आदव रघुवंशी एक ऐसा नाम जिससे हर कोई डरता है जो की एक माफ़िया है और जो सिर्फ अपनी मर्जी का मालिक है दुनिया का किंग और मुंबई का बिजनेस टाइकून, जिसके पास जाने से हर इंसान डरता है जो जल रहा है बदले की आग मै आदव रघुवंशी जो लेना चाहता है बदला राघव जिंदल से... आदव रघुवंशी एक ऐसा नाम जिससे हर कोई डरता है जो की एक माफ़िया है और जो सिर्फ अपनी मर्जी का मालिक है दुनिया का किंग और मुंबई का बिजनेस टाइकून, जिसके पास जाने से हर इंसान डरता है जो जल रहा है बदले की आग मै आदव रघुवंशी जो लेना चाहता है बदला राघव जिंदल से और इस बदले की आग मै फस जाती है मासूम कायारा राघव जिंदल की बेटी आखिर किस बदले की आग है आदव के अंदर जिसमे फस जायेगी कायारा किया बच पायेगी वो आदव की बदले की आग से जानने के जानने के लिए पढ़िए " Badle Ki Nafrat"
Page 1 of 4
आदव रघुवंशी बहुत ही निर्दई किस्म का इंसान था, तो वही दुसरी तरह कायरा एक साधारण सी मध्यम वर्ग लड़की थी।
कायरा दिखने में बहुत खूबसूरत थी, उम्र 18 साल, उसके लंबे सुनहरे बाल, बड़ी-बड़ी पलकें, गोरा रंग, चेहरे पर मासूमियत थी, पतली कमर, उसकी हाईट लगभग 5 फुट थी।
काली रात, जंगल में, हर जगह अजीब सा अंधेरा पसरा हुआ था। वही, उस जंगल के बीचों-बीच एक लाल जोड़े में अपने बदन को ढके हुए लड़की लगातार अपनी जान को हाथ में रखकर भागी जा रही थी। उसके पीछे कुछ गुंडे पड़े हुए थे, जो की हट्टे-कट्टे दिख रहे थे। लड़की लगातार भागती जा रही थी। उसे यह भी नहीं पता था कि उसकी मंजिल कहां जा रही है, पर उसे क्या पता था कि वह एक दलदल से बचकर दूसरे दलदल में जा रही है। वह लड़की भागते हुए बोली, "बस थोड़ी देर और फिर हमें कोई नहीं पकड़ सकता।"
वह और कोई नही बल्कि कायरा थी वह भागते-भागते सड़क तक आ गई। अब उसे कुछ उम्मीद मिली थी कि वह बच सकती है, लेकिन तभी उसके पीछे से किसी ने चिल्लाया, "अरे, पकड़ो उस लड़की को, वरना मालिक हमें मार डालेंगे!" कायरा फिर से भागने लगी। वह भागते-भागते अब थक चुकी थी, उसके पैर लड़खड़ा रहे थे, थोड़ी देर बाद उसकी हिम्मत जवाब देने लगी थी। उस लाल जोड़े में भागना उसे बहुत थाख चुकी थी!
तभी उसके पैर लड़खड़ा गए और वह गिर पड़ी। तभी वहाँ पर गाड़ियों का बड़ा काफिला आकर कायरा के सामने रुक गया। कायारा अब तक बेहोश हो चुकी थी।
उधर, उन गाड़ियों में से पहले काफी सारे बॉडीगार्ड्स निकले। फिर एक गार्ड ने जाकर कार का दरवाजा खोला।
उसमें से एक लंबा-चौड़ा शख्स बाहर आया, उस लड़के का नाम आदव रघुवंशी, उम्र 27 साल, हाईट 6 फुट, 8 ऐब्स, परफेक्ट बॉडी, किलर लुक, चेहरे पर कोई इमोशंस नहीं, वह कायरा के पास आकर अपने घुटनों के बल बैठ गया।
चाँद की रौशनी में कायारा का आधा चेहरा ही उसे दिख रहा था। उस शख्स की नीली आँखें चाँद की रौशनी में चमक रही थीं, और उन आँखों में एक गहराई थी। थोड़ी देर कायरा को देखने के बाद अचानक से उसकी आँखें सर्द हो गयी।
कौन है? यह कायारा और आखिर किस कारण आदव की आँखे कायरा को देख सर्द हो गयी,
फ्लैशबैक.
मुंबई में,
रात के वक्त, जहाँ एक बड़े से मेंशन की लाइट्स और डेकोरेशन से जगमगा रहा था, जैसे वहां कोई शादी होने वाली हो। मेन गेट के पास लगे नाम बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, "जिंदल पैलेस।" उस मेंशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। अंदर हॉल में शादी का मंडप बहुत खूबसूरती से सजाया गया था। पंडित मंत्र पढ़ रहे थे, और दूल्हा मंडप पर बैठा हुआ था। दूल्हे को सेहरा पहनाया हुआ था, जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था पर फिर भी पता चल रहा था की ये कोई अधेड़ उम्र का आदमी है,
दूसरी तरफ, वही मेंशन में एक कमरे में, लाल शादी का जोड़ा पहने एक लड़की मिरर के सामने बैठी थी, जो लगातार रो रही थी। तभी पीछे एक अधेड़ उम्र की औरत कमरे के अंदर आकर उस लड़की से बोली, "कायरा, ऐसे रोने से कुछ नहीं होता, तुम्हें मिस्टर खुराना से शादी करनी ही होगी। अगर तुम नहीं करोगी, तो यह समझो कि तुम्हारा कोई परिवार नहीं है।"
यह लड़की और कोई नहीं, कायरा जिंदल थी, राघव जिंदल और मधु जिंदल की बेटी। आज उसकी ही बलि चढ़ाई जा रही थी शादी के नाम पर। जो औरत कायरा के सामने थी, वह उसकी पापा की दूसरी पत्नी यानी उसकी स्टेप मॉम, मिसेस यामिनी जिंदल थी। मिस्टर राघव जिंदल ने मधु जी को डिवोर्स देकर यामिनी से शादी कर ली थी। इस सदमे में मधु जी का देहांत हो गया था।
कायरा रोते हुए बोली, "आप ऐसे कैसे कर सकती हैं? मैं कैसे जियूँगी उस बूढ़े आदमी के साथ?" दरअसल, कायारा की शादी उसके परिवार वालों ने बिजनेस के लिए एक अमीर बिग्डेल आदमी से तय की थी, जो अधेड़ उम्र का था और महिलाओं के मामले में बहुत बुरा था। उसके ऊपर रेप के केस भी थे और वह रोज़ एक लड़की के साथ सोता था। उसने कायरा को भी अपनी गंदी नज़र से देखा था, लेकिन कायरा हमेशा उसे नजर अंदाज करती थी। अब उसके परिवार वाले ही उसे उसी दलदल में फेंक रहे थे।
यामिनी ने कायरा को जल्दी तैयार होने को कहा और वहाँ से चली गई। कायारा ठहरी मासूम, मुझे शादी करने में बहुत डर लग रहा है। वह आदमी मुझे ठीक नहीं लगता, मुझे ही कुछ करना होगा, वरना मैं उस जैसे इंसान के साथ नहीं रह सकती। उसे देखते ही मुझे बहुत डर लगता है। नहीं, मैं यह नहीं कर सकती, मैं शादी नहीं कर सकती। नहीं।"
इतना कहकर उसने अपने आस-पास देखा और फिर उसे वहाँ एक बड़ा सा विंडो दिखा। कायारा ने अपने आंसू साफ किए और बोली, "हे भोलेनाथ, कोशिश हम करेंगे, कृपया हमें यहाँ से बाहर निकलने में मदद कीजिए।" इतना कहकर वह विंडो से कूद गई। इसलिए कायरा को थोड़ी सी चोट आई। फिर वह इधर-उधर देखती हुई बैक गेट का इस्तेमाल कर वहाँ से भाग गई
फ्लैशबैक समाप्त होता है।
कायरा को देखते हुए उस आदव की आँखें खतरनाक हो जाती हैं। फिर वह झुककर अपनी गहरी आवाज़ में कायारा के कान में कहता है, "Welcome to the hell, मिस कायरा जिंदल
इतना बोल कर आदव कायरा को अपनी गोद में उठा लेता है पर जैसे ही उन गुंडे ने उस शख्स को कायरा को उठाकर ले जाते हुए देखा वह आगे आकर बोले "रुको उस लड़की को हमारे हवाले करदो"। उन गुंडों की आवाज़ जैसे ही आदव के कान में पड़ी उसने बिना पलटे ही कहा " यह मेरी है, तो दूरी बना कर रहो क्यू की आदव रघुवंशी को बिलकुल भी पसंद नही की कोई मेरी चीज़ पर आँख भी उठाए"। इतना कह वह जैसे ही जाने को हुआ तभी उन गुंडों में से एक ने घबराते हुए कहा "पर अगर हम इस लड़की को हमारे मालिक को सौंप नहीं देते तो वह हमे मार देंगे"। इस पर आदव पलटा और अपने खतरनाक आँखों से घूरते हुए कोल्ड वौइस् में बोला "तो मर जाओ, और कायरा को कार मै लाकर कर पटक दिया।
थोड़ी देर में वहाँ से सभी कार्स चले गए अपनी मंज़िल पहुँचने इधर उन वो गुंडों की तो सांसे ही रुक गई थी। तभी उन दोनों में एक गुंडे का फोन रिंग करने लगा फोन पर शो हो रहे नाम का देख कर वो गुंडों के पसीने छुट्ने लगे उसने डरते डरते फोन उठाया और बोल। जी मालिक दूसरी साइड से आवाज आई मिली वो लड़की? तभी वो गुंडा बोला माफ कर दीजिये मालीक उस लड़की को कोई पॉवर फुल आदमी अपने साथ ले गया। जो आदमी कॉल पर था वो गुस्से बोला बेवकूफो तुमसे एक लड़की नही सम्भाली गयी तुमको पता है मेंने उस लड़की को पूरे पचास लाख मै खरीदा था फिर कुछ बोलने से पहले ही फोन कट गया।
“Aapke ek ek comment se mujhe aur likhne ka junoon milta hai… toh apni feelings zaroor share karein.” ✨
please comment 🙏❤
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आदव रघुवंशी एक निर्दयी व्यक्ति था, जबकि कायरा एक साधारण मध्यम वर्ग की लड़की थी। कायरा एक जंगल में कुछ गुंडों से भाग रही थी, जो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उसे अपने परिवार ने एक बूढ़े आदमी से शादी करने के लिए मजबूर किया था। भागते समय वह बेहोश हो गई और एक कार काफिले के सामने गिर गई। कार से निकला आदव रघुवंशी, जो कायरा को देखता है और उसकी आँखें सर्द हो जाती हैं। फ्लैशबैक में, कायरा को एक अमीर व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था और उसने भागने का फैसला किया। आदव कायरा को अपनी गोद में उठा लेता है, और गुंडों को धमकाता है जो उसे वापस लेने की कोशिश करते हैं।
अब अगला
दूसरी तरफ,
कार मैं कायरा को होस आने लगा वो धीरे धीरे करके अपनी आँख खोलने लगी तभी उसको एहसास हुआ वो किसी कार मै है उसने उठते ही चिल्लाना शुरू कर दिया। आदव ने गन निकल कर सीधा कायरा की तरफ पॉइंट किया और बोला चुप एकदम चुप वरना तेरे बाप को उपर पहुँच दूंगा राघव जिंदल सुबहा का सूरज नही देख पायेगा। "समझी"।
उसके मुह से अपने पापा का नाम सुन और उसके गुस्से भरी आवाज सुन कायरा की तो हालत खराब होने लग गयी वो अपनी कापति आवाज मै बोली नही प्लिस मेरे पापा को कुछ मत करइये आप जो बोलोगे मै वो सब करूँगी।
उसके अंदर अपना डर देखा आदव के फैस पर एक ईवील स्माइल आ गयी तभी अचानक गाड़ी रुकी आदव तुरंत गाड़ी से उतरा और दूसरी साइड जाकर गाड़ी का दरवाजा खोल और कायरा का हाथ पकड़ का जोर से खिच कर उसको गाड़ी से बाहर निकला कायारा के हाथ मै बहुत दर्द होने लगा था।
आदव ने इतनी जोर से जो उसका हाथ पकड़ा था की उसकी चूड़ियाँ टूट गयी थी और वो कायरा को चुभ रही थी उसके आसु बहाने लगे वो अपनी कापति आवाज मे बोली छोड़िये। कहा? ले जा रहे है आप मुझे। मुझे दर्द हो रहा है। "प्लिस छोड़िये" पर आदव को तो जैसे कुछ सुनाई ही नही दे रहा था वो उसको वैसे ही खिचते ही Mandir की तरफ ले जाने लगा वहा पहुँचते ही ही कायरा ने देखा एक पंडित जी जिनके सिर पर एक बॉडीगार्ड गन ताने हुआ है।
आदव जैसे ही वहा पहुँचा। पंडित जी से बोलता है। शुरू करो शादी ये सुन कायरा की तो सास ही अटक गयी वो बोली, " किसकी शादी", "कैेसी शादी"? आदव बोला तुम्हारी और मेरी शादी प्यारी होने वाली बीवी। उसकी बात सुन कर कायरा बोली नही। प्लिस एकसा मत कीजिये। पर आदव उसकी एक नही मानता और उसको खिच कर मंडप पर ले जा कर बैठा देता है फिर वो उससे बोलता अगर अपने बाप को सही सलामत देखना चाहती हो तो चुप चाप बैठ जाओ वरना पूरे खान दान को खतम कर दूंगा।
आज वो पूरी तरह से टूट गयी थी वो चाह कर भी कुछ नही कर पा रही थी उसने मन ही मन कहा है। "भोलेनाथ जी" ये सब क्या हो रहा है अब तो आप ही मेरी रक्षा करिये।
पंडित जी मंत्र पड़ना शुरू कर चुके कुछ देर बाद बोले आप दोनों फेरो के लिए खड़े हो जाइये पंडित जी के बोलते ही आदव अपनी जगह से खड़ा हो गया पर कायरा वैसे ही बैठी रही वो किसी खयालो मै गुम थी।
आदव ने उसका हाथ पकड़ कर खिचते ही उसको खड़ा करा और फेरे लेने लगा कुछ देर बाद जब दोनों बैठ गए तभी पंडित जी बोले वधु की मांग मे सिंदूर भरिये। तभी आदव वहा से सिंदूर उठता है और कायरा की मांग मै भर देता है ईसी के साथ कायरा के रुके हुए आँशु बहने लगते है तभी पंडित जी की आवाज फिर से आती है और वो बोलते है की अब आप वधु को मंगलसूत्र पहनाइये।
आदव वही से मगलसूत्र उठता है और कायरा के गले मै बांध देता है, तभी पंडित जी की आवाज फिर से आती है वो बोलते है "शादी संपन्न हूई"। आज से आप दोनों पति पत्नी है।
आदव उठा और कायारा का हाथ पकड़ गाड़ी की तरफ बढ़ गया और दरवाजा खोल कायरा को अंदर धक्का दे देता है और अचंक् के इस धक्के की वजह से कायरा की कमर मे दर्द होता है उसके हल्की सी चोट लग जाती है और उसके मुह से एक आह.. निकल जाती है।
आदव गाड़ी का दरवाजा बंद कर दूसरी साइड आके बैठ जाता है ड्राइवर आदव के बैठते ही गाड़ी स्टार्ट करता है ड्राइवर पूछता है सर कहा चलना है।
आदव ने कुछ कहा और ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और आदव के कहने पर उस ड्राइवर ने गाड़ी का पर्टिशन ओन कर दिया कायारा डरी सहमी सी बैठी हुई थी उसको आदव से बहुत डर लग रहा था।
आदव ने एक नज़र कायरा को देखा और उसका हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खीच लिया अचंक हुए इस ऐकशन से कायरा संमभल नही पायी और आदव की गोद मैं आ गिरी उसका खीचना इतना स्ट्रांग था की वो संमभल नही पायी उसने जैसे महसूस किया की वो आदव की गोद मैं है वो उठने लगी और हड़बड़ी मैं उसका दुप्पटा जो उसके सीने पर था वो गिर गया।
उसका ब्लाउज का गला बहुत डीप था ये महसूस होते ही वो वापस से उठने लगी आदव ने गुस्से से उसके बाल पकड़े जिस वजह से कायरा की एक "आह" निकल गयी । उसने कस के अपनी आँखे बंद कर ली उसकी आँखों से आशु बेह रहे थे।
आदव गुस्से से उसके चेहरे को देख रहा था आज उसने बहुत ही ध्यान से उसको देखा था। गोर रंग, आशुओ से भीगी आँखों, कापते हूए पिंक होट, तभी उसकी नज़र उसके सीने पर जाती है दुपट्टा हटने की वजह से उसकी बेरस्ट थोड़ी शो हो रही थी फिर वो अपनी नज़र वहा से हटा कर कायरा के फेस की तरफ देखता है जिसकी आखैं अभी भी बंद थी आदव मन ही मन बोला वैसे राघव जिंदल कुछ भी कहो बेटी बड़ी ही कमाल है और तुम्हारी ये बेटी अब मेरी बीवी है। पर अफसोस "राघव जिंदल" अब मैं तुम्हें बताऊंगा की दर्द क्या होता है।
मैं तुम्हारी बेटी को इतना तड़पाऊगा। इतना तड़पाऊंगा। कि तुम सोच भी नहीं सकते और जब तुम्हारी बेटी तड़पेगी तब तुम्हे पता चलेगा की दुसरो को दुख पहुँचने का नतिज़ा क्या होता है इतना कह कर वो एकदम से कायारा को वापस से दूसरी तरफ धकेल देता है।
रघुवंशी मेनशन,
डार्क ब्लू और वाइट कलर से बना यह बड़ा सा मेंशन किसी रॉयल पैलेस से ज्यादा खूबसूरत लग रहा था कई ऐकड़ में बना हुआ था। मेंशन के आगे बीचो-बीच में एक फाउंटेन बना हुआ था जिसमें इसमें दो बहुत ही खूबसूरत परियां व्हाइट पत्थरों से बनी हुई थी। वहीं बड़े-बड़े पेड़ भी लगे हुए थे और वहीं गार्डन में तो कई इस तरह के फूल थे जो शायद ही मुश्किल से कही मिलते होंगे।
🌸 “Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment🙏❤
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा को आदव ने बचाया और गुंडों को धमकाया।
कायरा कार में होश में आई और आदव ने उसे चुप रहने की धमकी दी। आदव ने कायरा को एक मंदिर में ले गया, जहां उसने कायरा से शादी की, उसे मंडप में बैठाया और धमकी दी। कायरा ने शादी करने से इनकार किया, लेकिन आदव ने उसकी एक नहीं सुनी। शादी के बाद, आदव ने कायरा को कार में खींचा और उसकी गोद में बिठाया, फिर उसके बाल पकड़े और उसे घूरता रहा। आदव ने कायरा से कहा कि वह उसके पिता को दुख पहुंचाने का बदला लेगा और कायरा को धकेल दिया।
अब आगे
गाड़ी जैसे ही रघुवंशी मेंशन पर अगर रुकती है आदव तुरंत गाड़ी से उतरता है और दूसरी साइड जाकर कायरा का हाथ पकड़ कर उसको बाहर निकलता है और बडे से गर्डन से होते हुए मेंशन के अंदर लेकर जाने लगाता है अब तक सुबह हो चुकी थी वो उसको खीच कर लेकर जा रहा था।
जिसे से कायरा के पैरो मे दर्द हो रहा था कियु की वो बहुत तेज तेज कदमो के साथ उसको खीच कर लेकर चल रहा था वो जैसे ही मेन दरवाजे पर कायरा के साथ अंदर कदम रखता उससे पहले ही उसके कानों मे एक आवाज पड़ी उसने सामने देखा एक 66 साल की औरत धीरे धीरे कदमो से उसकी और आने लगती है उनको देख आदव के गुस्से वाले एक्सप्रेसन नोर्मल हो जाते है और वो अपना सिर नीचे झूका कर बोल "दादी" आप।
वो जो औरत थी उनका नाम था "कमीनी रघुवंशी" वो आदव की दादी थी।
वो दोनों को देख कर बोली ये सब क्या है आदव आपने शादी कर ली और वो भी बिना बताये वो थोड़ा गुस्से मे बोली वही थोड़ी दूरी पर डाईनिंग टेबल पर बैठा एक लड़का जिसकी उम्र 25 साल थी। गोर रंग, परफकट बॉडी, सिक्स पेग ऐब्स, "अश्वत रघुवंशी", गुसेल् और अरोगंट दोनों भाईयो का बीहेवियर लगभग सेम दोनों दिखाने मे स्मार्ट और दोनों ही माफिया डॉन वो आराम से ब्रैकफस्ट कर रहा था उसने एक नज़र सामने आपने बड़े भाई को देखा जो शादी करके आया था और फिर आपने खाने मे लग गया उसको तो मानो इन सब से कोई लेना देंना नही था वो वैसे भी क्या ही बोलता वो आपने बड़े भाई की बहुत रेस्पेक्ट करता है उसको पता था उसके भाई जो भी करते है उसके पीछे कोई वजह ही होती है।
वही उसकी दादी बोली जो तुमने किया मैं उसके लिए तुमसे बहुत नाराज हु आदव। पर एक बात की हमे खुशी भी है की आपने आखिर शादी कर ली तुम दोनो यही रुको तभी वो अंदर जाकर नोकरो से आरती की थाली और चावल का कलश मंगवती है और कायरा से बोलती है बेटी अपना दाहिना पेर आगे बढ़ाओ और कलश को गिरा कर अंदर आओ।
