हुए बोली " हाँ अब देखो..हमारे मस्तिष्क पर चोट लगी है इसलिए हमें कुछ सही याद नहीं....
अब ऐसे में हम बाहर गए...पर हमने किसी व्यक्ति से कुछ गलत कह दिया....तो पूरे राज्य में ये बात आग की तरह फैल जाएगी ....की महाराज देवव्रत की पुत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ है....क्या तुम चाहती हो ऐसा हो और हमे सब मानसिक रोगी कहे "
" नहीं..नहीं राजकुमारी कदापि नहीं....आप चिंता मत कीजिए हम आपको हर तथ्य से अवगत कराएंगे....वो भी विस्तार में.."
प्रियवदा के मान जाने पर चारमति एक गहरी साँस लेती है।
" तो शुरू से शुरू करो " सुकन्या ने कहा।
" आप इस शौर्यसेनई राज्य के राजा देवव्रत की प्रिय पुत्री है जिसे महाराज बहुत स्नेह करते है...., आपकी हर ईच्छा पूरी करते है | आप मे एक राजकुमारी होने के सारे गुण विद्यमान है..."
" जैसे कि....."
" जैसे कि आप हटी है...आपको जो वस्तु जिस समय पर चाहिए वो चाहिए....वरना सभी को आपके असीम क्रोध का सामना करना पड़ता है...इस पूरे नगर में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो आपके आदेश की अवहेलना करे....क्योंकि जो ऐसा करता है....आपके द्वारा वो कठोर दंड का पात्र होता है और....."
" बस..." सुकन्या अचंभित थी चारमति के बारे मे सुनकर।
" है ईश्वर हटी, क्रोधी और कठोर ये किस प्रकार की उद्दण्ड कन्या थी चारमति....."
" राजकुमारी..."
" हाँ..."
". आप फिर से स्वयम से बातें करने लगी....."
" सुकन्या.....नहीं वो बस अपने गुणों के बारे मे जानकार हम विश्वास नहीं कर पा रहे है...."
" राजकुमारी ये तो कुछ भी नहीं अभी....."
"नहीं...." सुकन्या के ऐसे तेज बोलने पर प्रियवदा उसे नासमझी में देखने लगी.....।
प्रियवदा के इस तरह देखने पर सुकन्या अपनी बात संभालते हुए बोली " हमारा तात्पर्य है.....हमारे बारे मे इतना पर्याप्त है.....बाकी हम तुम्हारे साथ रहकर बाद में जान लेंगे...किन्तु इस समय तुम हमे महल के अन्य लोगों के बारे मे बताओ "
चारमति की बात सुनकर प्रियवदा अपना सिर हाँ में हिलाकर बोलती है...." अवश्य....हम आपको आपके परिवार के बारे मे बताते है....आपके पिता और दादी माँ से तो आप मिल चुकी है....इसके अतिरिक्त आपके एक ज्येष्ठ भ्राता है राजकुमार सहस्रजीत जो युद्ध कोशल में अदित्य है और इस समय....दक्षिणी सीमा पर हमारे राज्य की सेना का नेतृत्व करते हुए हमारे शत्रुओं से युद्ध कर रहे है।"
सुकन्या भले ही अपने भाई को नहीं जानती थी किन्तु उसके साहस और पराक्रम जी बात सुनकर...सुकन्या को गर्व हो रहा था।
" आपकी एक बहन है...चित्रलेखा जो केवल नाममात्र है.....आप उसे बिल्कुल पसन्द नहीं करती "
" पर ऐसा क्यों....?
" चित्रलेखा.....कोई राजकुमारी नहीं है अपितु आपके पिता के एक सेवक की पुत्री है....जिन्होंने आपके पिता कि प्राण रक्षा हेतु अपने प्राण त्याग दिए ।"
" चित्रलेखा अपनी माता के साथ महाराज के कहने पर इस महल में आयी थी...जिनकी मृत्यु हुई है ....गत कुछ वर्षो पहले ही हुई है। r"
" महाराज का चित्रलेखा पर ध्यान देना....और अपनी पुत्री की भांति उसकी चिंता करना....आपको बिल्कुल पसन्द नहीं.....और सबसे बड़ी बात......" प्रियवदा कुछ पल ठहरी।
" निसंकोच हो कर कहो प्रियवदा.....हम जानना चाहते है "
" हमारे निकट वल्लभ राज्य के राजकुमार कीर्तिमान
.....चित्रलेखा को पसन्द करते है......और यही सबसे बड़ा कारण है आपका चित्रलेखा से द्वेष का"
" राजकुमार उन्हें पसन्द करते हैं तो इस बात पर हमे......" सुकन्या अपने अधूरे शब्दों मे ही जैसे समझ गयी और अपनी आधी बात को रोक लिया।
".क्या हम......"