कायरा कुछ नही कर रही थी तभी आदव ने जो उसका हाथ पकडा था वो उसके हाथ पर अपनी पकड़ कस देता है और उसके कान के पास जाकर बोल चुप चाप वैसे करो जैसे दादी ने कहा फिर कायरा वैसे ही ग्रेह प्रवेश कर अंदर आती है
आदव की दादी कायरा का हाथ पकड़ कर उसको आपने साथ होल मे ले आती है और उसके साथ सोफे पर बैठे जाती है और उससे उसका नाम नाम पूछती है।
कायरा दादी को देखती है और बोलती है। मेरा नाम कायारा है। आदव वहा से सीधा अपने रूम मे जाने के लिए सिडियो की तरफ बढ़ने लगता है और उसी वक़्त अश्वत भी आपने रूम की तरफ जा रहा था वो जब आदव के पास पहुँचता है तो अश्वत बोलता है "गुड मॉर्निंग" भाई आदव भी उसको गुड मॉर्निंग बोल उपर बढ़ जाता है 3rd फ्लोर जो की पूरा आदव का था उस फ्लोर था। वैसे तो इतने बड़े मेंशन मै सिर्फ "आदव", उसकी "दादी" और "आश्वत" ये तीनो लोग रहते थे। आश्वत तो कभी कभी ही यहा आया करता था वो जादा तर आपने फराम हाउस पर ही रहता था।
आदव और आश्वत दोनों सगे भाई है इनके माता पिता की एक कार एसिडेंट मे मौत हो गयी थी जब आदव सिर्फ बारह साल का था और अश्वत दस साल का था
आदव आज एक बहुत बड़ी कंपनी का मालिक था उसके एक नही बल्कि कई कंपनी थी आदव का नाम बिजनेस की दुनिया मे बहुत फेमस है।
अश्वत भी कुछ काम नही है उसका भी आपना एक अलग बिजनेस है जो उसने खुद अपने दम पर खड़ा किया है।
आदव अपने रूम मै आकर सीधा स्टडी रुम मै चला जाता है कबीर आधे घंटे बाद वो नीचे आता है और दादी के पास आकर कायरा का हाथ पकड़ बिन कुछ कहे वहा से सिडियो की तरफ बढ़ जाता है।
दादी उन दोनों को जाते देख एक गहरी सास लेती है और मन ही मन बोलती है "हे भगवान" कायरा और आदव दोनों की ज़िंदगी मे बहुत खुशी देंना।
आदव कायरा को खिचते हुए अपने कमरे में ले कर आता है।और एक झटके में उसके हाथ को छोड़ देता है और अगले ही पल उसका गला पकड़ दबाते हुए बोलता है "बहुत शौक है ना तुम्हारे बाप को लोगों की जान लेने का अब मैं तुम्हारी जान लूंगा पर एक बार में नहीं तुम्हें मैं रोज मारूंगा पर तुम मरोगी नहीं तुम्हें इस जिंदगी से अच्छी मौत लगेगी पर अफसोस में वह भी नसीब नहीं होगी।"
आदव अपनी लाल आंखों से घूरते हुए कायरा को बोलता है। जिसका दम घुट रहा था, आदव के गला दबाने से वह किसी तरह रोते हुए बोली "मेरे पापा ने किसी की जान नही ली।
आदव तेज आवाज़ में "शट अप जस्ट शट अप"
आदव के ऐसे चिल्लाने से कायारा डर के मारे कसकर अपनी आंखों को बंद कर लेती है। और अपने लहंगा को अपने मुठिया में भर लेती है।
आदव ने अभी भी कायारा का गला पकड़ रखा था। वह उससे अपनी गर्दन छुराने की लगातार कोशिश कर रही थी। कि तभी अचानक आदव उसे अपनी तरफ खींच लेता है ,जिससे वह उसके सीने से टकरा जाती है। वह हाइट में आदव से छोटी थी,
इस वक्त आदव की आंखों में कायरा के लिए बेहिसाब नफरत थी। ईधर कायारा की अब सांसे उखरने लगी थी। आदव ने काफी जोर से उस की गर्दन को पकड़ रखा था, जब उसने देखा कि वह लग्भग बेहोश होने वाली है ,तो उसने उसे पीछे की ओर धकेल दिया जिससे कायरा खुद को संभाल नहीं पाई और सीधा जमीन पर गिर गयी और उसकी एक चीख निकल गयी पर आदव को उससे कोई फर्क नही पडा।
उसको तो अपनी नफरत के आगे कुछ नही दिखा रहा था और वो रूम से बाहर चला गया। अब तक दोपहर हो चुकी थी। और कायरा ऐसी ही बेड पर बैठी थी दादी को पता चला की आदव घर पर नही है तो उन्होंने एक मेड से कहा की वो आदव के रूम से कायरा को बुला लाये तभी मेड उपर को तरफ गयी और आदव के रूम का डोर नॉक करने लगी नॉक की आवाज से जो कायरा किसी सोच मे गुम थी वो आपने होस मे आई और डोर की तरफ गयी और डोर खोल दिया एक मेड अपना सिर नीचे झुकाये खड़ी थी वो बोली मेम आपको बड़ी मेंमसाब नीचे बुला रही है कायारा ने अपना सिर हा मे हिलाया और वो मेड नीचे वापस चली गयी।
कायारा वापस रूम मे आई और मिरर के सामने खड़े होके अपने कपड़े जो की अस्त वियसत हो गए थे उनको ठीक करने लगी फिर रूम से बाहर चली गयी वो जब उस फ्लोर पर चल तभी वो एकदम आश्वत से टकरा गयी उसने सिर उठा कर देखा तभी उसी वक़्त आश्वत की आवाज आई। भाभी आप आपको कुछ चाहिय तभी वो बोली माफ कीजिये हमने आपको देखा नही वो दादी जी ने हमको नीचे बुलाया है और इतना कहते ही वो नीचे जाने लगी उसके जाने के बाद आश्वत के फोन पर किसी का कॉल आ रहा था तो वो बात करते करते अपने रूम की त
रफ चला गया।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 🙏❤
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा की शादी जबरदस्ती आदव से हुई, और आदव ने उसे धमकाया।
गाड़ी रघुवंशी मेंशन पर रुकी, आदव कायरा को घसीटकर अंदर ले गया। वहां आदव की दादी, कामिनी रघुवंशी, ने उनका स्वागत किया और कायरा से घर में प्रवेश करने को कहा। कायरा और आदव के बीच तनाव जारी रहा, आदव ने कायरा को अपने कमरे में ले जाकर उस पर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। आदव की दादी ने कायरा को मिलने बुलाया।
Now Next
दूसरी तरफ,
आदव अपने ऑफिस आ गया था और ऑफिस मे बैठा हुआ था और अपने लैपटॉप मे काम कर रहा था आदव का डायमड का बिजनेस था साथ ही वह अंडर वर्ल्ड का किंग भी था वेपनस की समग्लिंग भी करता था
तभी गेट नॉक होता है
आदव अपनी गुस्से वाली वॉइस मे कहता है "कम इन"
बाहर खड़ा इंसान तो इतनी खतारक् आवाज मे कम इन सुन मन ही मन डर रहा था और अंदर आता है
"नितिन"अंदर आता है
यह आदव का असिस्टेंट है गोर रंग, 5 फुट 9 इंच हाईट ये भी हैंडसमे दिखने मे कुछ कम नही था!
अंदर आते ही वह आदव के आगे फाइल रखता है और बोलता है सर आज हमारी मिस्टर खन्नाा के साथ बहुत इंपोटेंट मीटिग है
आदव सुनता है और वैसे ही अपने लेपटॉप मे काम करते करते कहता है मीटिंग की तेयारी करो 2 बजे मीटिग शुरू होगी सर मिस्टर के खन्नाा के आते ही मे उनको मीटिंग रूम मे भेज दूंगा और वहा से चला जाता है।
ईधर,
कायरा जैसे ही नीचे आती है तो दादी उसको अपने साथ रूम मे ले जाती है और दादी उससे कोई सवाल नही करती बस कहती है मुझे खुशी है मेरे आदव ने शादी करली ये शादी चाहे जिन भी हालातो मे हुई हो पर आज से आप दोनों पति पत्नी है।
मैं आशा करती हू की आप दोनों अच्छे से अपना रिश्ता निभायेंगे कायरा कुछ नही कहती बस उसकी नज़रे झुकी हुई थी।
दादी कहती है कल आपकी रसम होगी "पहली रसोई" की आप थक गयी होगी आप अपने कमरे मे जाइये हम आपके लिए खाना भिजवा देते है कायरा हा मे अपना सर हिलातीे है और वहा से उपर आदव के रूम मे चली जाती है कुछ देर बाद एक सर्वेंट आती है और उसको खाना देकर चली जाती कायरा को बहुत भूक लगी थी उसने कल भी ठीक से कुछ नही खाया था वह जल्दी जल्दी खाने लगती है
दूसरी तरफ,
आदव की मीटिंग पूरे चार घंटे तक चली उसके बाद वह अपने कैबिंन मे आ गया था और आपने लैपटॉप पर मैल्स चेक करने लगा।
तभी उसको कॉल आता है वह कॉल रीसिव करता है और बोलता है। हैलो, दूसरी साइड से कुछ बोला गया फिर वह कॉल कट कर देता है और ऑफिस से निकल कर अपनी कार मे बैठ कर ड्राइवर को इशारा करता है और कार एक सुनसान रास्ते पर चलने लगती है करीब एक घंटे बाद वह एक जनगल के बीच बने घर के सामने रुकती है वह गाड़ी से उतरा है और घर मे जाता है जो बाहर से कुछ खास नही दिखा रहा था पर जैसे ही वो अंदर जाकर एक दीवार के पास का बटन दबाता है तो एक दरवाजा खुलता है और वह उसके अंदर जाता है वहा पर वेपंस थे जो अलग अलग देशों से मगाये गए थे आदव देखता है तभी इसका असिस्टेंट आता है।
नितनि बोलता है सर हमारी एक डील फाइनल हो गयी है फॉरेंन क्लाइंट से माल रात ही जाना है। शिप से, तो वह अपना सर हिला देता है और वहा सब कुछ चेक करता है फिर कुछ देर वहा रहने के बाद वो वहा से चला जाता है।
कायरा दोपहर से ही कमरे में थी, इसलिए वह थोड़ी ताजी हवा के लिए बाहर बालकनी मे चली जाती है। वह अपनी आंखें बंद कर ठंडी हवा को अपने चेहरे पर महसूस करने लगती है ।
कुछ देर ऐसे ही खड़े रहने के बाद अपनी आंखों को सामने पसरे अंधेरे को देखते हुए खुद से बोली "पता नहीं डेड कैसे होंगे" उसके पापा भले ही उसकी शादी जबरजस्ती करवा रहे थे पर फिर भी उसके पापा उसको बहुत प्यार करते थे उसके डेड ने कहा था की उनकी मजबूरी है लेकिन फिर भी वह ये शादी नही कर सकती थी। उसको कही ना कही सक था की उसकी सौतेली मां ने उसके पापा को भड़काया है वह सोचती है कायरा की आंखों में इस वक्त आंसू आ गए थे। वह अपने डैड से बहुत प्यार करती थी।
कायारा अपने आंसू साफ कर बोली, " नहीं मैं ऐसे हार नहीं मान सकती मुझे कुछ भी करके यहां से निकलना होगा
कह कुछ सोचने लगी।
वह अभी अपने सोच में घूम ही थी कि उसे अपने पेट पर दो ठंडे हाथ महसूस हुएं पर वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही किसी ने उसे अपनी बाहों में भर लिया था।
बालकनी में अंधेरा होने की वजह से कायारा को अब और डर लगने लगा था वह हकलाते हुए बोली," क-कौन है?
वह आदमी उसके कानों के पास अपना चेहरा कर एकदम धीमी मगर गहरी आवाज में बोला, " मेरे अलावा तुम्हारे इतने पास आने की हिम्मत किस मे है मिसेज़ आदव"
आदव की आवाज सुन कायरा समझ जाती है कि यह कोई और नहीं बल्कि कि आदव है। जिससे वह थोड़ा शांत हुई फिर वह उससे छूटने की कोशिश करते हुए बोली, " आप कब आएं"
आदव उसकी गर्दन पर अपने होंठ को रब करते हुए बोला , "जब तुम यहां से भागने की प्लानिंग कर रही थी"
आदव की ये बात सुनते ही कायरा की आँखें हेरानी से फेल जाती है।
कायारा हरबडाते हुए बोली , "मैं ऐसा कुछ भी नहीं सोच रही थी"।
आदव कायरा के कंधे पर अपना चिन् रखते हुए, "तो तुम्हारी जुबान लड़खरा क्यों रही है जैसे कि तुम्हारी कोई झूठ पकड़ा गया हो"।
इस पर कायरा शांत हो जाती है। उसके पास बोलने को कुछ था ही नहीं, थोड़ी देर ऐसे ही रहने के बाद कायरा थोड़ी हिम्मत कर के बोली , "मुझे नींद आ रही है"।
कह कर वो अपने पेट से आदव के हाथों को हटाने लगती है। पर आदव अपनी पकड़ कसते हुए बोला, " पर मुझे तो लगा तुम मेरा इंतजार कर रही हो ताकि हम अपना अधूरा काम पूरा कर सके"
कायरा ना समझते हुए बोली , कौन सा काम?
कायरा की बात सुन आदव के फेस पर एक इविल स्माइल आ जाती है। वह कायारा को अपनी तरफ पलट उसे अपने सामने कर उसके कमर को कस के पकड़ कर अपने बेहद नजदीक कर लेता है। कायरा अपनी नजरे ऊपर कर आदव को देखती जो उसे ही देख रहा था ।
आदव जो उसकी आंखों में देखते हुए बोला, सुहागरात आज हमारी सुहागरात है। बीवी
🥰 ई होप आप लोगो को स्टोरी पसंद आरी होगी। 🥰
--------
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा की शादी जबरदस्ती आदव से हुई, और आदव ने उसे धमकाया। आदव ने कायरा को अपने कमरे में ले जाकर उस पर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। आदव की दादी ने कायरा को मिलने बुलाया।
आदव अपने ऑफिस गया, जहां उसकी एक मीटिंग हुई। आदव एक डायमंड व्यापारी था और अंडरवर्ल्ड का किंग भी था। कायरा को दादी ने समझाया और उसे पहली रसोई की रस्म के लिए तैयार होने को कहा। कायरा बालकनी में गई, जहां वह अपने पिता के बारे में सोच रही थी और वहां आदव ने उसे पकड़ लिया, और कहा की आज सुहागरात है।
Now Next
आदव की बात सुन कायरा के चेहरे पर डर ने जगह ले ली थी। जिसे देख कर आदव उसके और नजदीक जा बोला, "क्या हुआ मिसेज़ आदव तुम्हारे चेहरे पर यह डर क्यों"
कायरा अपना सर झुका धीरे से बोली, "प्लीज यह सब मत कीजिए"।
आदव सर्द आवाज में बोला, "मैं वह सब करूंगा जो मै चाहूंगा, और तुम तो मुझे बिलकुल नहीं रोक सकती my wife"
इतना कह कर आदव आगे बढ़ कर कायरा को अपनी बाहो में उठा लेता है। और कमरे में चला जाता है। कायरा की हार्ट बीट बढ़ चुकी थी। उस के पास कहने को कुछ नहीं बचा था। अगर वो आदव को रोकेगी तो आदव उस का बदला उस के डैड से लेगा, जो कायरा अफ़्फोर्ड नहीं कर सकती थी। वो कोई भी बात अपने डैड के ऊपर नहीं आने दे सकती थी।
आदव कमरे में आ कर बेड के पास जा कर सीधा कायरा को बेड पर फेक देता है। जिसे कायारा की हल्की की चीख निकल जाती है। और वो सहमी नजरो से आदव को देखने लगती है। जो अपनी शर्ट के बटन खोकते हुए उसे ही देख रहा था। आदव को ऐसा करते देख कायारा के रोंगटे खड़े हो जाते है।
आदव भी कायरा के आँखों में देख रहा था। वो बिना कुछ कहे खुद उसके बगल में आ जाता है।।
जिसे देख कायरा जल्दी से उठने लगती है। पर उससे पहले ही आदव उसे कमर से पकड़ अपने तरफ खींच लेता है। जिससे वह सीधा उसके सीने से जा लगती है।
आदव उस पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए बोला, "चुपचाप सो जाओ वरना पूरी रात जागने के लिए तैयार रहना"।
कायरा उसकी बात सुन कुछ नहीं बोली और चुपचाप वैसे ही अपनी आंखें बंद कर लेती है।
कायरा को ऐसा करते देख आदव के फेस पर डेविल स्माइल आ जाती है। वो बस ऐसा कर कायरा को हर पल एक खोफ में रखना चाहता था। उसे एक पल भी सुकून की साँस नहीं लेने देना चाहता था।
नेक्स्ट मॉर्निंग,
कायरा की नींद खुलती है उसने टाइम देखा तो सुबह के सात बाज रहे थे वो अपने बराबर मे देखती है तो आदव लेटा हुआ था वो जैसे ही उठने की कोसिस करती है तो उसके अपने पेट पर कुछ फील होता है वो देखती है की आदव का हाथ अभी भी उसके पेट पर है वो धीरे धीरे हटऻती है और उठ के बैठ जाती है तभी उसको डोर नॉक होने की आवाज सुनाई देती है वो बेड से उठ कर डोर खोलती है सामने एक सर्वेंट खड़ा था उसके हाथ मे एक थाल थी जो कपडे से ढकी हुई थी वो सेवेंट उसको देता है और कहता है की ये बड़ी मेंमसाहब ने आपके लिए भेजवाया है वो उसको ले लेती है और वो सेरवेंट जाने लगता है।
कायरा डोर बन्द करती है और वापस रूम मे आ जाती है वो उस थाल से कपड़ा हटती है और देखती है उसमे सारी और ज्वेलरी ये सब होता है तभी उसको दादी की बात याद आती है की कल आपकी पहली रसोई है।
वो कपड़े लेकर वॉशरूम मे चली जाती है और शॉवर लेकर कपड़े पहनती है वो अपना ब्लाउज और सेपवियर पहनती है फिर वो वॉशरूम का डोर थोड़ा सा ओपन करके अपना फेस बाहर निकाल कर देखती है आदव अभी भी सो रहा था वो फटाफ्ट वॉशरूम से बाहर आती है और क्लोजेट रूम मे चली जाती है और सारी बांधने की कोसिस करती है पर उसको आती नही थी फिर भी वो कोसिस करती है याद करके की कैसे उसकी म्ममी सारी बंधती थी।
रूम मे,
आदव की आँख खुलती है और वो वॉशरूम जाकर फ्रेश होता है और कुछ देर बाद शॉवर लेकर बाहर आता है उसने इस वक़्त अपनी कमर पर एक ट्रोवल पहना हुआ था वो सीधा क्लोजेट रूम का डोर खोल कर अंदर जाता है उसका ध्यान नही था की कोई और भी वहा है।
कायरा जो सारी बंधने की कोसिस मे इतना खो की उसको पता ही नही चला की कोई अंदर आया।
आदव जैसे ही अपनी कबोर्ड का डोर ओपन करने वाला होता है उसके कानों मे चूड़ियों का सोर होता है वो उसका ध्यान जब उधर जाता है तो वो देखता है की कायरा पीठ किये खड़ी है और सारी बंधने की कोसिस कर रही है कायारा की गोरी पीठ आदव के सामने थी उसके ब्लाऊज का गला पीछे से बहुत डीप था और उसकी डोरी खुली हुई थी और उसकी पतली कमर बहुत सुंदर लग रही थी।
आदव उसको एक नज़र घूरता है और अपने कबोर्ड का डोर जोर से गुस्से मे ओपन करता है कायरा आवाज को सुन पीछे पलटती है वो आदव को देख हडबडा जाती है आदव अपने कपड़े ले कर उसको एक नज़र देख क्लोजेट रूम से बाहर चला जाता है और मिरर के सामने रेडी होकर नीचे चला जाता है।
कायरा फटाफ्ट जल्दी जल्दी साडी पहनती है और वो मिरर के सामने आकर अपनी मांग मे सिंदूर भरति है और नीचे चली जाती है।
आदव जैसे ही हॉल मे आता है तो उसको याद आता है की उसका फोन रूम मे रह गया वो वापस जाने के लिए पीछे मुड़ता है सामने से कायारा अपनी साडी को ठीक करते करते नीचे आ रही थी उसने नीचे देखा आदव जो उसको ही गुस्से से घूर रहा था।
आदव अपने कदम कायारा की तरफ बढ़ा देता है। जिस के साथ कायारा की धड़कने बढ़ जाती है।
आदव गुस्से से उसका हाथ कस के पकड़ कर उसको अल्मोस्ट खीचते हुए वहा से वापस उपर रूम मे ले जाता है। कायरा आदव से कुछ नही कहती चुप चुप उसके पीछे चल देती है हालाकी उसको अंदर ही अंदर बहुत डर लग रहा था।
आदव उसको खीच कर कमरे मे लाता है। और रूम का डोर लोक कर उसको गेट से सटाते हुए गुरसे से कहता है "अपना गंदा खेल मेरे घर मे खेलना चाहती हो"?