" जी राजकुमारी आप राजकुमार कीर्तिमान से प्रेम करती है "
" सुकन्या ने जैसे ही....प्रियवदा की बात सुनी उसे अटपटा सा लगने लगा....क्युकी इतने वर्ष गुरुकुल में रहने के बाद भी उसने कभी प्रेम जैसे तथ्य पर इतना विचार नहीं किया....उसके लिए केवल संसार की रक्षा ही उसकी प्राथमिकता रहीं.....।
" तुम इस बात को जाने दो कुछ और बताओ...."
" आप को अध्यन में बिल्कुल रुचि नहीं लेकिन आपके ज्येष्ठ भ्राता के भय से आपको अध्यन करना पड़ता है .....आपको पाकशाला में रुचि नहीं....और नाही आपको आता है.....|
आप राजकुमारी है और अपने परिवार की सबसे छोटी सदस्य है इसलिए सभी का असीम स्नेह है आपसे.....आपको पूरा दिन नगर में भ्रमण करने में आनंद आता है.....आप किसी की कोई बात नहीं मानती.......वहीं करती जो आपका मन करे.....और आप विवाहित है......."
" क्या........🤯😱?
" सुकन्या जो इतनी देर चारमति के अवगुणों के बारे मे सुनकर परेशान हो रही थी कि......उसने जैसे ही विवाह वाली बात सुनी वो आश्चर्यचकित होकर चीख पड़ी।
" क्या हुआ राजकुमारी. ....." सुकन्या के चीखने पर प्रियवदा चिंतित और अचंभित हो गई।
" ह...हम.....व...विवाहित है " सुकन्या ने बड़ी मुश्किल से ये कुछ शब्द कहे।
" जी राजकुमारी आप विवाहित है......"
If you like the story written by me then please like ❤️, comment 💬 and share 🔁.
प्रियवदा की बात सुनकर तो जैसे सुकन्या को एक झटका सा लगा...! वोअभी खुद पर विश्वास करने की कोशिश कर रही थी...। तभी प्रियवदा उसे हिलाकर बोलती है "राजकुमारी जी, राजकुमारी जी आप कहा खो गई"
" हम... हम कहीं नहीं बस यही है" सुकन्या एकदम से अपने होश में लौटी हो..!
सुकन्या प्रेमवदा की तरफ देख कर पूछती है.." प्रियवदा एक बताओ"
"जी राजकुमारी जी कहिये "
सुकन्या-: हमारे पति कौन है...?अगर हमारा विवाह हो चुका है तो हम अपने स्वामी के वहाँ पर क्यु नहीं रहते...?
"क्योंकी वो भी यहीं पर रहते हैं राजकुमारी.." प्रियवदा ने सुकन्या को देखते हुऎ कहा..।
"यहां....किन्तु वो हमारे साथ यहां क्यों रहते हैं क्या उनका कोई राज्य नहीं है..." आखिर महाराज का अपनी पुत्री के लिए प्रेम देख वो ये तो समझ गयी थी कि उन्होंने उसका विवाह किसी राजकुमार या राजा से ही किया होगा।
" राज्य कौनसा राज्य राजकुमारी.....आप भूल गई किन्तु आपके स्वामी का ना कोई राज्य है और नाहीं वो कोई राजकुमार या राजा है....वो तो इस महल में एक सेवक है....।
" क्या..? सुकन्या को जैसे एक झटका लगा....।
ये सत्य तो उसकी कल्पना से भी विपरित था..! वो एक राजकुमारी और उसके पति एक सेवक..।
" तुम्हें पता है प्रियवदा तुम क्या बोल रही हो सिर पर हमारे लगी है और लगता है विचार- विमर्श करने की क्षमता तुम खो बैठी हो....! सोच रही हूं क्या बोल रही हो हम राजकुमारी है तो पिताजी हमारा विवेक सेवक से तो नहीं करवायेंगे ना...।
"हां राजकुमारी जी वो तो आपका विवाह है एक राजकुमार से ही करवान चाहते थे किंतु क्या करें नियति की विडम्बना ही ऐसी है..." प्रियवदा ने उदास होते हुए कहा।