कायारा नासमझी मे उसको देखती है और डरते डरते कहती है क्या कह रहे है आप, हाथ छोड़िये मुझे दर्द हो रहा है।
आदव कायारा के हाथ को मरोडते हुए कहता है " तो आदत डालो इस दर्द की" ।
इतना कह कर आदव कायरा के हाथ को पकड़ते हुए मिरर के सामने लेकर आता है। और उसको मिरोर के सामने खड़ा कर उसका हाथ मरोर्ड कर उस को पीठ से लगा देता है। जिससे कायरा दर्द के मारे अपनी आँखे बंद कर लेती है।
आदव तेज आवाज मे बोलता है, " आँखे खोलो"
आदव की बात सुन कर कायरा अपनी आँखे खोलती है जिसमे आशु भरे हुए थे।
आदव कायारा को मिरर मे देखते हुए उससे बोलता है इस तरह से कपड़े पहन कर तुम मेरे भाई और घर के मेल सर्वेंट सेयडुस करना चहती हो, "जिसमे तुम्हारे बदन की नुमाईस हो रही हो"
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आदव ने कायरा से जबरदस्ती शादी की और उसे डराया। आदव ने कायरा को सुहागरात के लिए धमकाया। कायरा डर गई। सुबह, कायरा को पहली रसोई की रस्म के लिए तैयार होना था। कायरा साड़ी पहनने की कोशिश कर रही थी, तभी आदव कमरे में आया।
अब आगे
कायरा खुद को देखती है उसकी साडी खराब हो रखी थी।
कायरा जल्दी से अपने पल्ले को ठीक करती है उसको आदव से बहुत डर लग रहा था वो उसकी तरफ बिकुल भी नही देख रही थी।
आदव कायरा के बालों को पकड़ कर गुस्से से अपनी तरफ घुमा कर उसके गालो को जोर से दबाता है और बोलता है तुमको शर्म नही आई इस तरह से नीचे जाते हुए या तुमको मेरे भाई या मेरे घर के मैल सेरवेंट को सिडयूस करने का मन कर रहा है
इतना कह कर वो कायरा के चेहरे को गुस्से से पकड़ लेता है। जिस वजह से कायरा का चेहरा मे बहुत दर्द होने लगाता है। वो रोने लगती है।
आदव गुस्से मे अपना हाथ आगे बढ़ा कर उसके पल्लू को उससे अलग कर देता है आदव के ऐसा करते ही कायरा घबरा जाती है। और जल्दी से खुद को कवर करने लगती है। पर उससे पहले ही आदव कायरा का हाथ पकड़ लेता है।
कायरा अपनी नमी भरी आँखों से आदव को देख रही थी।
कायरा कहती है ऐसा नही कर सकते है आप "छोड़िये मुझे"
आदव कायरा के चेहरे को पकड़ते हुए, "नही छोड़ तो कर लोगी"? पति हु तुम्हारा हक है मेरा तुम पर समझी तुम।
इतना कह कर वो बिना एक पल गवाए वो उसको होठो पर किस कर लेता है। वही आदव के ऐसा करते ही कायरा की आँखे हैरानी से बड़ी हो जाती है आदव कायरा के होठो को किस नही बाईट कर रहा था। आज से पहले कायरा ने कभी भी किसी लड़के को किस नही किया था।
कायरा उससे धक्का देने की कोसिस करती है उसको बहुत दर्द हो रहा था। पर वो हिल नही पा रही थी आदव की पकड़ के आगे वो कुछ नही कर पा रही थी।
तभी आदव उसकी पीठ पर अपने हाथ ले जाने लगाता है।
आदव झटके से उसके ब्लाउज के हुक खोल देता है। ऐसा होते ही कायरा आपनी जगह जम गय थी और उसकी आँखों से आशु बहने लगे। आप ये सब किया कर रहे है रुक जाइये।
आदव उसकी एक नही सुनता और एकदम से उसके ब्लाऊज को उसके सीने से अलग कर देता है।
आदव अभी भी बस उसके होठो को बाईट कर रहा था अब कायरा को सास लेने मे दिक्कत होने लगी वो अपना चेहरा ईधर उधर करने लगी आदव उसके होठो को छोड़ता है। कायरा अपना चेहरा एक साइड कर लंबी लंबी सास लेने लगती है। उसके होठो मे दर्द होने लगा था।
कायरा अपनी साँसों को नॉर्मल करके आदव को देखती है।
आदव एकदम कायरा को उठा कर सीधा बेड के पास ले जाकर बेड पर गिरा देता है वो एकदम उठने को होती है उससे पहले ही आदव उसके उपर आ जाता है कायरा की साडी आधी बेड से नीचे लटक रही थी और आधी बंदी हुई थी।
आदव ने उसका ब्लाउज निकल दिया था जिस वजह से वो बस इस वक़्त अपनी इनर मे थी। वो बहुत अन्कम्फर्टबल हो रही थी। वो आदव की नज़र इस तरह से खुद पर नहीे बर्दास कर पा रही थी।
आदव एकदम से उसके नेक पर झुक कर उसके कान के पास जाकर अपनी गर्म साँसे छोड़ते हुए कहता है किसी और मर्द को सिडयूस करने की किया जरूरत है मैं हु ना, मै तुमको बाता दु मे तुमको बेड पर बहुत ही अच्छी तरह से सटीसफाईड कर सकता हु तुमको किसी और को सिडयूस करने की कोई जरूरत नही है और तभी वह अपने होंठों को उसकी नेक पर रख देता है और बाईट करने लगता।
कायरा उससे छुटने की कोसिस करती रहती है पर वो हिल भी नही पा रही थी।
उसके बाईट करते ही उसके मुह से जोर से आह निकलती है।
तभी डोर पर नॉक होता है और बाहर से आवाज आती है सर बड़ी मेंसहब मेम जी को नीचे बुला रही है। आदव को तो जैसे कुछ सुनाई ही नही देता कायारा अपनी लड़खाडती आवाज मे कहती है। आ आप, आ आह आह, प प्प्लिस, आ आह छ छोड़, द दीजिये, आह, द दादी, आ आह, बुला रही है।
तभी आदव का फोन रीग करता है और उसका ध्यान हटता और वो कायारा के उपार से हट कर कॉफी टेबल से फोन उठता है और बल्कनी मे चला जाता है कायारा एकदम उठती है और वॉशरूम की तरफ भाग जाती है और डोर लॉक कर लेती है। अंदर जाकर वो गहर गहरी सांस लेती है।
आदव कुछ देर बात करके रूम से बाहर निकल जाता है और हाल से होते ही बाहर की तरफ जैसे ही कदम बढ़ता है तो उसके कानों मे आवाज पडती है।
आदव कायरा कहा है और आप बिना नास्ता किया कहा जा रहे है अब तक 9 बज चुके थे। तभी दादी को सीड़ीयो से नीचे आती हुई कायारा दिखाती है आदव कुछ बोलता तभी उसके कानों मे फिर से आवाज आती है कायारा आप आगयी। आदव अब बिना कुछ बोले और बिना कायारा की तरफ देखे ऑफिस के लिए निकल जाता है।
कायरा दादी के पास आतीे है और उनके पेर छूती है। दादी कायारा को आहिर्वाद देती है। और उसको अपने साथ लेकर आदर जाती है और डाइनिंग टेबल पर बैठ कर कहती है बेटा आज आपकी पहली रसोई है और और इस घर की बड़ी बहु भी है तो आज आपको कुछ मीठा बनाना होगा।
कायरा अपना सर हिलाती है और कीचन मे चली जाती है और खीर बनाने लगती है। कुछ ही देर मे खीर तेयार हो जाती है।
आश्वत भी बाहर डाइनिंग टेबल पर आकर बैठ जाता है। और अपने फोन मे मैल्स चेक करने लगता है। कायारा दो तीन बॉउल मे खीर लेकर डाइनिंग टेबल पर आती है। और दादी और आश्वत के आगे एक एक बाउल रखती है। दादी और आश्वत खाने लगते है।
दादी कायरा की तारीफ करती है तभी आश्वत अपना ध्यान फोन से हटा कर कायारा की तरफ देखता है और फिर वापस खाने मे लग जाता है। और दादी तभी सोने के कंगन कायारा को पेहनाती है और कहती है ये आपका नेक है हमारे घर के खानदानी कंगन है। आश्वत अपना खाना खतम कर उठकर वहा से जाने लगाता है। तभी दादी कहती है आश्वत आप अपनी भाभी को नेक नही देंगे तो वो कहता है दादी मे भूल गया। मे कुछ नही लाया।
कायरा दादी से कहती है कोई बात नही दादी मुझे कुछ नही चाहिए।
आश्वत की बहुत जरूरी मीटिंग थी इसलिए वो जादा देर वहा पर ना रुक वहा से चला जाता है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 🙏🥰
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आदव ने कायरा से जबरदस्ती शादी की और उसे डराया, और सुहागरात के लिए धमकाया। कायरा पहली रसोई के लिए तैयार हो रही थी, तभी आदव कमरे में आया।
आदव ने कायरा के साथ दुर्व्यवहार किया, उसे किस किया और फिर उसके ब्लाउज के हुक खोल दिए। कायरा ने विरोध किया, लेकिन आदव ने उसकी एक न सुनी। तभी दरवाजे पर दस्तक हुई और आदव का ध्यान भटका, जिससे कायरा वॉशरूम में भाग गई। आदव निकल गया, और कायरा ने रसोई में खीर बनाई। आश्वत और दादी ने खीर खाई। दादी ने कायरा को एक कंगन दिया। आश्वत ने कुछ नहीं दिया और फिर मीटिंग के लिए चला गया।
Now Next
आदव का ऑफिस,
आदव मिरर वाल से पूरी मुंबई देख रहा था तेजस आदव को हैरानी से देखते हुए कहता है " मुझे तो अब तक यकीन नही हो रहा की तूने शादी कर ली" like seriously तु और शादी कितना अजीब है ना, तु हमेसा लड़कियों से दूर रहने वाला आज किसी के साथ शादी के बंधन मे बंध गया है।
तेजस थोड़े मजाकिया वे मे ज्यादा ही खूबसूरत है क्या भाभी। 😏
आदव घूम के आपनी सर्द निगाहों से घूरते हुए कहता है जाओ और अपने काम पर ध्यान दो।
नितिन कैबिंन का डोर नॉक करता है "कम इन" की आवाज सुन कर अंदर आता है।
सर आज एक मीटिंग है चार बजे होटल आयात मे, आदव हमम मे जवाब देता है और नितिन फाइल आदव के सामने रख कर कैबिन से चला जाता है।
दूसरी तरफ,
दोपहर हो गयी थी। कायरा लंच कर चुकी थी। वो रूम मे बैठी थी। और यहाँ से निकलने के बारे मे सोच रही थी। दादी अपने रूम मे जा चुकी थी।
वो सोचते सोचते थक चुकी थी उसने दादी से कहा भी थी की उसको मार्केट से समान लाना है लेकिन दादी ने कहा की जब आदव आ जए तब आप उसके साथ चली जाना ऐसे अकेले मत जाईए।
उसको अब सारी मे भी बहुत जयादा अन्कम्फर्टबल लग रही थी। वही आदव अपने ऑफिस के लैपटॉप मे कायरा की हर हरकत को नोटिस कर रहा था।
उससे ये सारी सम्भाली नही जारी थी। वो क्जेट रूम मे जाती है वो सोचती है की क्या पहने उसके पास तो कोई कपड़े भी नही है। फिर वो आदव के कबर्ट से एक ब्लैक शर्ट निकलती है और रूम मे आती है आदव कायरा के हाथ मे अपनी शर्ट देख उसके फेस एक्सप्रेशन अजीब हो जाते है। तभी कायरा रूम मे अपनी सारी उतरती है और ब्लाउज और शेपवियाय उतरने ही वाली होती है आदवे तभी अपना लैपटॉप बंद कर अपना सर चेयर से टिका लेता है और आँखे बंद कर लेता है।
कुछ देर बाद वो आपनी चेयर से उठ कर केबिन से बाहर निकल जाता है और मीटिंग के लिए कार मे जाकर होटल के लिए निकल जाता है।
घर पर कायरा अकेले रूम मे बेड पर लेटी लेटी सो जाती है। तभी रूम का डोर नॉक होता है उसकी आँख धीरे धीरे खुलती है। दोबारा डोर नॉक होने की आवाज आती है वो डोर खोलाने ही वाली होती है फिर उसकी नज़र अपने कपड़ो पर जाती है उसने सिर्फ आदव की शर्ट पहनी हुई थी। वो पहले तो सोचती है फिर थोड़ा सा डोर ओपन करके अपना सर बाहर निकाल कर देखती है सामने एक मैड खड़ी थी वो कहती है
मेम ये आपके लिए और एक पैकेट कायारा की तरफ बढ़ती है। कायारा कंफ्यूजन से मेड को देखती है वो मेड बोलत है की ये आश्वत सर ने आपके लिए भेजा है और कहा है ये उनकी तरफ से पहली रसोई का गिफ्ट है।
कायरा उसको ले लेती है। और डोर बंद कर देती है। और रूम मे आकर उस गिफ्ट को खोलती है उसमे एक सारी थी पिंक कलर की जो भले ही सिम्प्ल थी लेकिन बहुत महंगी दिख रही थी।
उसको सवार लेना था वो सोचटी है की को ई और तो कपड़े है नही ये ही पेहन ले वो लेकर वॉशरूम चली जाती है। और वही सारी पहन कर रेडी होकर नीचे चली जाती है।
दादी हाल मे ही बैठी थी अब आठ बज चुके थे। वो दादी के पास जाती है दादी उसको देख कर अपने पास बैठा लेती है। और प्यार से कहती है आपको ये आश्वत का गिफ्ट केस लगा कायारा दादी की तरफ देख कर कहती की हमने ही उनको कहा था की वो आपके लिए सारी ले ले। कायारा सर झुकाए कहती है बहुत प्यारी है सारी।
आदव तो बिना खाये ही चले गए थे आप एक काम कीजिये उनके लिए कुछ अच्छा सा बना दीजिये किचन मे सर्वेंट है। वो आपकी हेल्प कर देंगे आपको जो भी चाहिए उन से कह दीजियगा।
कायरा हा मे सर हिला कर किचन की तरफ चली जाती है।
वो सर्वेंट साथ मिल कर खाना बनाने लगती है उसेन खाने मे शाही पनीर नान मिक्स बेज और भी बहुत कुछ बनाया था उसको जादा प्रब्लॉम नही हुए की सर्वेंट उसकी हेल्प कर रहे थे।
आदव की कार बाहर मेन गेट पर रुकती है। आदव घर के अंदर आता है और स्टडी रूम मे चला जाता है। आदव वहा कुछ देर काम करके आपने रूम मे जाता है। और वॉशरूम मे जाकिर फ्रेश होकर शवर लेकर नीचे डाईनिंग टेबल पर आकर बैठ जाता है अब तक अशवत भी वहा आकर बैठ गया दादी भी बैठी थी कायारा किचन से खाना लेकर आती है सर्वेंट के साथ और टेबल पर रख कर सबकी प्लेट मे सर्व करने लगती है फिर एक साइड मे खड़ी हो जाती है सब अपना खाना खाने लगते है आदव की नज़र तो खाना खायते वक़्त कही और ही थी।
कायरा की नज़र जब आदव पर जाती है आदव की नज़र खुद पर फील कर कायरा को अन्कम्फर्टबल फील होने लगाता है। वो जल्दी से अपनी सारी सुधारते हुए अपनी कमर ढकने लगती है।
उसकी इस हरकत पर आदव के फेस पर एक तिरछी स्माइल आ जाती है।
दादी कायरा को देख कर कहती है कायरा आप भी बैठ कर खाना खाइये। वो एक नज़र आदव को देखती है पर अब आदव का ध्यान अपने खाने पर था वो दादी के कहने पर बैठे जाती है। और खाना ले कर खाने लगती है।
तभी दादी आदव से कहती है की आदव हम कल नंदना जी के पास जा रहे है उनके बेटे की शादी है एक हफ्ते बाद उन्होंने आप दोनों को भी आने को कहा है की आदव और आश्वत को भी जरूर आना है तो आप दोनों चल रहे है ना।
आदव कहता की दादी आप चले जाइये ऑफिस मे काम बहुत है मे नही जा पाऊंगा। उनको कही न कही आदव ये यही उमीद थी।
फिर वो आश्वत की तरफ देख कर कहती है आश्वत उन्होंने इतना ही कहा था की आस्वत बोलता है। दादी मुझे कल ही दिल्ली निकालना है किसी काम से और मुझे वहा आठ से नौ दिन लगंगे। दादी फिर कुछ नही कहती।
आदव का रूम, इस वक़्त दस बज चुके थे आदव अपने रूम मे था।
कायरा रूम के बाहर खड़ी थी उसके रूम मे जाने से बहुत डर लग रहा था। वो आदव के सामने नही जान चाहती थी। उसको बाहर खड़े खड़े बीस मिनट हो चुके थे पर उसकी हिम्मत नही हो रही थी की वो रूम मे जाए उसको डर था कही आदव उस पर फिर से गुस्सा करेगा उसको दर्द देगा।
कायरा ये सब सोच ही रही थी की तभी एकदम से रूम का दरवाजा खुलता है और आदव उसी फुर्ती के साथ कायारा को रूम के अंदर खीच लेता है और एकदम से रूम का डोर बंद कर देता है। और उसके डोर से लगा देता है।
कायारा को तो कुछ समझ ही नही आया की एकदम किया हुआ वो बस नासम्झि से आदव को देखने लगती है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आदव ने कायरा से जबरदस्ती शादी की और उसे डराया। कायरा ने पहली रसोई के लिए खीर बनाई और उसे आश्वत और दादी ने खाया। दादी ने कायरा को एक कंगन दिया, लेकिन आश्वत ने कुछ नहीं दिया।
आदव अपने ऑफिस में तेजस के साथ अपनी शादी के बारे में बात करता है और फिर एक मीटिंग के लिए जाता है। इस बीच, कायरा घर पर अकेली थी। उसे आश्वत का एक उपहार मिलता है - एक साड़ी। वह उसे पहनकर तैयार होती है और दादी के साथ डिनर करती है। आदव डिनर पर आता है और कायरा को घूरता है। दादी बताती है कि वे एक शादी में जा रहे हैं, लेकिन आदव और आश्वत मना कर देते हैं। आदव और कायरा के बीच रात में एक और मुठभेड़ होती है।
Now Next
--------
आदव उसके करीब जाता है और उसकी बॉडी कायरा की बॉडी से सट जाती है। कायरा को बहुत अजीब लग रहा था वो अपनी पलके नीचे झुक लेती है।
आदव धीरे धीरे उसकी कमर पर हाथ रखता है आदव के ऐसा करते ही कायरा अपनी आँखे कस कर बंद कर लेती है और उसके हाथ जो आदव के सोल्डर पर था उसकी पकड़ उसके सोल्डर पर कस जाती है।
आदव की नज़र कायरा के फेस पर थी वो उसके हर एक बदलते एक्सप्रेसन को देख रहा था।
आदव उसकी कमर पर हाथ रखे हुए ही कहता है।, मुझसे दूर जाने की कोसिस कर रही हो। बीवी
कायरा ना मे अपना सर हिलाते हुए कहती है नही आप गलत समझ रहै है मे ऐसा कुछ भी नही कर रही हु।
आदव, अच्छा सच मे तो फिर ये बताओ तुम्हारी जुबान आखिर इतना कियु लडखडा रही है। कहते हुए आदव उसकी कमर पर हरकत करने लगाए है जिसे महसूस कर कायरा की धड़कने एकदम तेज हो जाती है।
तभी आदव का फोन रिंग होता है वो अपने फोन की स्क्रीन पर देखता है और कायारा को छोड़ स्टडी रूम की तरफ चला जाता है।
जैसे ही कायरा आदव को जाते देखती है राहत की सास लेती है। और जाकर बेड पर लेट जाती है।
बेड पर लेट हुए वो अपने पापा के बारे मे सोचने लगती है। और सोचते सोचत ही कब उसको नींद आ जाती है उसको पता ही नही चलता।
दूसरी तरफ,
राघव जिंदल के घर मे उनकी वाइफ राघव से वो लड़की भाग गयी अब हम किया करेंगे हमको उनके पैसे वापस देने होंगे। राघव कुछ नही कहते।
कही ना कही वो ये शादी नही करवाना चाहते थे वो आपनी कायारा से बहुत प्यार करते थे। वो बस ये सोच रहे थे की उनकी बेटी जहाॅ भी हो बस सही सलामत हो।
उन्होंने आपनी वाइफ की बातो मे आकर ये रिश्ता किया था।
आश्वत का रूम,
आश्वत आपने रूम मे, बैठा लैपटॉप पर काम कर रहा था। इस वक़्त बारहा बज रहे थे। तभी उसको फोन आता है। ये फोन उसके असिस्टेंट ने किया था जिसका नाम अमन था।
आश्वत् फोन उठता है। और दूसरी तरफ से आवाज आती। सर कल दिल्ली जाने के लिए आपका प्राइवेट जेट रेडी है हम लोगो को कल सात बजे निकालाना है। हमने बहुत कोसिस की सर पर वो लड़की उस प्रोपर्टी को बेचने से साफ मना कर दिया। हम उस प्रोपर्टी के लिए उस लड़की को मुह मांगी कीमत पर भी देने को तेयार थे पर वो लड़की नही मान रही है।
आश्वत कुछ सोचते हुए मुझे आधे घंटे मे उस लड़की की सारी इंफोर्मेशन चाहिए।
अमन औके सर बोल कर फोन काट देता है।करीब बीस मिनिट बाद आश्वत के फोन पर एक नोटिफिकेशं आता है। वो आपने लैपटॉप का काम खत्म कर अपना फोन देखता है।