"कैसी विडंबना..? सुकन्या ने उसे प्रश्न सूचक दृष्टि से देखा
"
राजकुमारी जी हम आपको शुरू से सब बताते हैं...आप सुनते जाइए...।"
प्रियवदा की बात पर सुकन्या ने अपना सिर हिलाया..।
राजकुमारी जी आपके पति यहां एक शरणागति है" यहां से कुछ दूरी पर सोमदेश नामक एक राज्य है जिसका पूर्व नाम चंद्रवेदी था वहां के राजा आपके स्वामी " चंद्रवीर" के पिता महाराजा चंद्रसेन थे।
उनके मंत्री सोमदेव ने छल से उनके और उनकी पत्नी के प्राण हर लिए....! वो 6 मास के नन्हे बालक चंद्रवीर को भी मारना चाहते थे किन्तु...उनकी धाय माँ उन्हें लेकर उचित समय पर राज्य से पलायन कर गई और शरण लेने यहां आ पहुंची ।
आपके पिता एक परोपकारी ह्रदयवान राजा है इसलिए उन्होंने बिना देर किए आपके स्वामी चंद्रवीर और उनकी धाय माँ को शरण दे दी।
जब राजकुमार चंद्रवीर 7 वर्ष के हुए तब एक दिन अचानक ...." राजकुमार चंद्रवीर की धाय माँ कहीं गायब हो गई ।
सभी को आश्चर्य हुआ क्योंकि वो अपने राजकुमार को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती थी।
सबने उन्हें खोजने का बहुत प्रयत्न किया किन्तु असफल रहे।
तब से आपके स्वामी चंद्रवीर यही रहते हैं... आपके पिता की आज्ञा अनुसार आपके स्वामी चंद्रवीर को पहले एक शरणार्थी कि भांति ही रखा जाता था उनका आदर सम्मान था.....!
राजकुमार चंद्रवीर बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे इसलिए आपके पिता के भी प्रिय सहायक थे जो राज्य के कुछ कार्य में आपके पिता की सहायता कर देते थे।
'परंतु..."
" परंतु क्या...! प्रियवदा को बीच में रुकते देख सुकन्या ने पूछा...।
" परंतु जब से आपका विवाह उनके साथ हुआ तब से आपने ही उन्हें एक सेवक की भांति रख रखा है..।"
" क्या.." सुकन्या के लिए ये दूसरा अविश्वसनीय तथ्य सामने आया था..!
सुकन्या पुनः आश्चर्यचकित थी परंतु उसने पुनः प्रियवदा से पूछा:— हमने अपने स्वामी को सेवक बनाया परंतु क्यों...?
" क्योंकि आप उन्हें अपना शत्रु समझती है उनकी की गई भूल के कारण..! एक रात्री...." प्रियवदा ने सुकन्या से कुछ कहा।
"असम्भव" सुकन्या तेज आवाज में बोली..! उसे एक प्रतिशत भी प्रियवदा की बात पर विश्वास नहीं हुआ।
" हम ऐसा कदापि नहीं कर सकते..." सुकन्या का मस्तिष्क काम करना बंद कर चुका था प्रियवदा की बात सुनकर।
"मानते हैं राजकुमारी जी की आपको ये मान्य नहीं है...किन्तु सत्य यहि है...! जब आप और राजकुमार चंद्रवीर अनुचित स्थिति में कक्ष में पाए गए तभी आपका विवाह ना चाहते हुऎ भी आपके पिता को चंद्रवीर के साथ करवाना पड़ा....!
क्योंकी राज्य का एक नियम है की चाहे राजकुमारी हो या कोई आम सी कुमारी उसका विवाह उसी के साथ किया जाता है जिसके साथ उसका प्रेम संबंध हो...!
आपके पिता ने आपका प्रेम संबंध समझा लेकिन आपने उन्हें मना किया किंतु आपके पिता की विवशता और उन पर प्रजा का दबाव था...।
वो फिर भी आपके मना करने पर आपका विवाह ना कराते किन्तु उन्हें कुछ ऐसे सूचक मिले जिनसे य़ह सिद्ध हो गया कि आप उनसे किसी भय के कारण असत्य कह रहीं हे...!
इसीलिए उन्होंने आपका विवाह राजकुमार चंद्रवीर से करवाया परंतु उन्होंने पहले आप दोनों की सहमति मांगी थी..!
उन्होंने आपको राज्यसभा में पेश किया आप दोनों से पूछा गया...! की क्या आप दोनों विवाह के पक्ष में है और नहीं तो तो किस कारण..।
आप इस विवाह के सख्त खिलाफ थी परंतु राजकुमार चंद्रवीर ने इस विवाह पर अपनी सहमति जताई जबकि आपने उन्हें मना किया था हां करने को परंतु फिर भी उन्होंने हां की..!
उसे दिन से राजकुमार चंद्रवीर आपकी दृष्टि में आपके शत्रु है...! राजकुमार चंद्रवीर से आपका विवाह तो हो गया किंतु आपने उन्हें कभी अपना स्वामी स्वीकार नहीं किया...! उल्टा आपने उन्हें एक दास के रूप में नियुक्त करके दंड दिया जिसे राजकुमार चंद्रवीर ने बिना किसी विरोध के स्वीकार कर लिया..!
आपके पिता ने आपको समझाने का प्रयत्न किया किंतु आपने उन्हें स्पष्ट रूप से कह दिया कि अगर आप आपके पिता ने इस विषय पर कुछ कहा तो आप इस राज्य को छोड़कर सदा- सदा के के लिए चली जाएगी मोहपाश में बंद आपके पिता आपकी बात को टाल ना सके और मौन रहना स्वीकार किया...!
उसे दिन से चंद्रवीर इस महल के दास के रूप में निवास करते हैं और आप आए दिन उन्हें तरीकों से दंड देती है...!
प्रियवदा अपनी बात कह कर चुप हुई और सुकन्या को देखा जो विस्मित सी बेठी हुई थी ।
सुकन्या ने कभी कभी स्थिति की कल्पना भी नहीं की थी कि भूतकाल का सत्य कुछ इस प्रकार होगा....!
वह तो यह सोचकर भूतकाल में आई थी कि शैतान के देवता को मार कर वह वापस लौट जाएगी लेकिन प्रियवदा की बात सुनकर ये तो स्पष्ट हो गया था कि यहां की स्थिति बहुत जटिल है...जिसे उसे बदलना है जो सरल बिल्कुल नहीं होने वाला।
सुकन्या ने प्रियवदा से कहा कि वह कुछ देर विश्राम करना चाहती है सुकन्या के कहने पर प्रियवदा उसके कक्ष से चली गई...।
संध्या के समय सुकन्या ने एक दासी द्वारा प्रियवदा को संदेश भिजवाया की उसकी कक्ष में की प्रियवदा उसके कक्ष में उपस्थित हो...।
सुकन्या के संदेश मिलते ही प्रियवदा तुरन्त उसके कक्ष में पहुंची जिस पर सुकन्या ने उसे नगर भ्रमण की इच्छा जतायी।
सुकन्या की बात सुनकर प्रियवदा ने कहा कि वो अभी- अभी मूर्छित अवस्था से बाहर आयी है तो उसे अधिक से अधिक विश्राम करना चाहिए।
" हम ठीक है प्रियवदा .......तुम चिंता मत करो...हम अपना ध्यान रखेंगे और तुम भी तो हो हमारे साथ..."
" ठीक है तो हम आपको तैयार कर देते है...!"
सुकन्या के बार-बार कहने पर प्रियवदा उसे मना नहीं कर सकती थी..! आखिर सुकन्या एक राजकुमारी थी।
प्रियवदा ने सुकन्या को तैयार कर दिया और कहा कि उन्हें पहले महाराज यानी सुकन्या के पिता की आज्ञा लेनी होगी।
दोनों महाराज के पास गए तो महाराज ने उनेक साथ कुछ सैनिक भेजे और आज्ञा दे दी...! उनकी आज्ञा लेकर दोनों सैनिकों के साथ चले गए।
वो लोग महल से बाहर निकल रहे थे...! सुकन्या बड़े ध्यान से महल को देख रहीं थीं सच मे उसके पूर्व जन्म में वैभव की कोई कमी नहीं थी...! कमी थी तो बस एक माँ की जो कमी उसके पूर्व जन्म की नियति से लगाकर उसके वर्तमान जीवन मे भी स्थिर रही।
वो लोग महल के मुख्य द्वार से थोड़ा पीछे थे..! जहाँ पर एक बहुत बड़ी झील थी...!