आश्वत अमन की भेजी गयी उस लड़की की डिटेल्स पड़ रहा था।
नाम- रिधिमा वर्मा और एक बहुत ही प्यारी सी लड़की की फोटो।
उम्र - 20 साल, गोर रंग, हाईट 5 फुट।
अभी वो लड़की आपनी ग्रेजुएशन कर रही थी। घर मे बस वही रहती थी उसके मममी पापा पहले ही मर चुके थे। वो एक शॉप पर जॉब करती थी।
दरसल बात ये थी की आश्वत को दिल्ली के एक एरिये मे मोल बनाना था। उस एरिये के बाकी सब लोग तेयार थे अपनी जमीन बजने को सबको अच्छी खासी रकम मिल रही थी पर रिधिमा ने अपनी वो जमींन बेचने से साफ मना कर दिया था। जो उस एरिये मे थी।
अमन की भेजी गयी इन्फिरमशन के हिसाब से वो जमींन रिधिमा के पति की होगी जिससे वो शादी करेगी। और आगे चल कर अगर उसका पति चाहे तो वो ही उस जमींन को बेच सकता है।
उसमे ये भी था की अगले महीने उसकी शादी वैभव नाम के एक लड़के से होने वाली है। जो उसका बॉयफ्रेंड है। इनका दो साल का रिलेश था।
ये सब डिटेल्स पड अश्वत फोन रख कुछ सोचते हुए सो जाता है।
आदव का रूम,
करीब दो बजे आदव स्टडी रूम से अपने रूम मे जाता है। रूम की लाइटिस ऑफ थी। वो रूम का डोर लॉक करके बेड के पास आता है। और चाँद की रोशनि जो बालकनी से बेड पर आ रही थी उसमे कायारा का मासूम सा चेहरा चमक रहा था उसके देखने लगाता है। और उसके पास बेड पर लेट जाता है और उसकी तरफ नफरत से देख मन ही मन बोलता है सो लो चैन की नींद कल से तुमको मेरा टॉर्चर सहना है। और वो भी आँख बंद करके सो जाता है।
नेक्स्ट मॉर्निंग,
दादी सुबह पाच बजे ही निकल जाती है। कियु की दादी को नंदना जी ने एक वीक पहले ही आने को कहा था तो वो सुबह ही निकल जाती है।
वही आश्वत भी रेडी होकर आदव के रूम की तरफ जाता है छ: बज चुके थे आश्वत आदव के रूम का डोर नॉक करता है। आदव की आँख दूसरी बार डोर नॉक होने पर खुलती है। वो एक नज़र कायारा को देखता है जो गहरी नींद मे सो रही थी फिर वो उठ कर डोर ओपन करता है। आदव बिना शर्ट के था। आश्वत को एक पल लगा कही उनसे अपने भाई को डिस्ट्रब तो नही किया। फिर वो जादा ना सोचते हुए कहता है।
गुड मॉर्निंग भाई,
आदव उसको बोलता है किया हुआ तुम सुबह सुबह यहाँ वो कहता है भाई मे दिल्ली जा रहा हु किसी जरूरी काम से तो मिस्टर कोसिक आपके साथ एक डील करना चाहते है उन्होंने आपको फोन किया था लेकिन सायद अपने उठाया नही तो आप उनसे बात कर लीजियेगा मुझे इस वक़्त इसलिए आना पडा की पता नही मुझे वाला दिल्ली मे काम की वजह से मौका मिले या ना मिले आपको बताने का और दादी भी चली गयी है सुबह ही वो भी सायद एक हफ्ते बाद ही आयेगी।
आदव औके बोल था। अश्वत वहा से निकल कर मेंशन से बाहर चला जाता है।
आदव नीचे आता है और कुछ देर बाद सभी सर्वेंट आदव के सामने खड़े थे। वो सभी सर झूका कर खड़े थे वो सब सोच रहे थे की कही उन लोगो से कोई गलती तो नही हो गयी।
तभी आदव की आवाज आती है और वो कहता है की आज से आप लोगो की छूटी है। आपको काम पर आने की को ई जरूरत नही है। उन सभी की कुछ कहने की हिम्मत नही थी आदव के आगे इसलिए वो सभी सर झुका कर बाहर चले जाते है।
🌸 “Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा और आदव की शादी हुई और आदव ने कायरा को डराया। इस अध्याय में, आदव और कायरा के बीच एक और मुठभेड़ होती है। आदव कायरा के करीब जाता है और कायरा घबरा जाती है। आदव उसे बताता है कि वह उससे दूर जाने की कोशिश कर रही है। आदव का फोन बजता है, और वह चला जाता है। कायरा सो जाती है और राघव जिंदल अपनी बेटी के लिए चिंतित हैं। आश्वत रिधिमा वर्मा नाम की एक लड़की के बारे में जानकारी प्राप्त करता है, जो दिल्ली में एक संपत्ति बेचने से इनकार कर रही है। आदव कायरा को सोते हुए देखता है और उससे नफरत करता है। दादी और आश्वत सुबह घर छोड़ जाते हैं। आदव सभी नौकरों को काम से निकाल देता है।
Now Next
--------
आदव रूम मे आता है और बेड के पास आकर कायरा का हाथ पकड़ कर एकदम से उसको उठता है कायरा एकदम से हडबडा जाती है। आदव उसको बेड से खड़ा कर गुस्से से बोलता है बहुत आराम कर लिया जाऔ जाकर मेरे लिए ब्रेकफास्ट बनाओ और उसका हाथ एकदम झटका देता है। और जाने लगाता तभी पीछे से आवाज आती है कायरा कहती है "सुनिये "
आदव अपनी जगह रुक पीछे मुड़ता है। और उसके बोलने का इंतज़ार करता है। कायरा का सर झुका हुआ था।
वो कहती है मेरे पास कपड़े नही है। मुझे सावर लेना है।
आदव उसको एक नज़र घूर के क्लाजेट रूम मे जाता है और वहा से एक सफेद शर्ट लेकर आता है और बेड पर फेक कर आपने घर मे बने एक जिम मे चला जाता है।
कायरा थोड़ी परेशन होकर शर्ट की तरफ देखती है और सोचती है की अब वो क्या करे शर्ट तो उसको मिल गयी। लेकिन उसके पास इनर भी नही थे जब वो यहाँ आई थी। तो उसके पास कोई बेग भी नही था। वो शर्ट लेकर वॉशरूम चली जाती है। और शावर लेकर बाहर आ जाती है। उसने आदव की शर्ट पहनी हुई थी। जो उसकी थाई तक आ रही थी वो मीरर के सामने खड़ी होकर खुद को देखती है उसको बहुत अन्कम्फर्टबल लग रहा था। वो अपनी मांग मे सिंदूर लगती है और लिपस्टिक लगती है। जो दादी ने उसको थाल मे सुहाग का समान दिया था। फिर वो डोर की तरफ देखती है।
उसकी हिममत नही हो रही थी रूम से बाहर जाने की उसको तब की बात याद आने लगती है जब उसकी सारी सही से नही बंदी हुई थी। और आदव ने इस बात के लिए कितना गुस्सा किया था। वो परेशनी से बेड पर बैठ जाती है।
कुछ देर बाद आदव रूम मे आता है वो पसीनेे से भीगा हुआ था। उसकी बॉडी बहुत आकर्षित लग रही थी कोई लड़की उसको ऐसी देखे तो पागल हो जाए।
आदव कायरा को रूम मे देख गुस्से से उसके पास आता है। और उसके हाथ को गुस्से से पकड़ कर खड़ा करता है। आदव के ऐसे पकड़ने से उसकी एक हल्की सी चीख निकल जाती है और वो आपनी नमी वाली आँखों से आदव को एक नज़र देख आपना सर झुका लेती है।
आदव गुस्से से उसके हाथ पर अपनी पकद को कसते हुए बोलता है मेने तुमको ब्रैक्फस्ट बनाने के लिए कहा था। तुम यहाँ आराम फरमा रही हो।
कायरा अपनी धीमी आवाज मे सर झुकाए बोलती है। मे ऐसे कपड़ो मे नीचे केसे जा सकती हु।
आदव उसको एक नज़र शर्ट मे देख बोलता है जो कहा है वो करो जब उस दिन शर्म नही आ रही थी अब कियु आ रही है। और उसका हाथ छोड़ वोशरूम की तरफ जाते हुए बोलता है
तुम्हारे पास बस आधा घंटा है जाऔ और मेरे लिए कुछ खाने को बनाओ।
अगर उससे एक मिनिट भी लेट हुआ तो मेरे गुस्से के लिए तेयार रहना।
कायरा उसकी बात सुन डर जाती है उसको उसके गुस्से से बहुत डर लगाता था वो रूम का डोर ओपन कर नीचे जाने लगती है वो मन ही मन सोच रही थी की उसको इस तरह से कोई ना देख ले।
वो जब हॉल मे आती है उसको कोई नज़र नही आता वो जल्दी से किचन की तरफ चली जाती है। वो देखती है की किचन मे भी कोई नही होता वो सोचने लगती की वरना तो सर्वेंट किचन मे ही होते ही है और हॉल मे भी कोई नही था। फिर उसको आदव की बात ध्यान आती है की उसको जल्दी कुछ खाने को बनाना है वो बाकी चीजों पर जादा ध्यान ना देकर सोचती है की क्या बनाये वो जल्दी से सेनविच और कॉफी बनाती है।
इतने मे आदव डैनिंग टेबल पर आता है तभी एकदम कायरा किचन से नास्ता लेकर वहा आती है और जल्दी से टेबल पर रखती और साइड मे खड़ी हो जाती है। आदव अपने फोन मे मैल्स चेक करते करते नास्ता करने लगता है।
आदव नास्ता करते करते कहता है जब तक मे घर आउ मुझे पूरा घर साफ चाहिए और खाना टाइम पर बन जाना चाहिए और हा आज से मेरे सारे कपड़े तुम धोओगी।
आदव अपनी चेयर से उठता है और उसके पास आकर उसकी कमर पकड़ कर अपनी तरफ खीच कर कहता है। गुस्से मे, खबर दार जो यहाँ से भागने की सोची भी तो घर पर कोई नही है इसका मतलब ये नही है की तुमको आजादी मिल गयी घर के चारो तरफ गर्डिंस है तो भूल कर भी अपने इस दिमाग मे ये फालतू ख़याल मत लाना।
कायरा उसकी करीबी से बहुत अन्कम्फर्टबल होने लगी उसने कपड़े भी ठीक से नही पहने थे।
तभी आदव उसको गुस्से से झटक देता है और मेंशन से बाहर चला जाता है
वही दूसरी तरफ,
दिल्ली मे आश्वत का प्राइवेट जेट लैंड होता है और उसमे से आश्वत बाहर आता है। इस वक़्त वो बहुत हैंडसम लग रहा था। ब्लैक गोगल, थ्री पीस सूट, उसकी पर्सनालिटी बहुत मस्त लग रही थी।
कुछ ही देर मे अश्वत आपने होटल रूम मे था। उसके सामने अमन खड़ा हुआ था।
आश्वत sigret के कस लेते ही अमन से कहता है। उस लड़के का पता लगाओ जिससे वो लड़की क्या नाम था उसका हा रिधिमा वर्मा शादी करने वाली है। और उस लड़के से कहो की शादी एक महीने बाद नही दो दिन बाद करे हमारे पास टाइम नही है और जैसे ही शादी खत्म हो और वो जमींन उसके अंडर हो तो उससे खरीद लो मुह मांगी कीमत देकर।
अमन हा मे अपना सर हिलता है और वहा से चला जाता है
आश्वत उस एरिये मे जाता है जहाॅ मोल बनने वाला था। वो उस जगहा खड़ा होकर उस जगह को देखने लगाता है। और पास मे खड़े अमन से कहता है की इन लोगो को पैसे दो और ये जगह खाली करवाओ जलद से जलद।
अमन सर झुक कर बोलता है की सर हमने उस लड़के से बात की वो भी उस लड़की की तरह जमींन देने को तेयार नही हो रहा है और उसने दो दिन बाद शादी वाली बात से भी साफ मना कर दिया ये बात सुनते ही आश्वत की बोहै तन जाती है उसको बहुत गुस्सा आता है कीयू की उसको कभी कोई ना नही बोलता और ये लड़की और वो लड़का सुन ही नही रहे थे।
तभी उसी वक़्त एक आदमी जो उसी जगह रहता था उसकी बिल्ली भाग कर आश्वत् के पास से होकर निकल जाती है वो आदमी भागते हुए ही उसको पड़ने की कोसिस मे आश्वत से टकरा जाता है और अश्वत का बैलेंस बिगड़ जाता है वो गिरने वाला होता है की तभी उसको अमन पकड़ लेता है उसके बॉडी गार्ड को उसने दूर खड़ा होने को कहा था।
वो जब ये सब देखते है तो उसके पास आने लगते है अमन आश्वत को सम्भल उनको वही रुकने को कह देता है और अश्वत तो गुस्से से पागल हो गया था एक तो उस जमीन ना मिलने की बात का और ये आदमी पता नही कहा से आ गया बीच मे आश्वत गुस्से से उस आदमी का कॉलर पकड़ता है और बोलता है उस आदमी से, लगाता है तुमको अपनी जान प्यारी नही है। पर तभी वहा एक लड़की आती है और उस आदमी का कॉलर आश्वत से छुड़ा कर आश्वत के गाल पर एक जोर दार थप्पड़ मारती है।
ये नजारा देख तो अमन की आँखे फटी की फटी रह जाती है और उसकी सास अटक जाती है।
बॉडी गार्ड तुरंत एक्सन मे आते है और आश्वत के पास आकर गन उस लड़की पर पॉइंट करते है। अश्वत का सर जो उस लड़की के मरने से एक साइड झुक गया था। वो अब अपनी नज़र उठा कर उस लड़की की तरफ गुस्से भरी लाल आँखों से देखता है। अश्वत् की नशे उभर आई थी गुस्से की वजह से, वो लड़की कोई और नही बल्कि रिधिमा थी।
जो गुस्से से अश्वत को देख रही थी और उस आदमी से कहती है की काका आप जाइये यहाँ से वो आदमी कहता है बेटा ये अपने क्या किया अपने, वो कहती है आप जाइये। वो आदमी उसको अकेले छोड़ कर तो नही जान चाहता था लेकिन वो चला जाता है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा और आदव की शादी हुई और आदव ने कायरा को डराया। इस अध्याय में, कायरा को आदव नाश्ता बनाने के लिए कहता है। कायरा डर के मारे नाश्ता बनाती है और आदव उसे धमकी देता है कि घर साफ करना है और सारे कपड़े धोने हैं। आदव कायरा को चेतावनी देता है कि भागने की कोशिश न करे। दूसरी तरफ, आश्वत रिधिमा वर्मा नाम की एक लड़की के बारे में जानकारी प्राप्त करता है, जो दिल्ली में एक संपत्ति बेचने से इनकार कर रही है। आश्वत उस लड़की से मिलता है, और रिधिमा आश्वत को थप्पड़ मारती है।
Now Next
--------
अश्वत गुस्से से उसका हाथ पकड़ता है और तभी रिधिमा उसको एक और थप्पड़ मारती है अब तो गार्ड अपनी गन लोड करते है अश्वत उनको आँख दिखा कर रोक देता है और रिधिमा को खीचते हुए गाड़ी के पास लेकर जाता है। रिधिमा फीर से उस पर हाथे मरने को होती है पर अश्वत् उसके एक्सन को समझ उसका हाथ पकड़ दूसरे हाथ से गुस्से से उसके बालों को मुठ्ठी मे भर लेता है।
उसी के साथ रिधिमा की जोर से चीख नीकल जाती है। वो गाड़ी का गेट खोल उसमे रिधिमा को जोर से धक्का देता है। जिससे उसकी पीठ मे चोट लग जाती है और उसकी हल्की आह निकल जाती है अश्वत गुस्से से गेट बन्द करता है। वही अमन तो बस उस लड़की के लिए प्रथना कर रहा की ना जाने उसके साथ अब का होगा तभी आश्वत अमन के पास आता है और अमन से कुछ कहने लगता है अमन हा मे सर हिला कर दूसरी कार मे बैठ कर अश्वत के दिया गए काम को करने के लिए निकल जाता है
वही अश्वत गाड़ी के पास आकर उसमे बैठ जाता है वही रिधिमा दूसरी साइड से गेट पर मार कर उसको खोलने की कोसिस कर रही थी पर कोई फायदा नही था ड्राइवर कार मे आकर बैठता है। और पूछता है की सर कहा चलना है अश्वत उसको कुछ इशारा करता है और इशाराेे समझते ही वो ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट कर देता है। और पर्टिसन ओन कर देता है।
रिधिमा उसकी तरफ मुड़ती है। और बोलती है कहा ले जा रहे हो आप मुझे वो अंदर ही अंदर डर रही थी। अश्वत उसके बाल पकड़ उसके अपनी तरफ खीच कर गुस्से से उसको देखते हुए कहता है तुम्हारे दिया गए थप्पड़ का हिसाब करने जो तुम पूरी ज़िंदगी करोगी। गलती कर दी तुमने मिस रिधिमा वर्मा मुझेसे पंगा ले कर।
रिधिमा उसके मुह से अपना नाम सुन हैरानी से उसको देखती है पहले तो रिधिमा को लगा की ये कोई नॉर्मल ही इंसान है जो बस जादा बन रहा है वो उससे अकेले निपट सकती है पर उसकी इतनी डरावनी गुस्से भरी आवाज सुन वो अंदर तक और जादा डर जाती है।
कुछ ही देर बाद उसकी गाड़ी एक बड़े से फर्म हाउस के सामने रुकती है। ये आश्वत का था। जो दिल्ली से थोड़ा बाहर की साइड था। दिखने मे बहुत ही सुंदर, बड़ा सा गार्डन बीच मे फुआर और आस पास बॉडी गार्ड आश्वत यहाॅ कभी कभी आता था लेकिन यहाँ की सफाई और सब कुछ रुटीन से होती था भले ही वो यहाँ कम आता हो।
अश्वत गाड़ी से उतर दूसरी साइड जाकर गेट खोलता है और रिधिमा का हाथ को पकड़ कर उसको गाड़ी से बाहर लेकर आता है।
रिधिमा कहती है छोड़िये मुझे कहा ले जा रहे है आप मुझे। उसको तो जैसे कुछ सुनाई ही नही देता वो उसको खीचते ही फर्म हाउस के अंदर लेकर जाता है जितने भी गारडन एरिया ने बॉडी गर्ड और सर्वेंट जो थे सबकी नज़रे नीचे होती है जैसे वहा कुछ हो ही ना रहा हो सब बस अपना काम करते है।
वो रिधिमा को अंदर लेकर जाता है। अंदर अमन पहले ही आ गया था आश्वत के दिया गए काम को करके ।
उसने आश्वत के दिया काम को बहुत जल्दी खत्म कर लिया उसने अमन से कहा था की उस लड़के को जिससे रिधिमा की शादी होने वाली है उसको किडनैप करके फार्म हाउस पहुँचे और एक शादी का लहंगा और बाकी सब चीज़े और मेकप अर्टिसट का इंतजाम करे और पंडित को बुलाये मंडप लगवाए उसके फर्म हाउस मे शादी होगी।
अमन वहा से निकाते ही कुछ लोगो को इंस्ट्रक्त देकर उस लड़के को उठवा लेता है और फार्म हाउस पहुँचने से पहले ही वहा मंडप लगवा दिया जाता है।
वो लड़का चेयर से बन्धा बैठा था। जिसको किडनैप किया गया था।
रिधिमा अंदर जैसे ही आती है वो वैभव को चेयर से बनधा देख चौक जाती है और अश्वत से हाथ छुड़ने की कोसिस कर उसकी तरफ जाने को होती है। पर अश्वत उसके हाथो पर अपनी पकड़ कस लेता है। जिससे वो उसके पास नही जा पाती।
वो जोर से चिल्लाती है वैभव। उस लड़के की नजरे नीचे थी उसके मुह से खून निकल रहा था जैसे उसको किसी ने बहुत मारा हो वो आवाज सुन आपना चेहरा उठा कर सामने देखता है और रिधिमा को देखता है जिसका हाथ आश्वत ने पकड़ा हुआ था वो उससे कहता है कोन हो तुम छोड़ो उसका हाथ तभी उसके मुह पर एक जोर दार पंच लगाता है जो आश्वत् के बॉडी गार्ड ने आश्वत के करे इशारे से उसको मारा था ये देख रिधिमा डर जाती है वो उसकी तरफ देख कर गुस्से से कहटी है ये क्या कर रहे है आप रोकिये उनको वो ना मारे मेरे वैभव को वरना।
आश्वत उसके बालों को मुठ्ठी मे भर कर गुस्से से अपनी तरफ करके कहता है वरना क्या हा बोलो वरना क्या करोगी दोबारा थप्पड़ मरोगी।
रिधिमा को बहुत दर्द हो रहा था। आश्वत उसको झाटके से छोड़ता है और उसको देख कर कहता है जाऔ इसको लेकर जाओ और दुल्हन की तरह तेयार करके लेकर आओ रिधिमा कंफ्यूजन से उसको देखती ह और बोलती है कियु जाउ मे नही जाऊंगी।
तभी आश्वत अपनी कमर से गन निकलता है और वैभव के पेर पर गोली चला देता है जिससे वैभव की जोर दार चीख उस हॉल ये गूंज उठती है सब देख तो उसकी रिधिमा की तो हालत खराब हो गयी थी वो जल्दी से उसकी तरफ भगती है तभी अश्वत् उसका हाथ पकड़ उसको रोक कर कहता है जो कहा है वो करो चुप चप जाओ और रेडी होकर नीचे आओ।
एक बॉडी गार्ड उसके पास आता है और उसको लेकर जाता है रिधिमा जाते जाते नमी भरी आँखों से वैभव को देखने लगती है वो लोग एक गेट के सामने खड़े थे बॉडी गार्ड उसको अंदर जाने को कहता है और बाहर खड़ा हो जाता है
रिधिमा रूम के अंदर जाती है सामने दो लड़किया खड़ी थी वो उससे कहती है मेम आप ये लेहनगा पहन लीजिये वो चुप चाप उस लेहंगे को लेकर वॉशरूम मे चली जाती है और उस लेहंगे को पहनने लगती है। वो लेहनगा दिखने मे बहुत ही सुंदर था। और काफी महंगा भी लग रहा था पर रिधिमा को इस सब से कोई फर्क नही पड रहा था वो तो बस बेमन से उसको पहन के बाहर आती है।
वो जब बाहर आती है तो वो दोनों लड़की उसको बैठा कर तेयार करने लगती है रिधिमा के मन मे तो बस वैभव चल रहा था की वो ठीक हो बस, करीब आधे घंटे बाद जब वो दोनों लड़किया तेयार करके पीछे हटती है तो मन ही मन बोलती है यार ये कितनी प्यारी लग रही है। रिधिमा अपनी नज़र उठा कर खुद को मीरर मे देखती है। तभी डोर नॉक होने की आवाज आती है। तो रिधिमा वैभव के ख्याल से उठ कर गेट के पास जाती है लेकिन सामने बॉडी गार्ड होता है वो उसके साइड से निकल कर नीचे जाती है और वैभव के पास जाने लगती है उसकी आँखों से आसु बेह रहे थे।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा और आदव की शादी हुई और आदव ने कायरा को डराया। इस अध्याय में, कायरा को आदव नाश्ता बनाने के लिए कहता है और उसे घर साफ करने और कपड़े धोने की धमकी देता है। आश्वत रिधिमा वर्मा नाम की एक लड़की के बारे में जानकारी प्राप्त करता है जो दिल्ली में संपत्ति बेचने से इनकार कर रही है और रिधिमा आश्वत को थप्पड़ मारती है।
आश्वत रिधिमा को एक फार्म हाउस ले जाता है और उसे वैभव को बंधा हुआ दिखाता है, जिसके बाद आश्वत रिधिमा को दुल्हन की तरह तैयार करने का आदेश देता है। आश्वत वैभव के पैर में गोली मारता है और रिधिमा को धमकी देता है कि वह शादी के लिए तैयार हो जाए।
Now Next
--------
आश्वत उसको वैभव के पास जाने से रोक लेता है उसका हाथ पकड़ कर आपनी तरफ घूमता है और उसको देखने लगता है दुल्हन के जोड़े मे सजी रिधिमा बहुत खूबसूरत लग रही थी खुले बाल, आँखों मे नमी, नाक मे नाथ, हाथो मे चुड़ा, वो बला की खूबसूरत लग रही थी।
आश्वत उसको गुस्से भरी नजरो से देखते हुए कहता है आज से तुम्हारे मारे गए थप्पड़ का हिसाब तुम पूरी ज़िंदगी दोगी। और अफसोस करोगी अपनी गलती का।
आश्वत उसको खीच कर मंडप की तरफ लेकर जाता है। रिधिमा अपना हाथ छुड़ाते हुए बोलती है ये आप क्या कर रहे है," छोड़िये" मुझे आपसे शादी नही करनी।
आश्वत फिर एक बार गन से वैभव के दूसरे पेर पर चलता है। जिसे देख रिधिमा जोर से चिललाती है, "नही" प्लीज़ आप जो कहेंगे मे वो करूँगी। मेरे वैभव को छोड़ दीजिये उसकी कोई गलती नही है।
आश्वत मंडप मे जाके बैठता है और उसके पास मे रिधिमा बैठी हुई थी उसकी आँखों से लगातार आशु बेह रहे थे। वो एक नज़र उठा कर वैभव को देखती है जिसका सर झुका हुआ था सायद वो दर्द से बेहोस हो गया था।
वो मन ही मन अश्वत के लिए बोलती है आप जो भी है नफरत है मुझे आपसे बहुत नफरत।
पंडित जी मंत्र पढ़ने शुरू करते है
ॐ मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
ॐ मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
कुछ देर बाद पंडित जी कहते है आप दोनों फेरो के लिए खड़े हो जाइये आश्वत रिधिमा का हाथ पकड़ कर उसको खड़ा कर उसके साथ फेरे लेने लगाता है।
पंडित जी के कहने पर वो रिधिमा को बिठा के खुद भी बैठ जाता है रिधिमा मे तो जैसे जान ही नही बची थी वो तो बस जैसे जैसे आश्वत कर रहा था वो होने दे रही थी।
तभी पंडित जी कहते है वधु को मंगल सूत्र पहनाइये आश्वत वही से मंगल सूत्र उठाता है और रिधिमा के गले मे बाधं देता है। अब वधु की मांग मे सिंदूर भरिये। वो सिंदूर उठाता है और उसकी मांग मे भर देता है। उसी के साथ रिधिमा की आँखे बन्द हो जाती है और उसके रुक हुए आसु बेहने लगते है।
पंडित जी कहते है विवहा सम्पन्न हुआ आज से आप दोनों पति पत्नी है।
शादी के बीच मे ही अमन वैभव को बॉडी गार्ड के हाथ वहा से हॉस्पिटल पहुँचवा देता है।
आश्वत अपनी जगहा से उठता है और रिधिमा का हाथ पकड़ कर उसको ऊपर अपने रूम की तरफ खिचते हुए ले जाने लगाता और आपने रूम का डोर ओपन कर रूम के अंदर आकर रिधिमा को बेड पर पटक देता है। रिधिमा दर्द से अपनी आँखे कस कर बन्द कर लेती है तभी आश्वत गुस्से से उसके बालों को पकड़ कर कहता है।
So, Wellcome मिस रिधिमा आश्वत रघुवंशी आज से ये घर तुम्हारे लिए किसी जेल से कम नही। और उसको झटक कर वॉशरूम चला जाता है। रिधिमा वही बेड पर लेटी रोने लगती है उसको अब सच मे आश्वत को थप्पड़ मरने का अफसोस हो रहा था।
नीचे हॉल मे,
अमन मन ही मन आश्वत को जाते देख बोलता है अरे यार माना बोस ने शादी कर ली और मेंम बहुत खुबसूरत है पर बॉस को सोचना चाहिए। अभी सुहागरात का टाइम थोड़ी है 😒 कितने काम है उस जमींन को लेकर और आज मीटिंग भी है होटल मे।
तभी उसको आश्वत नीचे आता दिखाता है आश्वत नीचे आते ही अमन से कहता है उस जमींन के पेपर रेडी करो अब वो मेरी हुई और वो जगह खाली करवाओ हम जल्दी ही फिर वहा काम शुरू होगा।
अमन हा मे सर हिलता है और वहा से चला जाता है आश्वत वही खड़ा होकर बॉडी गार्ड से कहता येे सब मंडप वगेरा हटाओ यहा से और यहा की सफाई करवाओ और अभी सर्वेंट आश्वत के सामने खड़े थे वो उनसे कहता है यहाँ की सारी सफाई करके चले जोओ और आज से काम पर आने की जरूरत नही है।
वो सभी वहा की सफाई करने लगते और कुछ देर बाद सब सर झुका कर चले जाते है आश्वत भी बाहर निकलता है और बाहर खड़े गार्ड से कहता है फर्म हाउस के चारो तरफ फेल जाओ वो लड़की यहाँ से भागी तो तुम लोगो की खेर नही।
इतना बोल वो वहा से अपनी गाड़ी मे बेठ कर होटल के लिए निकल जाता है।
दूसरी तरफ, मुंबई मे
कायरा घर की सफाई करते करते थक गयी थी। शाम होने कोे आई थी। वो घड़ी की तरफ देखती है उसमे पांच बज रहे थे वो हॉल मे बने सोफे पर बैठ जाती है। और बैठे बैठे कब उसकी आँख लग जाती है उसको पता ही नही चलता। और अब आठ बज चुके थे। आदव की गाड़ी मेंशन के बाहर आकर रुकती है। वो अंदर आता है अपने फोन मे मेल चेक करते ऊपर रूम मे जाने लगाता है तभी उसकी नजर सोफे पर बैठी हुई कायरा पर पड़ती है जो सो रही थी।
वो अपन फोन रख उसके पास आता है और साइड टेबल पर रखे पानी से भरे जग को उठा कर कायरा के l मुह पर गिरा देता है।
कायरा एकदम चिलाते ही उठाती है बाढ़ बाढ़ आ गयी।
आदव उसकी इस बेवकूफी पर उसको घूर कर देखता है। और जग को फेक गुस्से से उसका हाथ पकड़ बोलता है मैनें कहा था ना की मेरे घर आने तक सारा काम हों जाना और तुम यहाँ आराम फरमा रही हो मिस कायरा, बताओ तुमने खाना बना लिया या नही।
कायरा झुकी नजरो से सर ना मे हिलाती है उसको बहुत डर लग रहा था।
आदव उसके जबड़े को हाथो से कसते हुए कहता है तो यहाँ खड़ी कियु हो जाओ यहाँ से। और उसको छोड़ रूम मे जाने लगाता है।
कायरा के आशु आने लगते है आदव ने उसको बहुत कस के पकड़ा था वो रोते हुए किचन मे चली जाती है। और आलू की सब्जी और रोटी बनाने लगती है ।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा और आदव की शादी हुई और आदव ने कायरा को डराया। इस अध्याय में, आश्वत रिधिमा को दुल्हन की तरह तैयार करता है और वैभव को घायल करता है, फिर उससे शादी करता है। शादी के बाद, आश्वत रिधिमा को बताता है कि उसका घर जेल से कम नहीं होगा। इस बीच, आदव कायरा को प्रताड़ित करता है, उसे घर का काम करने के लिए मजबूर करता है और उसे खाना बनाने के लिए डांटता है।
Now Next
--------
आदव रूम मे जाकर सीधा वॉशरूम चला जाता है। और आधे घंटे बाद सावर लेकर वॉशरूम से बाहर आता है और क्लाजेट मे जाकर कुछ देर बाद चेंज करके नीचे डाइनिंग पर जाकर बैठ जाता है और जोर से चिल्लाता है। क्या हुआ मिस कायरा खाना बना कर सारा खुद ही खा लिया किया।
कायरा जल्दी जल्दी खाना लेकर डाईनिंग टेबल पर जाती है जल्दी जल्दी खाना बनाने के चकर मे इसका हाथ भी जल गया पर वो इस बात पर जादा ध्यान ना देकर खाना टेबल पर सर्व करती है और साइड मे खड़ी हो जाती है। उसको भी बहुत भूख लागी थी। उसने दिन मे भी काम के चकर मे कुछ नही खाया था और काम करते करते थक भी गयी थी।
आदव देखता है की सब्जी बहुत ही गरम है वो कायरा का हाथ पकड़ उसको एकदम से अपनी गोद मे बैठा लेता है। कायरा को तो जैसे समझने का मौका ही नही मिला था की क्या हुआ। फिर वो एकदम उठने लगती है पर आदव उसको कस के पकड़ लेता है उसका एक हाथ उसकी कमर पर था और दूसरा उसकी थाई पर कायरा बहुत अन्कम्फर्टबल हो रही थी कियु की उसने बस शर्ट पहनी ही थी।
कायरा आदव की गोद मे बैठी थी वो उठ के जाने लगती है तो आदव बोलता है कहा जा रही हो बीवी तुमको भी तो भूख लगी होगी चालो मैं तुमको आपने हाथो से खिला दु।
कायरा को उसके ऐसे बोलने से अजीब सा लग रहा था तभी आदव प्लेट से खाना लेकर उसके मुह की तरफ बढ़ा देता है। और बोलता है खाओ भूख लगी है ना।
कायरा को सच मे बहुत भूख लगी थी वो मुह खोलती है और आदव उसके मुह मे खाना डाल देता है कायरा की आँखे अचानक बड़ी हो जाती है वो अपने मुह का खाना बाहर निकलने वाली होती की को तभी आदव उसके मुह पर हाथ रख लेता है और बोलता है खबर दार चुप चप खाओ।
कायरा की आँखों से आशु बहाने लगते है वो ना मे सर हिलाती है तो आदव की पकड़ उसकी कमर पर कस जाती है। वो गुस्से से उसको देखता है और बोलता है मेरी बात को काटोगी।
कायरा जल्दी से वो खाना निगल लेती है और खास्ने लगती है आदव उसकी और फिर से खाना बड़ता है वो मना करती है पर आदव उसको जबजस्ती वो गर्म गर्म खिला देता है।
उसका पूरा चेहरा लाल हो गया था और कान भी आदव उसको छोड़ता है वो एकदम उठ कर किचन मे भाग जाती है और रोने लगती है।
आदव उठ कर अपने स्टडी रूम मे चला जाता है। कायरा थोड़ी देर बाद रूम मे आती है और क्लाजेट से आदव की शर्ट लेकर वॉशरूम मे चली जाती है। और शावर लेने लगती है। वो शायर के नीचे खडी थी। उसके आशु भी पानी के साथ मिल के बेह रहे थे तीन दिन मे उसके साथ कितना कुछ हो गया था वो वॉशरूम से बाहर निकलती है। और बेड पर आकर लेट जाती है। और अपनी लाइफ के बारे मे सोचने लगती है और कब नींद की आगोस मे चली जाती है उसको पता ही नही चलता।
दूसरी तरफ, फर्म हाउस,
आश्वत का रूम,
रिधिमा सुबह के ही इंसिडेंस से मेंटेल्ली और फिजिक्ली बहुत थक चुकी थी। वो सुबह से रो रही थी। फिर वो थक कर हार कर रूम की लाईट्स ऑफ करके बेड पर लेट जाती है और वैभव के बारे मे सोचने लगती है और कब सो जाती है कुछ होस ही नही रहता।
रात बारह बजे,
फर्म हाउस के बाहर आश्वत की गाड़ी आकर रुकती है वो गाड़ी से निकल कर अंदर जाता है और सीधा अपने रूम मे चला जाता है। और रूम का डोर खोलता है। रूम की लईटस् ऑफ थी। उसको बेड पर सो रही रिधिमा दिखती है जो दुनिया जहाँ की खबर से बेकखबर बस अपनी नींद मे सो रही होती है।
आश्वत उसके नजदीक जाता है। और बेड के पास खड़े होकर उसको देखने लगाता है। बालकनी से आती चाँद की रोसनी मे उसका चेहरा मोती जैसे चमक रहा था उसने आपनी ज्वेलरी निकल दी थी । खुले बाल, मांग मे सिंदूर, गले मे अश्वत का पेहनाया हुआ मांगल सूत्र, लेहन्गे से दिखती उसकी गोरी पतली कमर, पतले गुलाबी होट, आसु जो अब गालो पर सुख चुके थे। उसका दुप्पटा बेड से नीचे गिरा हुआ था। वो उसको एक नज़र देख वॉशरूम मे चला जाता है और फ्रेश होकर शावर लेकर बाहर आता है उसने बाथरोब पेहना हुआ था वो क्लाजेट मे जाता है और एक लोवर पहन कर रूम से बाहर निकल कर घर मे बने एक बार मे जाता है वहा लाईन से बहुत महंगी महंगी ड्रिंक रखी हुई थी वो उसमे से एक निकल कर पीने लगाता है।
रात के एक बजे,
आश्वत वापस रूम मे आता है।
रूम मे आकर वो बेड के पास जाता है और रिधिमा के उपर लेट जाता है और उसकी नेक पर किस करने लगाता है रिधिमा की आँख ये सब होने से एकदम खुलती है आश्वत उसके नेक पर किस किये जा रहा था रिधिमा एकदम से अपने सेंस मे आती है और उसको अपने ऊपर से धकका देने लगती है पर कहा वो पतली सी और कहा आश्वत की बॉडी वो उसको ठीक से हिला भी नही पा रही थी उसको बहुत डर रहा था आश्वत से कही ना कही वो जान गयी थी की ये की नॉर्मल इंसान नही है बहुत ही पॉवर फूल है
वो उससे कहती है आप हटीये पिल्ज़, "छोड़िये" मुझे ये क्या कर रहे है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा और आदव की शादी हुई और आदव ने कायरा को डराया। इस अध्याय में, आदव कायरा को घर का काम करने के लिए मजबूर करता है और खाना बनाने पर डांटता है। आदव कायरा को गोद में बिठाता है और जबरदस्ती खाना खिलाता है। कायरा रोती है और आदव स्टडी रूम में चला जाता है। रिधिमा भी आश्वत से शादी के बाद बहुत थक जाती है। आश्वत रात को रिधिमा के कमरे में आता है, उसे देखता है, और फिर उसे किस करने लगता है। रिधिमा डर जाती है और उसे रोकने की कोशिश करती है।
Now Next
--------
आश्वत अपना फेस उसकी नेक से हटा कर उसके कान मे मधहोसी भरी आवाज मे कहता है।
मिसिज रिधिमा आश्वत, आज सुहागरात है हमारी आज और वापस उसके गले पर अपने होट रख देता है।
उसके मुह से ये सब सुन तो रिधीमा की सास ही अटक गई। वो और जादा उससे छुटने की कोसिस करने लगी।
आश्वत उसकी ऐसी हरकतो से बहुत डिस्टर्ब हो रहा था वो गुस्से से उसके दोनों हाथो को अपने एक हाथ से पकड़ कर उसके सर के उपर कर देता है और अपना एक हाथ उसकी कमर पर रख देता है और उसको अब गुस्से से नेक पर बाइट करने लगता है तभी रिधिमा की हलकी सी चीख निकल जाती है आश्वत को थोड़ा बहुत होस तो था उसको ड्रिंक करने से नशे तो होता था पर फिर भी उसको थोड़ा बहुत होस रहता था फिर थोड़ी देर किस करते रहने के बाद अब उसकी आँखे भारी हो रही थी। तभी रिधिमा को आश्वत की कुछ हरत फील नही होती बस उसकी गर्म साँसे अपने गले पर महसूस होती है। वो चेन की सास लेती है की आश्वत सो गया।
वही मुंबई मे,
आदव करीब दो बजे रूम मे आता है और बेड के पास जाता है पर उसकी आँखों मे एकदम गुस्सा ऊतर आता है कायरा बेड पर कंबल ओडे फेल कर सो रही थी। आदव गुस्से से उसका कॉलर पकड़ कर उसको उठाता है कायरा एकदम अपनी आँख खोलती है और समझने लगती है की किया हो रहा है तभी उसको आदव की गुस्से वाली आवाज सुनाई देती है। ये तुम्हारे बाप का दिया बेड नही है समझी जो तुम पूरा बेड को घेर कर सो रही हो।
आदव के एकदम शर्ट का कॉलर पकड़ने से उसके दो बटन खुल जाते है।
आदव बोलते बोलते सांन्त हो गया था कायरा अपनी नज़र उठा कर उसको देखती है जिसकी नज़र तो कही और ही वो उसकी नज़र का पीछा करती है तो वो देखती है की उसकी शर्ट के बटन खुल गए है और उसकी क्लिवेज शो हो रहा है वो एकदम एक्सन मे आती है और अपनी शर्ट ठीक कर उसके बटन लगाने लगती है आदव उसको घूर कर छोड़ देता है। और साइड मे लेट कर कंबल उठा कर उसमे लेट जाता है। और सो जाता है। कायरा को भी बहुत नींद आ रही थी वो भी लेट जाती है और सो जाती है।
नेक्स्ट मॉर्निंग,
फर्म हाउस, आश्वत का रूम
सुबह के सात बज रहे थे आश्वत अपनी आँख हल्की हल्की खोलता है उसको अपने होटो पर बहुत ही सॉफ्ट सा कुछ फील होता हैं वो अपना हाथ बेड पर टिका कर थोड़ा उठता है और देखता है की रिधिमा उसके नीचे है। वो जगी हुई थी उसकी आँखे खुली ही थी उसने अपना फेस एक साइड कर रखा था आश्वत उसको देखता है तभी उसकी नज़र उसकी गर्दन पर जाती है जहाॅ पर बाइट का निशान था जो अब पर्पल हो चुका था।
आश्वत उसके उपर से हटता है और वॉशरूम चला जाता है। रिधिमा जैसे ही उठती है उसके शरीर मे दर्द की एक तेज लहर दोड़ती है उसकी आँखे एकदम बन्द हो जाती है। कुछ देर बाद आश्वत वॉशरूम से बाहर आता है वो शावर लेकर आया था इसकी कमर और बस एक ट्रोवल था और वो आपने सर को दूसरे ट्रवल से पोछ रहा था रिधिमा एक नज़र उसको देख अपनी नज़र हटा लेती है और वो ऐसे ही बालों को ट्रोवल से पोछते हुए ही मिरर के सामने खड़ा होकर बाल हेयर ड्रायर से सुखाने लगता है। रिधिमा उठती है और वॉशरूम जाने को होती है तभी उसको आश्वत की आवाज सुनाई देती है मुझे एक घंटे मे नास्ता मेरे रूम मे चाहिये।
रीधिमा कुछ नही कहती और वाशरूम चली जाती है। वो जल्दी से शावर लेती है। उसके पास कुछ नही था पहनने के लिए तभी उसको एक बाथरोब दिखता है वो उसको पहन लेती है उसको बाहर जाने मे डर लग रहा था की कही आश्वत रूम मे ना हो वो थोडा सा गेट खोल देखती है पर उसको कोई नही दिखता तो वो बाहर आती है तभी उसके कानों ने एक गुस्से वाली आवाज आती है आश्वत् बालकनी से अंदर आता है और उसकी तरफ देख कर बोलता है अगर टाइम पर ब्रेक फास्ट नही आया तो अपनी पनिशमेंट के लिए तेयार रहना।