अचानक सुकन्या की दृष्टि......
सुकन्या ने देखा कि सामने से बहुत ही खूबसूरत लड़की आ रही है।
सुकन्या ने प्रियवदा को पूछा - " प्रियवदा यह कौन है ?
प्रियवदा ने सुकन्या से कहा— " राजकुमारी जी यह चित्रलेखा है आपके पिता के सेवक की पुत्री जो अपने बालपन से ही यही रहती है"
प्रियवदा की बात सुनकर सुकन्या चित्रलेखा को देखने लगी उसी समय चित्रलेखा की भी नजर सुकन्या पर पड़ी....!
सुकन्या चित्रलेखा को देखकर हल्के से मुस्कुराई...! वहीं सुकन्या कै ऐसे मुस्कुराने पर वहां खड़े सैनिक , चित्रलेखा कि सखी सहित प्रियवदा और सभी आश्चर्यचकित हो गए....! क्योंकि किसी ने भी अपने स्वप्न में भी कल्पना नहीं की थी।
वही चित्रलेखा ने जब सुकन्या को मुस्कुराते हुए देखा तो न जाने क्यों वह भयभीत हो गई और अपना सर झुका कर वहां से जाने लगी।
सुकन्या हैरान हुई और उसने प्रियवदा की तरफ देखकर कहा "प्रियवदा हम तो चित्रलेखा को देखकर सिर्फ मुस्कुराए किंतु वह हमें देखकर ऐसे ऐसे भयभीत क्यों हो गई?
सुकन्या की बात सुनकर चित्रलेखा बोली राजकुमारी कदाचित आपके कल वाले कृत्य से वो अभी तक भयभीत है..।
कौन सा कृत्य..? सुकन्या ने पूछा...।तो प्रियवदा बोली "राजकुमारी कल आपने चित्रलेखा को इसी झील में धक्का दे दिया था"
प्रियवदा ने झील की ओर इशारा किया...! वहीं प्रियवदा की बात सुनकर सुकन्या ने एक नजर झील को देखा और फिर एक नजर प्रियवदा को देखो और फिर अंत में ऊपर आकाश की ओर देखकर अपने मन में बोली" हे ईश्वर कितनी उत्दन्ड और दुराचारी लड़की थी है यह चारुमति...!. हमें ज्ञात नहीं अब किस-किस चीज का सामना करना पड़ेगा और क्या-क्या सुधारना पड़ेगा....! चारुमति के किए गए इन दुराचार कृत्यों में ......!.
सुकन्या मन ही मन परेशान हो रही थी तभी सब के कानों में घोड़े की आवाज गूंजी....!
कहीं से तेज दौड़ते हुए घोड़े आ रहे थे....!.सुकन्या ने अपनी नजर सामने की तभी एक सैनिक उनके सामने आकर बोला "राजकुमारी असुविधा के लिए खेद है...! आपसे क्षमा चाहते हैं किंतु राजकुमार कीर्तिमान महल की और अग्रसर है इसलिए कृपा कर मार्ग से एक तरफ हो जाइए ताकि आपको किसी प्रकार की कोई हानि ना हो.......! "
उस सैनिक की बात सुनकर सुकन्या अपना सर हाँ में हिला दिया और मार्ग से एक तरफ होकर खड़ी हो गई और उसके पीछे प्रियवदा...।
सुकन्या ने देखा कई सारे घोड़े जिन पर सैनिक सवार थे वह आगे चल रहे थे....! वही उनसे होते हुए सुकन्या की दृष्टि थोड़ा आगे पहुंची और उसने जो देखा तो उसे अपने आंखों पर विश्वास नहीं हुआ......!
उसके सामने से गतिज घोड़े पर सवार होकर राजकुमार के रूप में आ रहा था कुछ पल के लिए सुकन्या का मस्तिष्क स्थिर हो चुका था.....।
गतिज...! तो क्या गतिज भी उसके पूर्व जन्म का भाग था...।
सुकन्या को समझ नहीं आ रहा कि इस पल को प्रसन्न हो या फिर आश्चर्यचकित उसने खुद को संभाल और सामने की ओर देखा...! उसकी आँखों में अश्रुधारा थी।
सुकन्या प्रियवदा की ओर देख बोली...." प्रियवदा यह कौन है?
सुकन्या की बात सुनकर प्रियवदा बोली "राजकुमारी यह हमारे राज्य के मित्र राज्य के राजा मनज के पुत्र राजकुमार कीर्तिमान है..।
प्रियवदा की बात सुनकर सुकन्या ने सामने की ओर देखा जहां कीर्तिमान घोड़े से उतर चुका था....! सुकन्या ना जाने क्यों अपने आपको रोक ना सकी और अपने कदम गतिज अर्थात राजकुमार कीर्तिमान की ओर बढ़ा दिए...।
किन्तु वो राजकुमार कीर्तिमान के निकट पहुंच पाती इससे पहले ही कीर्तिमान ने सुकन्या अर्थात चारुमति को देख अपने कदम पूछे ले लिए।
सुकन्या ने राजकुमार कीर्तिमान के पीछे होने पर अपनी भूल आभास की किंतु जब उसने कीर्तिमान के नेत्रों में अपनी प्रति कटुता, द्वेष और ग क्रोध देखा तो उस समझ नहीं आया।
इतने में उसके कानों में राकुमार कीर्तिमान की आवाज पहुंची "कृपया कर अपने आचरण पर गौर कीजिए राजकुमारी कीर्तिमान ने कहा और वहां से आगे चल पड़ा।
तभी उसकी दृष्टि चित्रलेखा पर पड़ी जो वही महल के स्तम्भ के पीछे से उसे देख रही थी किंतु कीर्तिमान की दृष्टि पड़ते ही उसकी आंखें बड़ी हो गई जैसे उसकी चोरी पकड़ी गई हो...।
चित्रलेखा को देखकर राजकुमार कीर्तिमैन के मुख पर मुस्कान खिल उठी और उसने अपना हाथ चित्रलेखा की और बढ़ाया...!और उसकी और बढ़ने को हुआ लेकिन उससे पहले चित्रलेखा वहां से भाग गई जैसे कीर्तिमान का सामना नहीं करना चाहती हो....।
सुकन्या जो यह सब देख रही थी उसकी समझ में कुछ नहीं आ रहा था किंतु कीर्तिमान के नेत्रों में खुद के प्रति क्रोध जो उसने आज तक नहीं देखा था उसे देख उसे पीड़ा हुई।
उसने अब प्रियवदा का हाथ पकड़ा और उसे लेकर वह एक तरफ आ गई..!
वह दोनों अब बगीचे में खड़े थे...। सुकन्या ने प्रियवदा को देख सीधा प्रश्न किया —: देखो प्रियवदा यह सब कुछ जो हमारे नेत्रों के समक्ष हो रहा है यह सब हमारे समझ से परे जा रहा है।
हम मानते हैं हमारा ऐसे कीर्तिमान के समीप जाना अनुचित था....! किन्तु उनकी दृष्टि में हमने अपने लिए जो द्वेष के भाव देखे....! उसका अर्थ हमे समझ नहीं आया....!
" राजकुमारी जी कदाचित राजकुमार कीर्तिमान आप से चित्रलेखा को झील में गिराने पर क्रोधित है....! "
" किन्तु इसमें राजकुमार कीर्तिमान का हमसे क्रोधित होने का ओचित्य हमे कुछ समझ नहीं आया और सबसे पहले तुम हमे ये बताओ की हमने आखिर चित्रलेखा को गिराया ही क्यों...?
" क्योंकि कल राजकुमार कीर्तिमान चित्रलेखा से मिलने आए थे जो आपसे सहन नहीं हुआ इस कारण आपने उन्हें झील में गिरा दिया ....!
प्रियवदा की बात सुनकर सुकन्या के सामने एक और नया प्रश्न खड़ा हो गया उसे समझ नहीं आ रहा था की आखिर उसके साथ हो क्या रहा है उस तो अभी अपने पूर्व कुछ प्रश्न के उत्तर नही मिले और उसके सामने नए प्रश्न आकर खड़े हो गए ।
सुकनया ने पूनः प्रियवदा की ओर देखा.....!वहीं उसके मुख से उसके अगले प्रश्न को भाप कर प्रियवदा बोली :— राजकुमारी आप राजकुमार कीर्तिमान प्रेम करती है और अभी से नहीं बालपन से किंतु कीर्तिमान चित्रलेखा से प्रेम करते हैं और शीघ्र ही उन दोनों का विवाह भी होने वाला है जो आपको स्वीकार्य नहीं.....!