वो जल्दी से कहती है हमारे पास कपड़े नही है हम क्या पहने उसकी पीठ आश्वत् की तरफ थी आश्वत कहता है जा कर क्लाजेट मे कुछ भी देख कर पहन लो।
रिधिमा फटा फट क्लाजेट जाती है और कबोर्ड खोल कर देखती है तो हैरान हो जाती है की उसमे उसके लिए कपड़े पहले से ही थे वो कुछ सोचने लगती है तभी उसको याद आता है," अगर टाइम पर ब्र्केफास्ट नही बना तो अपनी पनिशमेंट के लिए तेयार रहना " वो सब बाते छोड़ जल्दी से उसमे से अपने लिए एक सारी निकलती जो पिंक कॉलर की होती है और पहन कर जल्दी से बाहर आती है और रूम से बाहर चली जाती है वो किचन ढूंढती है और जल्दी से कॉफी बनाने रखती है और जल्दी से उतपम बनने की तेयारी करती है।
वो जल्दी से बना कर एक प्लेट मे लगा कर रूम की तरफ बड़ जाती है आश्वत सोफे पर बैठा लैपटॉप पर काम कर रहा था वो अंदर आती है और उसके पास खड़ी होती है और नास्ता टेबल पर रख बिना कुछ कह जाने लगती है। आश्वत उसको पकड़ अपने करीब खीचता है रिधिमा को तो सम्भलने का मौका ही नही मिला वो सीधा आश्वत की गोद मे जा गिरती है। आश्वत का हाथ उसकी कमर पर था।
रिधिमा जैसे ही उठने की कोसिस करती है तभी आश्वत् की पकड़ उसकी कमर पर कस जाती है जिस वजह से वो उठ नही पाती वो आश्वत से केेहती है," छोड़िये मुझे" मुझे दर्द हो रहा है उसके फेस पर दर्द की लकीरे आ जाती है आश्वत् ने बहुत ही कस के उसकी कमर को पकड़ा था और वैसे भी आश्वत तो पूरी रात उसके उपर अपना भरी भरकम वाला शरीर लिए लेटा था तो उसकी बॉडी उस वजह से भी थोड़ा दर्द कर रही थी और अब आश्वत के इस तरह से पकड़ने से उसको और तकलीफ हो रही थी।
आश्वत उसके देख कहता है। मेरी प्यारी वाइफ आज हमारी शादी की पहली सुबह है सुना है एक न्यूलि कपल अपने दिन की सुरुवात i love u से करते है हम भी न्यूलि कपल है तो मे भी तुमसे कुछ कहना चाहता हु रिधिमा उसको बहुत ध्यान से देख रही थी तभी आश्वत बोलता है। i hate u और हा एक बात और वो जमीन अब मेरी हुई। लो तोड़ दिया तुम्हारा गुरुर मिस रिधिमा आश्वत तभी रिधिमा उसको देख कहती है वो जमींन आपकी कभी नही हो सकती।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आदव ने कायरा से शादी की और उसे डराया। इस अध्याय में, आदव कायरा को घर के काम करने के लिए मजबूर करता है और खाना बनाने पर डांटता है। रिधिमा और आश्वत की शादी के बाद, आश्वत रिधिमा को कमरे में किस करने लगता है और रिधिमा डर जाती है। आश्वत, रिधिमा से सुबह नाश्ता बनाने के लिए कहता है और उसे अपनी गोद में बिठाता है और कहता है 'आई हेट यू'।
अब नेक्स्ट
--------
आश्वत कहता है मिस आश्वत लेकिन वो मेरी हो चुकी है और बहुत जल्दी ही उस जमींन पर बना वो तुम्हारा घर भी नही बचेगा। वसीहत के हिसाब से वो घर तुम्हारे बाप ने अपने दामाद के नाम लिखा था। जो की अब मे हु ।
रिधिमा को उससे और जादा नफरत होने लगी थी उसकी आँखों मे आशु आ गये थे। वो घर उसके मममी पापा की आखरी निशानी थी जिसमे उसने उनके साथ अपना बचपन बिताया था।
वो उसके उपर से उठ कर रूम से बाहर चली जाती आश्वत को उसके रोने से कोई फर्क नही पड़ता और ब्रेकफास्ट करने लगाता है।
रिधिमा रूम से निकल कर किचन मे जाती है और जोर जोर से रोने लगती है उससे उसके आशु कंट्रोल नही हो रही थे। तभी उसको वैभव का ध्यान आता है रिधिमा सोचती है की पता नही वैभव कैसा होगा फिर उसको ध्यान आता है की जब वो यहा आई थी उसने जिस रूम मे जाकर अपने कपड़े चेंज किये थे उस रूम मे उसके कपड़े अभी भी होंगे और उसमे उसका फोन भी वो जल्दी से किचन से बाहर निकलती है और उस रूम को ढुढने लगती है उसको वो रूम मिल जाता है वो अंदर जाती है फिर वो उस रूम के वॉशरूम मे जाती है और अपने कपड़े ढूंढने लगती है पर वहा कुछ भी नही था।
आश्वत् ने उसके कपड़े सायद वहा से फिक्वा दिया थे वहा की सफाई हो रखी थी वो निराश हो जाती है और उस रूम से बाहर निकल जाती है तभी उसके आश्वत दिखता है जो अपने रूम से निकल कर सीढ़ियों से ऊतर कर मेंशन से बाहर जा रहा होता है।
रिधिमा आश्वत के रूम मे जाती है और बालकनी मे जाती है तब तक आश्वत निकल चुका था। फिर चारो तरफ देखती वहा सब जगह बहुत सारे बॉडीगार्ड खड़े ही थे और गारडन ऐरिए मे डॉग्स भी थे जो दिखने मे सेर से कम नही लग रहे थे उसको डॉग्स से बहत डर लगाता था। वो वापस रूम मे जाकर बेड पर बैठ जाती है।
आश्वत अपनी गाड़ी मे बैठ था और होटल जा रहा था। वो गाड़ी मे बेठा फोन पर बात कर रहा था। फोन की दुसरी साइड से अमन आश्वत से कहता है बॉस सब काम हो गया वहा से सब लोगो ने जगह खाली कर दी अब वह काम शुरू हो सकता है।
आश्वत कहता है तो काम आज से शुरू हो जाना चाहिए। फिर वो फोन रख देता है। और आँख बन्द करके गाड़ी की सीट से टेक लगा कर बैठ जाता है।
मुंबई मे,
आदव आज ऑफिस नही गया था वो अपने स्टडी रूम मे बैठ था और लैपटॉप पर एक मीटिंग आटेंड कर रहा था। उसकी कुछ फॉरन क्लाइंट के साथ मीटिंग चल रही थी जो डाइमंड को लेकर थी।
वो एक फाइल लेने रूम मे आता है वो फाइल उठा कर जाने ही वाला था की उसको वॉशरूम से एकदम चिल्लाने की आवाज आती है वो फाइल रख जल्दी से वॉशरूम की तरफ जाता है और बाहर से एक बटन प्रेश कर वॉशरूम के अंदर चला जाता है वो देखता है की कायरा एक कोने मे खढी होकर चिल्ला रही है और डर रही उसने बस ट्रोवल पहना हुआ था।
आदव गुस्से से उसके पास आता है और उसकी बाजू पकड़ बोलता है दिमाग खराब हो गया है क्या? कियु चिल्ला रही हो।
कायरा कहती है की छ छीपकली, प्ली, प्लीज इसको भगा दीजिये मुंझे बहुत डर लगता आदव उसको एसे देखता है जैसे उसने कोई अठवा अजूबा देख लिया मतलब सिरिसली कोई छीपकली से भी इतना डर सकता है।
वो रोना स्टारट कर देती आदव बोलता है चुप एकदम चुप मुह बन्द करो आपना और जोओ जाकर चेंज करो। "समझी" दरसल बात ये थी की आदव जैसे ही अंदर आया था और उसके पास पहुँच था कायरा इतनी होट लग रही थी की वो उसको थोड़ी देर और इस हालत मे देखता तो आपना क्नट्रॉल खो देता। वो उससे गुस्से से कहता है जाओ वो जाने से मना कर देती है उसको डर मे ये भी होस नही था की वो आदव के सामने बस एक ट्रोवल मे खड़ी है तो आदव गुस्से से उसका हाथ पकड़ कर उसको बाहर लाने की कोसिस करता है वो अपना हाथ छुड़ा कर ना मे सर हिलाती है कियू की वो छिपकली वॉशरूम के गेट के उपर वाली दीवार पर थी आदव से अब उसकी ये हरकते बरदास नही होती वो उसको उठा कर रूम मे लाता है और बेड पर गिरा देता है और गुस्से से उसको घूर कर फाईल लेकर चला जाता है।
कायरा जल्दी से उठती है और क्लाजेट मे चली जाती है और कपड़े पहनने लगती है वो आज वही सारी पहन रही थी जो उसको आश्वत ने पहली रसोई पर दी थी कियु की उसके पास जादा कपड़े नही थे वो सारी पहन कर बाहर आती है और मिरर के सामने खड़ी होकर सिंदूर लगती है और नीचे किचन मे चली जाती है वो खाना बनाने लगती है आदव ने नास्ता खाने से मना कर दिया था इसलिए वो घर की थोड़ी सफाई करके नहा ली थी इस टाइम बारह बाज रहे थे वो जल्दी से खाना बनती है उसने आज दाल और चावल बनाये थे।
वो काफी देर वेट करती है पर आदव नही आता है वो स्टडी रूम का डोर नॉक करति है अंदर से कई आवाज नही आती वो एक बार फिर गेट नॉक करती है गेट नॉक करने की वजह से उसकी पहनी चूड़ियों का सोर हो रहा था तभी एक क्लाइंट बोलता है सर लगाता है आपकी वाइफ आपको बुला रही है आदव अब गुस्से से डोर की तरफ देखता है और वेट बोल मीटिंग मीयुट करके डोर कर तरफ जाता है।
कायरा ने दो बार गेट नॉक किया था वो तीसरी बार करने वाली होती है की तभी वो सोचती है की नही कभी वो गुस्सा ना हो जाए और जाने लगती है तभी गेट खुलता है आदव उसको पकड़ एकदम अंदर खीच लेता है और गेट बन्द कर उसको डोर से लगा देता है और उसके बेहद करीब खड़ा हो जाता है उनके बीच बिल्कुल भी गेप नही होता कायारा तो फ्रिज हो जाती आदव उसको देखते ही बोलता है बोलो का प्रोब्लॉ है क्यो गेट नॉक कर रही थी पर कायरा की तो हिम्मत ही नही हो रही थी कुछ बोलने की आदव अब अपने दात बिचते हुए बोलता है बोलो उसने बोलो शब्द पर जादा ही जोर दिया ।
कायरा डरते डरते बोलती है व वो खाना बन गया आदव की नज़र उसके कापते होटो पर जाती है तभी वो उसको अचानक किस कर लेता है कायरा की आँखे बड़ी हो जाती है वो आदव को धक्का देने लगती है पर कोई फायदा नही होता। किस करते करते आदव के हाथ उसकी कमर पर हरकत करने लगते है। कायरा को अब बहुत अजीब लग रहा था तभी आदव उसको छोड़ता है और वापस अपनी चेयर पर जाते हुए बोलता है मेरा खाना यही लाकर रख दो और बिना सोर किये चली जाना।
उसके इतना कहते हीै वो एकदम भाग कर बाहर जाटी है आदव लैपटॉप के सामने आकर मीटिंग शुरू कर देता है कायरा खाना लेकर चुप चप स्टडी रूम का डोर खोलती है और खाना वही टेबल और रख बाहर चली जाती है।
कायरा नीचे जाकर खुद खाना खाती है फिर रूम मे जाती है उसको अब नींद आने लगती है और वो सो जाती है
कुछ देर बाद आदव रूम मे आता है और वो देखता है की कायरा आराम से बेड पर सो रही है आदव उसके पास जाता है और उसको देखता है
आदव उसको आवाज लगता है, "कायरा" वो नही सुनती अब उसको गुस्सा आने लगाता है लेकिन तभी उसके फैस पर इविल स्माईल आ जाती है वो बेड के साइड मे नीचे बैठ जाता है उसकी नजर उसकी कमर पर टिक जाती है वो उसकी कमर पर आपाने होट रख देता है कायरा नींद मे कसमसा ने लगती है
आदव एकदम उसको कमर पर जोर से बाईट कर लेता है जिससे कायरा चीख निकल जाती है और वो एकदम उठ के बैठ जाती है।
तो सामने देखती है की आदव खड़ा है जो की उसको ही घूर रहा है और बोलता है दस मिनिट है तुम्हारे पास बाहर आ जाना।
वो उससे कहती है ये केसी हरकत की अपने। आदव उसको इग्नोर कर बोलता है बस दस मिनिट समझी और गुस्से से घूर कर बाहर चला जाता है।
कायरा को उस पर गुस्सा तो आता था पर वो कुछ कहती नही थी वो भले ही आदव को पसंद ना करती हो लेकिन वो शादी के रिसते की बहुत इज्जत करती थी।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
प्लिज कॉमेंट 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आश्वत और रिधिमा की शादी हुई, जिसके बाद आश्वत ने रिधिमा को आई हेट यू कहा। इस अध्याय में, आश्वत रिधिमा को बताता है कि वह उसका घर छीन लेगा, जिससे रिधिमा दुखी हो जाती है। वह वहां से भाग जाती है, लेकिन उसके कपड़े और फोन गायब हो जाते हैं। आश्वत घर से निकल जाता है।
मुंबई में, आदव कायरा को घर के काम करने के लिए मजबूर करता है और उसे किस करता है। वह उसे 10 मिनट में बाहर आने के लिए कहता है। कायरा को उस पर गुस्सा आता है, लेकिन वह कुछ नहीं कहती।
अब नेक्स्ट
--------
वो जल्दी से खड़ी होकर खुद को एक बार मीरर मे देखती है और जब उसको सब ठीक लगाता है तो वो जल्दी से नीचे जाकर बाहर की तरफ चली जाती है मेंशन के बाहर आदव अपनी गाड़ी से टिक कर खड़ा था और फोन को चला रहा था।
कायरा उसके पास आती है और उसके सामने सर झुका कर खड़ी हो जाती है आदव बिना उसको देखे कार की दूसरी साइड जाते हुए ही उससे कहता है गाड़ी मे बैठो । और खुद भी गाड़ी मे बैठे जाता है और कायरा भी गाड़ी का डोर खोल कर उसमे बैठ जाती है आदव ड्रइवर को इशारा करता है और डृइवर गाड़ी स्टार्ट कर देता है कायरा विंडो से बाहर देख रही थी उसकोे आज घर से बाहर निकल कर अच्छा लग रहा था।
कुछ देर बाद गाड़ी एक बड़े पोनिक्स मोल के सामने रुकती है कुछ बॉडी गार्ड दूसरी गाड़ी से उतरते है और आदव की गाड़ी के पास आकर खड़े हो जाते है आदव बाहर आता है कायरा अपनी साइड का डोर खोल बाहर निकती है आदव कायरा को देख बोलता है चलो मेरे साथ।
कायरा उसके साथ साथ चल रही थी वो आस पास देखती है की यहा भी बहुत सारे बॉडी गार्ड है जिनकी नज़र आस पास और आदव और उनकी प्रोटेकशान के लिए उन्ही पर है। वो लोग अंदर आते है और आदव कायरा का हाथ पकड़ कर उसको एक क्लोथिंग के एरिया मे लेकर जाता है। आदव एक सेल्स गर्ल को बुलता है और कहता है। मेम को ड्रेस दिखाइये तभी उसको कॉल आती वो थोड़ा सा दूर साइड मे खड़ा हो जाता और फोन पर बात करने लगाता है वो सेल्स गर्ल कायरा की तरफ देख कर ग्रिड करती है और बहुत ही पोलाइटली कायरा को "गुड आफ्टर नूंन" विष करती है बदले मे कायरा बस एक हल्की स्माइल करती है।
वो सेल्स गर्ल कायरा से पूछती है की मेम मे आपको किस तरह की ड्रेस दिखाऊ कायरा कहती है आप मुझे हल्की सी और अच्छी सी सारी दिखा दिजीए। वो सेल्स गर्ल सबसे सुंदर सारीया उसके सामने रखती है कायरा तो उनको देखती हीै रेह गयी उसका मन हुआ की वो सारी की सारी ले ले। लेकिन वो बस थोड़ी ही लेती है वही साइड मे खड़े आदव ने कॉल काट दिया था अब उसकी नज़र अपने फोन की स्क्रीन पर थी पर फिर भी उसका ध्यान कायरा पर था।
कायरा ने सारी तो ले ली थी। वो थोड़ा सा समान और खरीदती है जो भी उसके जरूरत का था कियु की वहा उसके पास कुछ नही था। तभी उसको याद आता है की उसके पास तो इनर वीयर भी नही है।
वो आदव को देखती है जो वहा से दूसरी साइड चला गया था एक बार तो उसके मन मे आया की वो यहाँ से भाग जाए फिर उसको आदव की बात याद आती है की वो उसके पापा को जान से मार देगा वो मन ही मन कहती है नही नही मे पापा के साथ कुछ नही होने दे सकती।
तभी उसको सेल्स गर्ल की आवाज आती है मेम आपको और कुछ भी चाहिए। वो कहती है जी हा आप मुझे इनर वियर भी दिखा दीजिये तो वो सेल्स गर्ल बोलती है ओके मैम मे अभी दिखती हु फिर वो उसको दिखाने लगती है। कायरा जादा देरी ना करते हुए कहती है आप इन सब को पेक कर दीजिये।
वो सेल्स गर्ल इनर वियर पेक करने ही वाली होती है की उससे पहली ही वहा एकदम से आदव आता है वो देख लेता है की कायरा क्या ले रही है फिर वो कायरा की तरफ देख कर बोलता है हो गया, चले अब मुझे लेट हो रहा है कायरा तो उसके एकदम आने से अन्कम्फर्टबल हो गयी थी वो उसको बिना देखे हा मे अपना सर हिला देती है
आदव उस सेल्स गर्ल को अपना कार्ड देता है वो सेल्स गर्ल कार्ड को स्वाईप करके उसको वापस कर देती और थैंक यू सर बोल करके ग्रिड करती है।
वो लोग उस जगह से बाहर निकलते है और गाड़ी के पास आ जाते है आदव उसको गाड़ी मे बढ़ने का इशारा करता है वो गाड़ी मे बैठ जाती है। फिर वो ड्राइवर से कार उसको मेंशन लेकर जानेे को बोल देता है।
वो खुद जाकर दूसरी गाड़ी मे बैठ कर दूसरी जगह जाने के लिए चला जाता है और उसके बॉडी गार्ड की कुछ गाड़िया भी उसकी गाड़ि के पीछे पीछे चली जाती है।
कायरा सोच रही थी की आदव कहा गया फिर वो सोचती है चला अच्छा ही है वो दूसरी गाड़ी मे चले गए मेरे साथ होते तो फिर से मुझे पर बस बिना मतलब गुस्सा करते। और उसकी गाड़ी का ड्राइवर वह से गाड़ी स्टार्ट करके निकल जाता है
हॉस्पिटल मे,
एक लड़का बेड पर लेटा हुआ था जो धीरे धीरे आपनी आँख खोलता है उसके सामने एक लेडी और एक अदमी खड़ा था वो आदमी बोलता है बेटा कैसे हो तुम, ठीक तो हो ना। अजी सुनती हो देखो हमारे वैभव को होस आ गया उस औरत की आँखों से भी आसु आ रहे थे उसको सुकून था की अब उसका बेटा ठीक है वो बोलती है मेरा बेटे आप कैसे हो वो लड़का बहुत धीमी आवाज मे कहता है मे ठीक हु मोम वो लोग उसके मोम डेड थे।
उसके मोम डेड उससे जादा कुछ बात नही करते वो अभी इसी हालत मे उससे कुछ और नही पूछ सकते थे की उसके साथ ये सब कैसे हुआ।
दूसरी तरफ,
आश्वत होटल रूम मे बैठा हुआ था उसके सामने छ: लोग बैठे हुए थे। वो आश्वत से कहते येे देखिये सर ये डिजाईन बहुत ही अच्छा है दूसरा कहता है सर इसका कोस्ट भी ठीक है आश्वत कुछ सोच ही कहता है ठीक है इस वाले को फाइनल करो बाकी का मे तुमको बतता हु वहा पर इसी तरह से मीटिंग मे बाते हो रही थी कुछ देर बाद मीटिंग खतम होती है और सभी लोग वहा से चले जाते है।
आश्वत सोफे पर बैठा हुआ अपने लैपटॉप मे कुछ डिजाईन देख रहा था। तभी एक नोटिफिकेशं की आवाज आती है आश्वत का फोन सामने टेबल पर ही रखा हुआ था पर वो टेबल से फोन ना उठा कर अपने कोट की पॉकेट मे हाथ डालता है और एक फोन निकलता है जिसपे नोटिफिकेशं आया था ये फोन रिधिमा का था जो की सर्वेंट ने उसको दिया था सफाई करने के बाद आश्वत ने उस फोन को अपने पास रख लिया था वो अब उसको खोलता है पर उसमे लॉक लगा था।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आश्वत ने रिधिमा से शादी के बाद उसे आई हेट यू कहा और उसे घर से निकाल दिया। इस अध्याय में, आदव कायरा को घर के काम करने के लिए मजबूर करता है और उसे किस करता है। कायरा को आदव पर गुस्सा आता है, फिर आदव उसे बाहर ले जाता है और कपड़े खरीदने के लिए एक मॉल में ले जाता है। कायरा को इनर वियर खरीदते हुए देखकर आदव असहज हो जाता है। आश्वत होटल में बैठकर मीटिंग करता है और रिधिमा के फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है। एक लड़के को होश आ जाता है जो अस्पताल में बिस्तर पर लेटा हुआ था।
अब नेक्स्ट
ये आश्वत के लिए कोई बड़ी बात नही थी वो थोड़ी ही देर मे उसका लॉक खोल देता है। और देखता है की वाट्सप पर किसी का मेसेज आया है वो वाट्सप् ओन करता है उसमे वैभव का मेसेज आया था उसका नाम My love v लिखा हुआ था आश्वत समझ जाता है की ये वैभव का नंबर है।
वो मेसेज देखता है उसमे लिखा था, "रिधु" कहा हो, कैसी हो तुम। फिर आश्वत कुछ सोच कर पहले की chat पढ़ने लगाता था ये फोन रिधिमा ने सात दिन पहले ही लिया था और जो chat थी वो बस नॉर्मल्ली थी उसमे कुछ ऐसा नही था जो साबित करता हो की इनका रिश्ता जादा ही स्ट्रांग है।
वो फिर उसका फोन वापस अपनी कोट की पॉकेट मे रखता है और सिग्रेट पीने लगाता है। और कुछ देर बाद वो वहा से निकल कर अपनी कार मे जाकर बैठ जाता है और फर्म हाउस के लिए निकल जाता है।
रिधिमा खाना बना रही थी तभी बाहर आश्वत की गाड़ी रुकती है आश्वत अंदर आता है और रूम मे जाने लगाता है तभी उसको किचन से कुछ गिरने की आवाज आती है वो किचन तरफ अपने कदम बढ़ा देता है। वो देखता है की नीचे एक कांच का ग्लास गिरा हुआ है जो टूट चुका रिधिमा उसको उठा रही थी फिर वो वहा से रूम मे जाकर आपना ब्लेजर ऊतर कर बेड पर रख कर और फोन मे अमन को मेसेज कर फोन टेबल पर रख कर वॉशरूम चला जाता है।
रिधिमा रूम मे आती है उसको बेड पर पड़ा हुआ ब्लेजर दिखता है फिर वो वॉशरूम की तरफ देखती है वो समझ जाती है आश्वत् आ चुका है तभी अचानक उसकी नज़र टेबल पर रखे फोन पर पडती है वो एक बार वशरूम की तरफ देखती है जिसका गेट बन्द था फिर जल्दी से फोन को उठती है और बालकनी मे जाती है वो देखती है फोन औन है रिधिमा जल्दी से वैभव का नंबर डायाल करती है दो से तीन रिंग पर फोन उठता है वेभव धीमी आवाज मे बोलता है "हैलो"
रिधिमा जैसे हो उसकी आवाज सुनती है उसको बहुत सानती मिलती है की वैभव ठीक है उसकी आँखों से आंसू बहने लगते है उधर से फिर आवाज आती "हैलो " रिधिमा उसको जवाब देती उससे पहली किसी ने पीछे से उसके हाथ से फोन छिना और कॉल काट दी।
आश्वत उससे फोन लेकर तुरंत कोल काट देता है और गुस्से से उसके बालों को पकड़ कर अपनी तरफ उसको घूमता है रिधिमा की तो डर की वजह से हालत खराब हो गयी।
आश्वत वॉशरूम से शावर लेकर आया था उसकी अपर बॉडी नेकेट थी और उसने बस लोवर पहना हुआ था, वो गुस्से से अपने जबड़े भीचता है और बोलता है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे फोन को हाथ लगाने की और गुस्से से ही पूछता है किससे बात कर रही थी तुम हा? रिधिमा की यो जुबान ही नही खुल रही उसको बहुत दर्द हो रहा था आश्वत ने बहुत कस कर उसके बालों को पड़का था वो बोलती है छ छोड़िये मुझे दर्द हो रहा है।
आश्वत अपनी पकड़ कसते हुए बोलता है अच्छा दर्द हो रहा है अभी तो मेने अच्छे से दर्द दिया भी नही है मिस रिधिमा।
एक बात कान खोल कर सुन लो भूल जाओ उस लड़के को समझी तुम और झटके से उसको छोड़ कर अंदर जाने लगाता है। तभी रिधिमा जोर से चिल्लाती है नही भूलूंगी उसको। में प्यार करती हुं उससे मैं भाग जाऊंगी यहाँ से देख लेना और उसी से शादी करूँगी।
आश्वत तो उसकी बात सुन गुस्से से तन जाता है उसके हाथ की नशे उभर आती है वो उसका हाथ पकड़ बोलता है किया कहा तुमने भाग जाओगी यहाँ से, तभी आश्वत् कहता है भूल गयी वो दिन 2 मिनिट नही लगेंगे मुझे उसे मारने मे समझ आया, बहुत जुबान चलने लगी है तुम्हारी और उसका हाथ पकड़ उसको खिचते हुए नीचे हॉल मे लाता है और एक कमरे मे ले जाने लगाता है वो आपना हाथ छुड़ाने की कोसिस करती है पर कोई फाएदा नही होता है।
आश्वत उस रूम का डोर खोल अंदर आता है और अंदर आकर गेट बन्द करके उसका उसका हाथ छोड़ देता है रिधिमा जब सामने देखती है तो उसकी आँखे डर के मारे बहुत बड़ी हो जाती है सामने 2 सेर जैसे कुत्ते जो खाना खा रहे थे किसी के रूम मे आने से खाना छोड़ मुदते है और रिधिमा को देख गुरने लगते है रिधिमा जल्दी से आश्वत के पास दोड कर आती है और उसके गले लग जाती है और बोलती है प्ली प्लीज इनको भगा दीजिये। मुझे बहुत डर लगाता है ।
वो उसके सीने से कस कर चिपक जाती है उसके दोनों हाथ आश्वत की गर्दन पर लिपटे हुए थे आश्वत के फेस पर एक इविल स्माईल आ जाती है तभी पीछे से वो दोनों कुत्ते एक साथ भोकते है जिसकी आवाज सुन रिधिमा जोर से चिल्लाती है और बोलती हटा दीजिये प्लीज मे कभी आपको जवाब नही दूँगी इतना कह वो रोने लगती है।
उसने आश्वत को इतना कस के पकड़ा हुआ था की आश्वत की गर्दन पर उसके नाखुनो के निशान बन गए थे । आश्वत उन कुत्तो को एक नज़र घूरता है वो वापस अपने कदम पिछे ले लेते है और अपने खाने के पास जाकर खाना खाने लगते है जैसे वो उसकी आँखों का इशारा समझ गए हो।
आश्वत उससे कहता है दूर हटो वो बोलती है, नही मे नही हटुंगी, नही बिल्कुल भी नही वो मुझे खा जायेंगे। फिर आश्वत उसको एक नज़र घूरता है जो उससे चिपकी ही थी और अपनी आँखे इरिटेस्न बन्द करता है फिर उसको अपनी बाहो मे उठा कर रूम से बाहर लेकर आता है और अपने रूम की तरफ बड़ जाता है रिधिमा ने अभी भी अपनी आँखे नही खोली थी। आश्वत रूम मे आते ही उसको बेड पर फेक देता है जिसे उसकी आँख एकदम खुलती है वो देखती है की अब वो उस रूम मे नही है बक्लि आश्वत के रूम मे है।
आश्वत उसको घूरता है और बोलता है जाकर खाना लगाओ और क्लाजेट रूम मे चला जाता है रिधिमा उठती है और रूम से बाहर निकल किचन मे जाती है और डाइनिंग टेबल पर खाना लगा देती है तभी आश्वत नीचे आता है और वहा बैठ कर खाना खाने लगाता है रिधिमा को भी भूख लगी थी वो भी एक प्लेट मे खाना लगा कर टेबल पर बैठने ही वाली होती है की तभी उसको आवाज आती है तुम्हारा औकात नही है मेरे साथ बैठ कर खाना खाने की।
वो फिर कुछ नही कहती बस खड़ी रहती है आश्वत अपना खाना खत्म करके उठता है और अपने स्टडी रूम मे चल जाता है उसके जाने के बाद वो भी अपना खाना लेकर खाने लगती है उसको उसकी बात का बुरा तो बहुत लगा था पर उसको भूख बहुत तेज लगी थी इसलिए वो खाने लगती है खाते खाते उसकी आँख से एक आसु गिर जाता है। वो सोचती है की इस शादी से पहले वो कितनी खुश रहती थी।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
please comment🥰
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि आश्वत ने रिधिमा से शादी के बाद उसे आई हेट यू कहा और उसे घर से निकाल दिया। इस अध्याय में, आदव कायरा को घर के काम करने के लिए मजबूर करता है और उसे किस करता है। कायरा को आदव पर गुस्सा आता है, फिर आदव उसे बाहर ले जाता है और कपड़े खरीदने के लिए एक मॉल में ले जाता है। कायरा को इनर वियर खरीदते हुए देखकर आदव असहज हो जाता है। आश्वत होटल में बैठकर मीटिंग करता है और रिधिमा के फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है। एक लड़के को होश आ जाता है। आश्वत रिधिमा के फोन को खोलता है और वैभव का संदेश देखता है, फिर रिधिमा के साथ उसकी चैट पढ़ता है। आश्वत रिधिमा से मिलता है और वह वैभव से बात करने की कोशिश करती है। आश्वत उससे गुस्सा हो जाता है और उसे धमकी देता है, फिर उसे कुत्तों के कमरे में ले जाता है। आश्वत उसे बचाता है, फिर उसे अपने कमरे में ले जाता है और उसे खाना बनाने के लिए कहता है। रिधिमा खाना खाती है जबकि आश्वत उसे साथ बैठने की इजाजत नहीं देता है।
अब नेक्स्ट
--------
आदव का रूम,
कायरा खाना खा कर बेड पर लेटी हुई थी आदव तभी से घर नही आया था जब से वो दूसरी गाड़ी मे बैठ कर गया था ।
कायरा उसके ना आने से थोड़ी खुश भी थी कियु की आदव जब भी उसके आस पास होता था बस गुस्सा ही करता था। वो फिर बेड पे लेट जाती है और कुछ ही देर मे उसको नींद आ जाती है।
करीब 11 बजे आदव की कर मेंशन के बाहर आकर रुकती है वो गाड़ी बाहर आता है और मेंशन के अंदर आता है और वो सीधा अपने रूम मे जाता है और फिर रूम का गेट लोक कर देता है उसकी नज़र बेड पर सो रही कायरा पर जाती है वो इसको एक नज़र देख सीधा वॉशरूम मे चला जाता है और शावर लेकर बेड के पास आता है उसने बस एक लोवर पेहना हुआ था।
वो बेड के पास आता है और ब्लैकेट जो कायरा औद कर आराम से सो रही थी उसको हटाता है और पूरा खुद ही ओढ कर लेट जाता है।
फर्म हाउस मे,
आश्वत 1 बजे रूम मे आता है और बेड के पास जाता है रिधिमा सो रही थी वो रिधिमा के पास आता है फिर उसका ब्लैंकेट हटा कर उसके ऊपर लेट जाता है।
रिधिमा को अपने ऊपर कुछ भरी फील होता है वो आँख खोलती है तो देखती है की आश्वत उसके उपर है वो कसमसने लगती है आश्वत थोड़ा उठता है और उसकी सारी का पल्लू उसके सीने से हटा देता है ये देख वो एकदम घबरा जाती है वो थोड़ा उठ के अपना पल्लू वापस ओढ़ने ही वाली होती है की तभी आश्वत् उसकी कमर के पीछे हाथ ले जाता है और उसके ब्लाऊज की डोरी खोल देता है तभी वो एकदम उसका हाथ पकड़ती है और उसको बोलने ही वाली होती है की तभी आश्वत् उसके उपर से थोड़ा और उठता है और उसका ब्लाऊज् उसके सीने से निकल फेक देता है वो चिल्लाने वाली होती है की ये आप, तभी आश्वत बोलता है मिस रिधिमा आश्वत तुम जितनी बार कोई हरकत करोगी मे तुम्हारा बॉडी से उतनी ही बार कपड़े उतारूंगा।
उसकी ये बात सुन वो हैरान हो जाती है पर वो इस बार कोई हरकत नही कर सकती थी वो चुप चाप लेट जाती है और फेस साइड करके आँखे एकदम बन्द कर लेती है उसको बहुत सरम आ रही थी कियु की वो इस वक़्त सिर्फ अपर इनर मे थी भले ही रूम की लाईट्स ऑफ थी फिर भी बाहर से आती चांद की रोशनी काफी थी अंधेरे मे एक दुसरे को देखने के लिए।
आश्वत उसको एक नज़र देखता है उसकी नेक पर सर रख कर आँखे बंद कर के लेट जाता है कुछ देर मे वो सो जाता है।
एक लड़की रात के वक़्त सड़क पर भागी जा रही थी वो खुद से ही बोलती है बस थोड़ी देर और फिर मे यहाँ से बहुत ही दूर चली जाऊंगी और कभी वापस नही आऊँगी मुझे रुकना नही है वो बहुत थक गयी थी भागते भागते लेकिन वो फिर भी नही रुकती और भगती रहती है उसी वक़्त पीछे से गोली चलती है जो सीधा उस लड़की की पीठ पर लगती है और पेट से आर पार हो जाती है उसी वकत रिधिमा एकदम आँखे खोल बेड से उठती है और लम्बी लम्बी सास लेने लगती है उसके चेहरा पसीना से भीग गया था फिर वो आपने पेट पर हाथ रखती है देखने के लिए कही उसको गोली तो नही लगी वो देखती है की वहा कोई गोली नही लगी थी। वो एकदम राहत की सासा लेती है।
उफ़ चलो अचछा है की बस ये बुरा सपना था। मुझे तो लगा मे तो अब मर ही गयी हु तभी वो खुद को देखती है उसकी आधी सारी खुली हुई थी और उसके सीने से हटी हुई थी उसका ब्लाउज भी नीचे गिरा हुआ था वो बस इनर मे थी और उसके उपर बलेंकेट था जो उसके उठने की वजहा से थोड़ा उसके उपर से हट गया था तभी उसको आश्वत की रात वाली हरकत याद आती है फिर वो अपने आस पास देखती है तो कोई नही होता फिर वो वॉशरूम की तरफ देखती पर वो भी लॉक ही था वो एक नज़र घडी पर डालती है तो देखती है की रात के तीन बज रहे थे।
रिधिमा खुद से ही कहती है की रात के तीन बज रहे है बारह या एक बजे करीब ही तो वो रूम मे आये थे इस वक़्त कहा है उसको बहुत अजीब लगाता है वो बेड से उठती है और अपनी सारी ठीक करती है और रूम के बाहर निकल जाती है वो उसी फ्लोर के एरिये मे आगे बढ जाती है उसको वहा पर कोई भी नही मिलता है फिर वो नीचे जाती है और नीचे हॉल मे आके ईधर उधर देखती है उसको कोई नही दिखाता।
वो सोचती है की ये एकदम सही मौका है यहाँ से निकलने का इस वक़्त तो बाहर गार्ड भी सो रहे होंगे वो गेट के पास जाती है और उसको खोलने की कोसिस करती है पर वो नही खुलता उसमे लॉक लगा था कोड लॉक ये देख वो निराश हो जाती है और वापस अंदर आती है वो उपर जाने ही वाली होती की तभी उसको कुछ आवाज आती है जैसे कोई किसी से बात कर रहा हो वो किचन के पास बने एक एरिये मे जाती है जहाॅ कुछ रूम थे।
वो उधर जाती है जब आश्वत घर पर नही था तब वो यहाँ आई थी और यहाँ के रूम खुले थे बस एक रूम को छोड़ वो उसी रूम के बाहर खड़ी थी जिसका गेट हल्का सा खुला हुआ था उसको थोड़ा डर लग रहा था कियु की वो अकेली भी थी फिर भी वो उस रूम का डोर खोल अंदर जाती है।
सामने का नजारा देख उसकी आँखे बड़ी हो जाती है और उसके मुह से चीख निकलती है और वो एकदम ओन मुह पर दोनों हाथ रख लेती है सामने एक आदमी जमीन पर गिरा हुआ था और चारो तरफ बस खून ही खून था उस आदमी की आँखे खुली ही थी और उसके पलके नही छपाक रही थी तभी वो अपना सर दूसरी तरफ कर के देखती है तो सामने आश्वत् और अमन खड़े ही थे और दो बॉडी गार्ड भी थे जो सर झुकाए खड़े थे आश्वत् और अमन उसको ही देख रहे थे आश्वत के हाथ मे गन थी और उसके फैस पे हल्की खून की छीटे थी और उसके कपडो पर भी खून लगा हुआ था। वो एकदम वहा से निकलती है और भाग कर उपर रूम मे चली जाती है और डोर अंदर से डोर को लॉक कर लेती है वो सब देख तो उसकी हालत ही खराब हो गया थी।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
प्लीज कॉमेंट 🥰
पिछले अध्याय में, कायरा को आदव घर के काम करने के लिए मजबूर करता है। आश्वत रिधिमा के साथ बुरा व्यवहार करता है, उसे कुत्तों के कमरे में ले जाता है और फिर अपने कमरे में। रिधिमा एक बुरे सपने से जागती है और आश्वत से डर जाती है, फिर वह एक लाश देखती है और आश्वत को खून से सना हुआ पाती है।
अब नेक्स्ट
--------
नीचे रूम मे,
आश्वत गार्ड को देखता है और बोलता है यहाँ से ये सब साफ करो वो गार्ड जल्दी से वहा से एसे सब कुछ साफ करते है जैसे वहा कुछ हुआ ही नही हो। फिर अमन और वो सब वहा से बाहर चले जाते है।
आश्वत उस रूम से निकल कर बाहर आता है अपने रूम मे जाने लगाता है वो जब अपने रूम के बाहर आता है वो देखता है रूम का डोर अंदर से लॉक है। वो फिर अपने फिंगर प्रिंट से डोर को ओपन करता है और रूम मे आ जाता है रिधिमा तो उसको देख डर जाती है और सोचती है की मेंने तो डोर लोक किया था फिर कैसे ये अंदर आये तभी आश्वत रूम को अंदर से बन्द करके।
बिना रिधिमा को देखे वॉशरूम मे चला जाता है रिधिमा जल्दी से ब्लेटनकेट उठती है और ओड कर लेट जाती है उसके हाथ पेर काप रहे थे। उसको इन सब चीजों ये सच मे बहुत डर लगाता था। आश्वत् वशरूम मे जाकर ओन हैंड और अपना फेस वोश करता है।
कुछ देर बाद आश्वत आता है और बेड के पास आकर ब्लैंकेट हटा कर लेट जाता है और अपने एक हाथ से रिधिमा की कमर पकड़ उसको अपने करीब कर लेता है वो कोई हरकत नही करती ये देख आश्वत उसकी आँखों पर फूक मारता है रिधिमा अब अपनी पलके खोल उसको देखती है।
वो उसको देखते ही बोलता है क्या हुआ नींद नही आ रही है अगर ऐसा है तो थोड़ी एक्सरसाइज़ करे उसकी ये बात सुन तो वो उसको बिना पलके झपकाये देखने लगती है। वो उसको बोलता है की चुप चाप सो जोओ ओर आश्वत उसको एक नज़र देख कर सो जाता है और कुछ देर बाद रिधिमा भी सो जाती है।
दूसरी तरफ गार्ड ने उस बॉडी को ढिकाने लगा दिया था और अमन कार मे बैठ जाता है वो मन ही मन बोलता ये बोस भी ना पता नही कया कया करते है अगर इनकी दादी को और इनके भाई को पता चला की इन्होंने शादी कर ली है और इनकी बीवी यहाँ पर फार्म हाउस म हीे रहती है तो पता नही क्या ही रिएक्ट करेंगे फिर वो जादा ना सोचते हुए कार को होटल की तरफ बदन देता है।
अगली सुबह,
मुंबई मे,
आदव की आँख खुलती है तभी उसके सामने कायरा का चेहरा आता है वो एक नज़र देखता है उसका प्यारा सा चेहरा गुलाबी होट, उसके बाल जो उसके फेस पर आ रहे थे वो उसको एक नज़र देख वॉशरूम चला जाता है बालकनी से आती धूप कायर के फेस पर पडती है और वो कसमसाते हुए ही अपनी आँख खोलती है सुबह के 7 बज रहे थे।
कुछ देर बाद
कायरा किचन मे नास्ता बना रही थी आदव नीचे आता है और डाईनिंग टेबल पर बैठ जाता है तभी कायरा ब्रेकफास्ट लेकर किचन से आती है और टेबल पर रख देती है आज उसने सेन्विच, ओमलेट और कॉफी बनाई थी। आदव खाने लगाता है कायारा वहा से वापस किचन मे चली जाती है उसको भूख लगी थी वो आदव के नास्ता खतम होने का इंतज़ार नही करती और खाने लगती है।
आदव अपना नाश्ता खतम कर हॉल मे आ गया था और हॉल के सोफे पर बेठ कर न्यूज़ देख रहा था तभी उसका फोन रिंग करता है आदव फोन की स्क्रीन को देख कॉल पिक करता है दूसरी तरफ से कोई कुछ बोलता है तो आदव के फेस पर इविल स्माइल आ जाती है वो उस इंसान से बोलता है अंदर आने दो।