प्रिया की बात सुनकर सुकन्या अपनी जगह से गिरने को हुई लेकिन उससे पहले प्रियवदा ने उस संभाल लिया.....
"राजकुमारी"
बेचारी सुकन्या पर एक कर बाद एक उस पर विसफोट हुऎ जा रहे थे
"हम राजकुमार कीर्तिमान से प्रेम करते हैं "
" जी राजकुमारी जी " प्रियवदा ने हर बार की तरह अपनी राजकुमारी के प्रश्न का उत्तर दिया।
" हम कितने आक्रोशि है....' हमने बेचारी चित्रलेखा को गिरा दिया....! हमे उससे क्षमा मांगनी चाहिए "
" आप उससे क्षमा क्यों मांगेगी उसके कारण आप भी तो गिरी थी...!."
" हम "
" हाँ राजकुमारी जी...! जब आपने चित्रलेखा को धक्का दिया तो उसने बचने के लिए आपका हाथ पकड़ लिया जिस कारण आप भी गिर गई....! "
" वो हम अपनी गलती से गिरे थे...! किन्तु हमने उसे गिराया ये हमारी भूल है....! जिसकी हमें क्षमा मांगनी चाहिए...चलो हमारे साथ....!
" राजकुमारी...." प्रियवदा सुकन्या के हाथ पकड़ने पर सूखे पत्ते की तरह खिंची चली गयी।
------------
" अरे हाँ वो अभी भी वैसी ही स्तिथि में है जैसा राजकुमारी ने कहा था....! "
" मुझे तो समझ नहीं आ रहा...! महाराजा की पुत्री ऐसी कैसे निकल गई...! और महाराज वो भी उन्हें रोकते नहीं....! बेचारा चंद्रवीर कहने को तो राजकुमारी का स्वामी है किन्तु उसके प्रति राजकुमारी किसी पशु समान व्यवहार करती है। "
" क्या हो रहा है यहां...."
सुकन्या जो कब से द्वार पर खड़ी उन दोनों सैनिकों की बात सुनकर रहीं थीं वो अनंत बोली....! उसके दिमाग में इस पल यही चल रहा था कि चारमति ने कैसी अभद्र छवि निर्मित कर रखी है अपनी....।
" राजकुमारी जी...." दोनों सैनिक हाथ जोड़े और सिर झुकाए सुकन्या के समक्ष खड़े थे।
सुकन्या साफ़ महसूस कर सकती थी वो किस तरह भयभीत होकर कांप रहे थे....! और भयभीत हो भी क्यों ना....! चारुमति ( सुकन्या) कितने कठोर दंड देती है ये सब को ज्ञात था।
" हमे क्षमा कर दीजिए....राजकुमारी! क्षमा कर दीजिए....।"
दोनों सुकन्या के पैरों में गिर गए....!
" ये क्या कर रहे है आप....! " सुकन्या दो कदम पीछे हट गयी।
" हम से बहुत बड़ी भूल हो गई हमे क्षमा कर दीजिए राजकुमारी.... हमे दंड मत दीजियेगा......"। दोनों सुकन्या से क्षमा याचना कर रहे थे।
" ये क्या कर रहे है आप दोनों...! उठिए!" सुकन्या के कहने पर भी दोनों नहीं उठे तो इस बार सुकन्या आदेशात्मक स्वर में बोली " हमने कहा उठिए "
सुकन्या की वाणी में परिवर्तन महसूस कर दोनों जल्दी से उठ गए.....! किन्तु उनके मुख पर भय व्याप्त था।
सुकन्या — हम आप लोगों को कोई दंड नहीं देने वाले...! कृपया कर यहां से प्रस्थान कीजिए....!
".राजकुमारी जी "
" आप चाहते हैं हम अपना मन बदले "
सुकन्या की बात सुनकर दोनों बिना एक क्षण गंवाये वहां से भाग गए।
उनके जाने के बाद सुकन्या प्रियवदा की ओर मुड़ी....! और प्रियवदा ने उसके कुछ देर पहले के स्वभाव को देखकर बिना एक पल गंवाये किसी तोते की तरह बोलना शुरू कर दिया......
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगे तो like ❤️ ,comments 💬 और share 🔁 कीजिए ।
जारी है............