कायरा किचन से निकल कर हॉल से होते हुए उपर सिडियो की तरफ जाने ही वाली होती है की तभी उसके कानों मे एक आवाज पडती है,"कायरा बेटी" कायरा ये आवाज सुन अपनी जगह रुक जाती है और पलट कर देखती है तो सामने उसके पापा खड़े थे।
असल मे आदव के पास बाहर खड़े एक गार्ड का कॉल आया था उसने बोला था सर बाहर एक आदमी अंदर जाने के लिए बार बार बोल रहा है और बार बार कह रहा है की मेरी बेटी अंदर है मुझ उससे मिलना है आदव समझ जाता है की बाहर कोन खड़ा था इसलिए उसके फेस पर इविल स्माईल आई थी।
कायरा जैसे ही अपने पापा को देखती है तभी उसकी आँखों मे आसु आ जाते है वो भाग कर उनके पास जाती है और गले लग जाती है उसके पापा उसको सर पर हाथ रख कर पूछते है केसी है मेरी बच्ची वो उनसे अलग होती है तभी उसके पापा देखते है की उसकी मांग मे सिंदूर है वो उसको देख बोलते है बेटी क्या तुमने शादी कर ली ये बात सुन वो कुछ नही बोलती उसका सर नीचे झुक जाता है उसको समझ नही आ रहा था की वो आखिर क्या बोले उसको तो कुछ पता भी नही था की आदव जो बोलता है वो सच है भी या नही तभी आदव उनके पास आता है और कायरा का हाथ पकड़ कर उसको पीछे खिचता है।
राघव जिंदल उसको देख बोलते है ये तुम क्या कर रहे हो छोड़ो मेरी बेटी का हाथ तभी आदव बोलता है ससुर जी थोड़ी मुलाकात हमसे भी कर लिजिये ये सुन राघव अपनी बेटी की तरफ देखते है जिसका सीधा मतलब ये था की वो उसके मुह से सुनना चाहते थे की क्या उनके सामने जो खड़ा है वो उनका दामाद है कायरा उनको देखती है पर कुछ बोलती नही। तो वो समझ जाते है की उनके सामने जो लडका खडा है वो सही बोल रहा है वो आदव को देख बोलते है कोन हो तुम और तुमने मेरी बेटी से शादी कियु की।
आदव उनको देख गुस्से से बोलता है तुम्हरे किये की सज़ा तुम्हारी बेटी को देने के लिए मिस्टर राघव जिंदल। ये बात सुन राघव जिंदल उसको बड़ी ही कंफ्यूशन से देख बोकते है सजा कैसा सजा, कोंन सी सजा की बात कर रहे हो तभी आदव बोलता है मेरे मां बाप की मोत की सजा मिस्टर राघव जिंदल।
ये सब सुन तो राघव जिंदल के होस ही उड़ जाते है और उनके दिमाग मे पहले की कुछ बाते चलने लगता है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि कायरा को घर के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। आश्वत रिधिमा के साथ बुरा व्यवहार करता है, और रिधिमा एक बुरे सपने से जागती है और आश्वत से डर जाती है, फिर वह एक लाश देखती है और आश्वत को खून से सना हुआ पाती है।
आश्वत गार्ड को लाश साफ करने के लिए कहता है और अमन के साथ वहां से चला जाता है। आश्वत कमरे में वापस आता है, जहां रिधिमा डर से ब्लैंकेट ओढ़कर लेटी है। वह वॉशरूम जाता है और फिर रिधिमा को अपने करीब खींचकर सुलाता है। अगली सुबह, आदव कायरा को देखता है और वह नाश्ता बनाती है। आदव को एक कॉल आता है और उसके चेहरे पर बुरी मुस्कान आ जाती है। कायरा के पिता राघव जिंदल आते हैं, और कायरा रोती है और उनसे मिलती है। आदव कायरा का हाथ पकड़ता है, और राघव आदव से सवाल करता है। आदव कहता है कि वह राघव को अपने माता-पिता की मौत की सजा देगा, जिससे राघव सदमे में आ जाता है।
अब नेक्स्ट,
फ्लशबेक,
कुछ साल पहले की बात है।
राघव जिंदल एक पार्टी से अपनी गाड़ी मे घर आ रहै थे उनके बराबर वाली सीट पर उनकी पत्नी बैठी हुई थी रात के करीब 12 बज रहै थे उन दोनों की किसी बात पर बहस हो रही थी राघव ड्रईव करते ही अपनी पत्नी से कहते है तुम ऐसे कैसे बोल सकती हो, उनकी पत्नी कहती है कियु नही बोल सकती भला मने आखिर गलत ही क्या कहा था, अच्छा हुआ जो में मुह पर ही बोल दिया वरना लोग फायदा उठाते है राघव गुस्से से अपनी पत्नी की तरफ देखते है तभी सामने एक कार आती है और राघव जैसे ही अपनी नज़र सामने करते है और र्स्टेयरिंग घूमते है लेकिन तब भी गाडी एक दूसरे से टकरा जाती है उस गाड़ी का बलेनस बिगडता है और वो रोड की साईड से नीचे जाती ढलान से गाड़ी नीचे फिसल जाती है और नीचे बड़े से तालाब मे गिर जाती है दूसरी तरफ राघव जिंदल धीरे धीरे अपनी आँख खोलते है और उठते है उनका सर स्टयरिंग से टकरा गया था वो अपने बगल मे बैठी अपनी पत्नी को देखते है उनके सर से खून निकल रहा था वो जल्दी ही वहा से गाड़ी भागा कर हॉस्पिटल जाते है वहा पहुँच कर वो डॉक्टर से पट्टी करवाते है और दवाई लेकर निकल जाते है घर के लिए ।
घर पहुच कर वो जब बेड पर लेटते है तो राघव जी के मन मे उस दूसरी गाड़ी का ख्याल आता है की वो लोग तो सही हि होंगे ना एसे ही सोचते सोचते वो सो जाते है ।
अगली सुबह,
राघव से न्युज देख रहे थे तभी अचांक ही टीवी पर एक जगह के एकसिडेंट मे मर चुके लोगो की न्युज चल रही थी राघव जिदंल हैरान हो जाते है कियु क टिवी मे जो न्यूज चल रही थी वो उसी जगहा की थी जिस जगह उनकी गाड़ी टकराई थी उस न्युज मे चल रहा था की गाडी को तालाब से बहार निकाला गया है और उस गाडी बैठे पति पत्नी की मोत हो चुकी है ये सब सुन वो बहुत परेसान हो जाते है कियु की भले ही वो गाड़ी अचांक से तकराई हो राघव जिंदल को हल्का सा ध्यान था की कोई येल्लो कलर की गाड़ी सामने अचानक आई थी।
फ्लेशबेक एंड।
राघव जिंदल को वो सब पुरानी बात याद आती है वो आदव से बोलते है मेंने किसी को नही मरा और छोड़ दो मेरी बेटी को ये सब सुन आदव अपने एक हाथ से उनका गला पकड़ कर उन को हवा मे उठा देता है और बोलता है मुझे बेवकूफ समझा है क्या, तभी एकदम कायारा उनके पास आती है और अपने पापा को छुडवाने की कोसिस करते हुए बोलती है आप ये सब क्या कर रहे है। छोड़िये मेरे पापा को, वो रो रही थी उसके आसु बहे जा रहे थे पर आदव को तो जैसे अपने गुस्से मे कुछ सुनाई ही नही दे रहा था।
कायरा के पापा की हालत अब खराब होने लगी थी उनकी आँखों के सामने अंधेरा सा छाने लगा था तभी आदव एकदम उनको धक्का देते हुए छोड़ता है और वो पीछे रखी कांच की टेबल से टकरा जाते है और उनके सर पर चोट लग जाती है और खुन बहने लगाता है ये सब देख कायरा जल्दी से अपने पापा के पास भागने को होती है कीे तभी आदव उसका हाथ पकड़ लेता है।
कायरा पीछे मुड़ कर आदव को देखती और अपनी आँसू भरी आँखों से उसको देखते हुए बोलती है।"छोड़िये मुझे", पापा उठिए, वो अपने पापा की तरफ देख कर बोलती है।
आदव एक नज़र पास मे खड़े एक बॉडी गार्ड को देखता है वो बॉडी गार्ड आदव की नजरो को देख समझ जाता है की उसको क्या करना है वो राघव के पास आता है और उनको घसीटते हुए बाहर लेकर जाने लगाता है ये सब देख कायरा चिल्लाती है और बोलती है। नही छोड़ो उनको कहा लेकर जा रहे हो मेरे पापा को, तभी पीछे से आदव की आवाज आती है बीवी तुम्हारा बाप, लेकिन वो आगे बोल पाता उससे पहले ही एक चपाट की जोर दार आवाज आती है आदव का सर एक तरफ झुक गया था वो बोलते बोलते रुक गया था उसके मुह के शब्द उसके मुह मे ही रेह गए थे कायारा ने जोर दार थपपड आदव को मार था।
आदव की आँखों मे बेतहसा गुस्सा भर गया था उसकी आँखे लाल हो गयी थी उसके हाथो की मुठ्ठी कस गयी थी गुस्से से उसके हाथो की नशे उभर गयी थी।
कायरा का थपपड इतनी जोर का था की उसके हाथो की उंगलियों के निशान उसके गाल पर छाप गए थे।
आदव अपना सर उठा कर कायरा को देखता है जब कायरा की नज़र आदव पर जाती है तो वो डर जाती है आदव इस वक़्त ऐसा लग रहा था जैसे उसको जान से मार डालेगा आज। उसकी लाल आँखों देख कायरा हाथ पेर कापाने लगे।
आदव आपने हाथ से उसको बालों को पीछे से मुठ्ठी मे पकड़ता है और दांत पिसते हुए बोलता है बहुत बड़ी गलती कर दी बीवी तुमने।
वो उसको पकड़ कर खिचते हुए सीढ़ियों से उपर लेकर जाता है कायरा को बहुत दर्द हो रहा था आदव ने बहुत ही कस कर उसके बालो को पकड़ा हुआ था वो दर्द मे बोलती है छोड़िये मुझे दर्द हो रहा है आदव उसको रूम के अंदर लेकर जाते हुए बोलता है अभी तो सुरुवात है बीवी। आदव रूम मे आकर डोर लॉक करता और कायरा के बालों को छोड़ते हुए उसको अपने सामने धकेलता है अब कायरा उसके सामाने थी कायरा का हाथ अपने सर पर था जहाॅ से आदव ने उसके बालों को पकडा था।
आदव उसके पास आता है और उसकी सारी पकड़ कर खीच देता है कायरा का जब ध्यान जाता है की आदव ने क्या किया तो वो एकदम से वापस अपनी सारी पकड़ने को होती है और आदव उसका हाथ पकड़ कर पूरी सारी खोल देता है और धक्का देखर जमीन पर गिरा देता है। कायरा की दर्द से आँखे बन्द हो जाती है। और उसके मुह से एक दर्द भरी आह निकलती है।
वो अपनी आँखे खोल और सर उपर उठा कर अपने सामने देखती है तो डर जाती है आदव उसी की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा था और अपनी पेंट की बेल्ट खोल रहा था ये देख उसकी आँखे बड़ी हो जाती है और वो धीरे धीरे पीछे खिसकने लगती है उसको बहुत डर लग रहा था तभी कायरा की एक जोर दार चीख निकलती है वो रोते ही बोलती है नही प्लीज छोड़ दीजिये आह! तभी एक और बार उसकी आवाज आती है उसकी बॉडी पर निशान बन गए थे ऐसे ही आदव उसको और मारता है कुछ मिनिट बाद तो उसकी आवाज भी नही निकल रही थी उसके अंदर अब हिम्मत नही बची थी चिल्लाने की, वो ऐसे ही लेटी रहती है।
आदव उसको देख अपनी बेल्ट फेक कर रूम से बाहर चला जाता है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕
पिछले अध्याय में, आदव राघव को धमकाता है, और कायरा अपने पिता को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन आदव उसे रोकती है।
अब नेक्स्ट
ऑफिस मे,
आदव अपनी चेयर पर बैठा हुआ था उसकी आँखों के सामने कायरा का रोना याद आ रहा था।
तभी उसको बाहर से गेट नॉक होने की आवाज आती है वो बोलता है, "कम इन" तभी नितिन अंदर आता है वो सामने टेबल पर फाईलस रखता है और बोलता है।
सर ये उन इंलिगल डाइमंड की फाईल्स है जो कुछ दिनों मे सप्लाई होंगे और हा सर वो मेने आपको एक पेन ड्रिव दी थी जिसमे मिस्टर देवरत के बिजनेस की कुछ ऐसी इंफोर्मेशन थी जिससे उनका बिजनेस बन्द हो सकता है।
असल मे बात ये थी की मिस्टर देवरत एक जाना माना बिजनेस मेंन है और आदव का दुसमन भी है उसने आदव के खिलाफ और उसके बिजनेस के बारे मे झूठी झूठी अफवाह फेलाई थी औरल हमेशा उससे हर काम मे दुस्मानी मोल लेता है उसको आदव से जलन होती थी इसलिए आदव ने उसकी बर्बादी पास लाने के इंतज़ाम किये थे।
आदव आँख बन्द कुछ याद करने की कोसिस करता है और उसको याद आता है की जब कुछ दिन पहले नितिन ने उसको वो पेन ड्रिव दी थी उसी समय उसके पास किसी का कॉल आया था। आदव ने जब कॉल उठाया तो समाने से उस इंसान से आदव से कहा की सर मे आश्वत सर के फर्म हाउस का सेरवेंट बोल रहा है आश्वत सर नशे मे है और गिरने की वजह से उनको चोट लग गयी है पर वो किसी को खुद को हाथ तक नही लगाने दे रहे है। तो आदव ने जल्दी मे उसको आपने कोट की पॉकेट मे रखा था।
फिर आदव अपनी चेयर से उठता है और नितीन से उसका प्राईवेट जेट रेडी करने को कहता है करीब 20 मिनिट बाद वो आपने प्राईवेट जेट मे बैठा हुआ था और कुछ ही देर म वोे आश्वत के फार्म हाउस मे पहुँच जाता है और अंदर जाकर देखता है की आश्वत नशे मे है और सोफे पर बैठा हुआ है और सब सर्वेंट उसके आस पास सर झुका के खड़े है आदव आश्वत के पास जाकर उसका हाथ पकड़ कर खड़ा करता है तभी आश्वत गुस्से से सामने देख बोलने ही वाला होता और चुप हो जाता है भाई आप यहा आदव पास खड़े डॉक्टर को इशारा करता है जिसे वो डॉक्टर आश्वत के पास आता है आश्वत कुछ कहने को होता है तभी आदव की आवाज आती कुछ बोलने की जरूरत नही है समझे। आश्वत अपने भाई को एक नज़र देख चुप हो जाता है।
आदव उसको कुछ ना बोल कर एक रूम मे जाते हुए सर्वेंट को एक कॉफी रूम मे पहुँचने को कहता है आदव जब रूम मे आता है और क्लाजेट रूम मे जाकर अपना कोट उतार कर रखता है और एक बाथरोब लेकर वॉशरूम चला जात है। आदव बहुत मुश्किल से कभी ही यहाँ आता था लेकिन फिर भी एक रूम था जिसमे आदव आकर रुकता था जब से आश्वत ने ये फर्म हाउस लिया था तब से आदव बस यहाँ अब तक तीसरी बार आया था।
अब आदव ने अपनी आँखे खोली आदव ये सब याद करते ही मन मे सोचता है। तो यानी की वो पेन ड्रईव आश्वत के फर्म हाउस के उस रूम मे है। आदव आश्वत को कॉल लगता है तो उसका फोन स्वीच ऑफ था।
आदव नितिन से कहता है की जेट तेयार करो मुझे आश्वत के फार्म हाउस जाना है नितिन येस सर बोल कर वहा से चला जाता है।
आदव का रूम,,
कायरा की आँख खुलती है। वो धीरे धीरे उठने की कोसिस करती है उसकी पुरी बॉडी मे बहुत दर्द हो रहा था उठने के बाद वो वॉशरूम मे जाती है और डोर का लॉक लगा लेती है फिर वो मीरर के सामने खड़ी हो कर खुद को देखती है उसके गोरे शरीर पर रेड निशान हो गए थे जो थोड़े परपल भी होने लगे थे उसको खुद की हालत पर रोना आ रहा था वो अपने मन मन मे कहती है आप बहुत बुरे है बहुत बुरे, फिर वो बाथटब मे बैठ जाती है हल्के गर्म पानी से उसको बहुत ही आराम मिल रहा था उसकी आँखों मे अभी भी आशु थे वो अपने पापा के बारे मे सोच रही थी।
फर्म हाउस मे,
आदव आश्वत के फॉर्म हाउस पहुँचता है वो गार्डन एरिये से होते ही फर्म हाउस के डोर पर पहुँचता है वहा उसको कीसी ने नही रोका कियु की सब जानते थे की ये आदव रघुवंशी है आश्वत रघुवंशी के बड़े भाई भला इनको कोई कैसे रोक सकता है वो अंदर हॉल मे आता है वह उसे कोई नही दिखता फिर वो वहा से सीधा उसी रूम मे जाता है जिस रूम मे वो हमेशा यहाँ आने पर जाता था और पिछली बार भी जिस रूम मे उसने अपाना कोट उतरा था और शावर लिया था वो उस रूम का डोर ओपन कर के रूम के अंदर चला जाता है और सीधा क्लाजेट मे जाकर अपना वो कोट देखता तो उसको वो कोट वही पर रखा हुआ मिल जाता है वो उसकी पॉकेट से वो पेन ड्राइव निकालता है और रूम से बाहर निकल जाता है तभी उसको एक मेसेज आता है ये मेसेज नितिन का था वो फोन चेक करते हुए चल ही रहा था की तभी वो एकदम सेे टकरा जाता है और अपनी आँखे उठा कर देखता है रिधिमा भी सामने देखती है।
आदव अपने सामने खड़ी एक अंजान लड़की को देख कर उससे एकदम सवाल करता है कोन हो तुम? रिधिमा उससे पूछती है आप कोंन है आप बताईए और आप यहाँ अंदर कैसे आये।
आदव उसकी बात सुन अपनी गन निकल कर सीधा उसके सर पर पॉइंट करता है रीधिम तो ये देख सब कर अपनी जगह जम गयी वो थोड़ा डर भी गयी थी तभी पीछे से एक आवाज आती है भाई आप! आदव और रिधिमा दोनों उस आवाज की तरफ देखते है तो वहा आश्वत खड़ा हुआ था जो उन दोनों को ही देख रहा था वो उन दोनों के पास आता है आदव आपनी गन वापस अपनी पॉकेट मे रखता है आश्वत रिधिमा को एक नज़र घूर कर देखता है तो वो वहा से वापस रूम मे चली जाती है वो आश्वत के रूम की तरफ जाती है तो आदव समझ जाता है की ये लड़की आश्वत की वाईफ है कियु की आदव ने देखा था। जब आदव ने सर पर गन पॉइंट करी थी तो उसकी मांग मे सिंदूर देख लिया था।
आश्वत अपने भाई को देखता है और बोलता है भाई आप यहाँ क्या हुआ कोई काम था क्या आपको? आदव बस उसको हम्म मे जवाव देता और पूछता है की घर कब आ रहे हो दादी भी आने ही वाली है तभी वो बोलता है बस भाई 2-3 दिन बाद मे आऊंगा कुछ दिन के लिए और दादी से भी मिलना है आदव ठीक है कह कर फार्म हाउस से बाहर चला जाता है।
साम का वक़्त,
आश्वत अपने स्टडी रूम मे बैठ कर लैपटॉप पर काम कर रहा था तभी स्टडी रूम के गेट पर नॉक होता है आश्वत बोलता है "कम इन " रिधिमा को अंदर जाने मे बहुत डर लग रहा था फिर भी वो हिम्मत कर के धीरे से गेट खोलती है और अंदर जाती है आश्वत की नज़र अभी भी लैपटॉप पर थी जब उसको कोई आवाज नही आती तो वो अपना सर उठा कर सामने देखता है सामने रिधिमा अपना सर झुकाए खड़ी थी और अपनी उंगलियों को बार बार एक दूसरे मे उलझा रही थी जैसे कुछ बोलने की कोसीस कर रही हो आश्वत उसको घूर कर देखता है पर वो कुछ बोल ही नही रही फिर वो इरिटैसन से पूछता है कुछ बोलना है तुमको या बस खड़े रहने आई हो।
रिधिमा अपना सर उठा कर आश्वत की तरफ देखती है और बोलती है वो वो मुझे मार्केट से कुछ समान लाना है आश्वत उसको देख बोलता है मिस रिधिमा तुम्हारी सभी जरूरत का समान पहले से ही रूम मे है और वैसे भी मे तुमको यहा मे तुम्हारी फरमाईसेे पूरी करने के लिए नही लाया हु, "समझी तुम" अब जओ यहा से मेरे पास बहुत काम है । ,
रिधिमा बोलती है पर मुझे, तभी आश्वत गुस्से से बोलता है तुम्हे सुनाई नही दिया जाओ। मेरे पास तुम्हारे उपर वेस्ट करने के लिए टाइम नही है।
रिधिमा वहा से बाहर चली जाती है और रूम मे आकर परेशानी से ईधर उधर घूमने लगते है फिर वो बेड पर जाकर ब्लैंकेट औद कर बैठ जाती है करीब 1 घंटे बाद आश्वत स्टडी रूम से अपने रूम मे आता है।
“Aapke shabd mere liye motivation hain, apna pyaar comment karke zaroor dikhayein.” 💕